स्टाफ नर्स को किस तरह के काम करने पड़ते है ? Staff nurse work

Staff Nurse Work | Staff Nurse ka kya kaam hota hai

स्टाफ नर्स डॉक्टर की ही तरह स्वास्थ्य विभाग की टीम की एक सदस्य होती है, जो स्वास्थ्य विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

स्टाफ नर्स डॉक्टर की कार्यो में सहायता करना, सीधे रोगी की देखभाल करना, चिकित्सा प्रक्रियाओं में सहायता करना और रोगी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होती हैं।

कल्याण को बढ़ावा देना, बीमारी को रोक थाम और मरीजों को देखभाल प्रदान करना, इनका प्राथमिक कर्तव्य होता है।

स्टाफ़ नर्स के कार्य

एक तरह से कहा जाये तो स्टाफ नर्स स्वास्थ्य विभाग का मुख्य अंग है, इन्हे हॉस्पिटल में भी अलग अलग तरह के कई तरह के कार्य करने पड़ते है, आइये एक एक करके जानते है।

रोगियों की देखभाल करना

एक स्टाफ नर्स का मुख्य कार्य होता है हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों की देखभाल करना। मरीजों की हर रोज़ स्तिथि चेक करना, उनके स्वास्थ्य में क्या सुधर हो रहा है इसका रिकॉर्ड बनाना, मरीजों को दवाइया देना, उनके अलग अलग तरह के चेकउप करवाना, उनकी स्वच्छता का ध्यान रखना।

इस तरह के मरीजों की देखभाल से संबंधित जितने भी कार्य होते है, वे सभी स्टाफ नर्स को ही देखने होते है।

स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता करना

मरीजों की देखभाल के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता से संबंधित कार्य भी स्टाफ नर्स जी देखने होते है।

स्टाफ नर्स चिकित्सकों, डॉक्टर्स और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों के साथ मिलकर काम करना, जब भी डॉक्टर राउंड पर मरीजों को देखने जाते है, उनके साथ जाना, मरीजों को उठाना, उनके चेकउप करवाना इस तरह के कार्य भी स्टाफ नर्स को देखने होते है।

मरीजों की रिपोर्ट बनाना

इन सभी कामो के अलावा, स्टाफ नर्स काउंटर पर भी काम करती है। मरीजों का रिपोर्ट कार्ड बनाना, आकलन, उपचार और स्वास्थ्य सुधार पर विस्तृत रिकॉर्ड बनाने का काम भी स्टाफ नर्स करती है।

स्टाफ़ नर्स बनने के लिए क्वालिटी

स्टाफ नर्स बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण गुण होने बेहद जरूरी है, जैसे –

  • कम्युनिकेशन स्किल
  • सहानुभूति
  • गंभीर सोच
  • समय प्रबंधन
  • अनुकूलनशीलता
  • टीम वर्क
  • शारारिक सहनशीलता
  • समस्या समाधान
  • नेतृत्व कौशल
  • निरंतरता सीखना

निष्कर्ष (Staff Nurse ka kya kaam hota hai)

एक तरह से कहा जाये तो स्टाफ नर्स, स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ है, मरीजों की देखभाल करने के साथ साथ अथक रूप से काम करती है।

1 thought on “स्टाफ नर्स को किस तरह के काम करने पड़ते है ? Staff nurse work”

Leave a Comment