रेलवे में 10th पास के लिए 5696 पदों पर भर्ती, जाने सिलेबस, सिलेक्शन प्रोसेस।

रेलवे में 10th पास के लिए 5696 पदों पर भर्ती: दोस्तों रेलवे में नौकरी करने की ज्यादातर कैंडिडेट में चाह होती है, तो अब आपकी ये इच्छा पूरी हो सकती है जी हां रेलवे में 5696 पदों पर जबरदस्त भर्ती निकली है, जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

Join Telegram Group

ये भर्ती काफी बड़ी है इसलिए मौका मत चूकियेगा, 10वी पास कैंडिडेट इसके लिए अप्लाई कर सकते है इसके लिए रेलवे ने अपनी वेबसाइट indianrailways.gov.in के जरिये जानकारी दी है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है कि आखिर किस तरह से इसके लिए पूरी प्रकिर्या रहने वाली है।

रेलवे में 10th पास के लिए 5696 पदों पर भर्ती (Railway Bharti)

दोस्तों रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पदों के लिए ये भर्ती निकली है इसमें 5696 पदों के लिए भर्ती निकली है जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और 20 जनवरी से इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू हो जायेगे, जिसके लिए आखिरी तारीख 19 फरवरी 2024 रहने वाली है।

विभागरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
पद का नामअस्सिस्टें लोको पायलट
पदों की संख्या5696 पद
एप्लीकेशन फॉर्म की शुरुवाती तारीख20 जनवरी 2024
एप्लीकेशन फॉर्म की आखिरी तारीख19 फरवरी 2024

कॉलेज में निकली नौकरी, 10वी 12वी पास कर सकते है अप्लाई

पदों की संख्या

RRBTotal Post
अहमदाबाद238
अजमेर228
बैंगलोर473
भोपाल WCR219
भोपाल WR65
भुबनेश्वर280
बिलासपुर CR124
बिलासपुर SECR1192
चंडीगढ़66
चन्नई148
गोरखपुर43
गुवाहाटी62
जम्मू, श्रीनगर39
कोलकाता ER254
कोलकाता SER91
मालदा ER161
मालदा SER56
मुंबई SCR110
मुंबई WR411
मुंबई CR38
मुज़फ्फरनगर38
पटना241
प्रयागराज45
रांची153
सिकंदराबाद ECOR199
सिकंदराबाद  SCR559
सिलिगरी67
थिरुवनाथपुरम70
टोटल5696

एप्लीकेशन फीस

जनरल और ओबीसी जाति वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रूपये जबकि एससी और एसटी जाति वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रूपये रखी गयी है।

योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार का 10वी पास होना चाहिए और साथ ही कैंडिडेट का फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट/मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो/टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक (मोटर वाहन), वायरमैन, क्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल वाइन्डर, मैकेनिकल (डीजल), हीट शामिल हैं. इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, और रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग इन ट्रेड से आईटीआई किया हुआ होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल के बीच में होनी चाहिए, इसमें OBC, SC, ST वालो को 5 साल की छूट भी दी जाती है।

सिलेक्शन प्रोसेस

इसकी भर्ती प्रकिर्या में सबसे पहले सीबीटी टेस्ट 1 होगा उसके बाद सीबीटी टेस्ट 2 किया जायेगा, जिसके बाद कंप्यूटर बेस टेस्ट होगा जो इन सभी टेस्ट को क्लियर कर लेगा उसका फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिया जायेगा और फिर आखिर में मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा।

  1. CBT 1
  2. CBT 2
  3. Computer Base Aptitude Test
  4. Document Verification
  5. Medical Test

परीक्षा का सिलेबस

CBT -1 में 

इसमें 75 नंबर के 75 प्रश्न पूछे जायेगे जिसमे 60 मिनट का समय दिया जायेगा और 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगी।

मैथमैटिक्स, मेन्टल एबिलिटी, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस इन विषयो से प्रश्न पूछे जायेगे।

CBT -2 में 

इसमें पार्ट 1 और पार्ट 2 दो पार्ट में दिए गए होंगे जिसमे 175 प्रश्न पूछे जायेगे, जिसमे 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जायेगा और 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगी।

मैथमैटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, बेसिक साइंस और इंजीनियरिंग, बाकी आपकी ट्रेड से प्रश्न पूछे जायेगे।

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment