चौधरी को काबू कैसे करे, अगर ये सवाल आपके मन में आया है तो इसका सीधा सा एक जवाब है की चौधरी को काबू में करना आपके बस की बात नहीं है।
एक बार चौधरी जिस चीज़ पर डट गए तो फिर पीछे हटने का नाम नहीं लेते है तो इससे अच्छा यही होगा की तुम ये उल्टी सीधी चीज़े गूगल पर ढूंढ़ना बंद करदो।
लेकिन हा बेटा एक तरीका है चौधरी को काबू करने का वो है प्यार से, अगर बात प्यार की हो या दोस्ती की तो इसके लिए सब कुछ कर सकते है लेकिन फिर भी सर नहीं झुका सकते।
चौधरियो की बात निराली है, सबसे अलग है। अगर चाहोगे इन्हे काबू करना, तो बेटा ये तो तेरी लिमिट से बाहर है।
तो इस बात का निष्कर्ष यही है की ऐसी चीज़े गूगल पर सर्च करना बंद करो, प्यार से रहो, खुश रहो। ये बिना बात के कभी किसी पर हाथ नहीं उठाते, सभी से प्यार में रहते है और हमेशा खुश रहते है तो आप भी खुश रहे और चौधरी को काबू में करने के बारे में भी ना सोचे। ये ही अच्छा होगा।
चौधरी से जुडी कुछ जरुरी बाते
- ये दिल के सच्चे होते है।
- ये कभी किसी से बिना बात झगड़ा मोल नहीं लेते।
- ये हमेशा प्यार से रहते है।
- अपने से बड़ो की इज्ज़त करते है।
- सभी को राम राम बोलकर चलते है।
- माँ बहनो की इज्ज़त करते है।
- किसी बात पर अड़ जाये तो पीछे नहीं हटते।
पशुपालन विभाग में नौकरी कैसे पाए 2021 में
1. चौधरियो की बोली और बन्दुक की गोली।
हमेशा पावरफुल होती है। ।
2. चौधरियो की मुछ और शेर की पूंछ।
जब हिलती है तो कयामत आती है।।
3. जहां Matter बड़े होते है।
वहां चौधरी साहब खड़े होते है। ।
4. जलते है तो जलने दो।
बुझना मेरा काम नहीं। ।
जलाकर रख ना कर दू।
तो चौधरी मेरा नाम नहीं। ।
5. बेबी चौधरी डेट पर नहीं।
तारीखों पर जाते है। ।