Air Hostess एक ऐसी नौकरी है जिसमे एक अच्छा खासा वेतन मिलता है और प्रोफेशनल नौकरी में से एक मानी जाती है। जिसे देखते हुए ही बहुत सी लड़किया एयर होस्टेस बनने का सपना देखती है।
मैं आपको बताऊ एयर होस्टेस बनना इतना भी मुश्किल नहीं होता, अगर आपको इसके लिए सही राह मिल जाये, आपको पता चल जाये की कौनसा कोर्स करने के बाद आप एयरहोस्टेस बन सकते है, तो ये आपके लिए काफी आसान हो जायेगा।
इसी को देखते हुए आज के इस आर्टिकल में हम आपको एयर होस्टेस के कोर्स के बारे में बतायेगे, कौनसा कोर्स करना होगा, कितनी फीस लगेगी आदि इस तरह के बहुत से सवालो के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगे।
Air Hostess बनने के लिए कौनसा कोर्स करना पड़ता है ?
Air hostess बनने के लिए सबसे पहले 12th पास करनी होगी जिसके बाद आप एयर होस्टेस के सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स या डिग्री कोर्स में से किसी भी तरह का कोर्स करके एयर होस्टेस बन सकते है।
इस सभी कोर्स की फीस और समय अवधि अलग अलग होती है। आइये एक एक करके इनके बारे में जानते है।
Air hostess certificate course
एयरहोस्टेस सर्टिफिकेट कोर्स में आप 12th के बाद डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है, ये कोर्स 8 महीने से 1 साल की समय अवधि के होते है, जिनकी फीस 50,000 – 1,00,000 रूपये के बीच में होती है।
- Aviation Hospitality & Travel Management
- International Airlines and Travel Management
- Aviation and Hospitality Service
- Aviation Management
- Airport Ground Management
- Air Hostess / Flight Purser
- Private Pilot Training
- Commercial Pilot Training
- Hospitality Travel and Customer Service
- Air Ticketing & Tourism
- Air RT/ Radio Flight Officer
Air hostess diploma course
एयरहोस्टेस डिप्लोमा कोर्स भी 12th के बाद एडमिशन ले सकते है ये भी 8 महीने से 1 साल तक की समय अवधि के होते है और इनकी फीस 50,000 – 1,50,000 के बीच होती है।
- Diploma in Airlines Management
- Aviation Hospitality and Travel Management
- Aviation and Hospitality Management
- Diploma in Airlines and Travel Management
- Diploma in Professional Cabin Crew Service
- Diploma in Airport Management & Customer Service
- Diploma in Ground handling and Cargo Management
- Diploma in Hospitality, Travel and Customer Service
- Diploma in Air Cargo practice & Documentation
Air hostess degree course
एयरहोस्टेस के डिग्री कोर्स में 12th के बाद एडमिशन लिया जा सकता है, ये 1 साल से 3 साल की समय अवधि के होते है, जिनकी फीस 1 लाख से 3 लाख रूपये के बीच होती है।
- BSC in Business management
- BBA in Aviation
- B.SC in Airlines, Tourism and Hospitality
- BBA with Airport Management and cabin crew training
- MBA (Aviation)
- Postgraduate Diploma in Aviation and Hospitality service
वन दरोगा कैसे बनते है, इसके लिए क्या प्रकिर्या रहती है ?
Air hostess बनने के लिए टॉप यूनिवर्सिटी
एयरहोस्टेस बनने के लिए कुछ बेहतरीन यूनिवर्सिटी के बारे में बता रहे है, लेकिन आपको जो कॉलेज भी पसंद हो, उस कॉलेज को जाँच परखकर उसमे ही एडमिशन लीजियेगा।
कॉलेज | स्थान | फीस |
Bombay Flying Club College of Aviation | मुंबई | 70,000 – 90,000 |
Jet Airways Training Academy | मुंबई, दिल्ली, कोलकत्ता | 85,000 |
Indigo Training Centre | गुरुग्राम | 80,000 – 1,00,000 |
Air Hostess Academy | बैंगलोर | 1,20,000 – 1,50,000 |
Centre of Civil Aviation Training | नई दिल्ली | 78,000 – 85,000 |
Indra Gandhi Institute of Aeronautics | नागपुर | 1,00,000 – 1,20,000 |
Universal Aviation Academy | चेन्नई | 82,000 – 1,30,000 |
SDM बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
एयरहोस्टेस का कोर्स कितने साल का होता है ? Air hostess course duration
एयरहोस्टेस का कोर्स 8 महीने का भी होता है, 1 साल का भी और 3 साल का भी होता है, अब आप पर निर्भर करता है की आप एयरहोस्टेस के कौनसे प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते है।
क्युकी एयरहोस्टेस के लिए सर्टिफिकेट कोर्स भी है, डिप्लोमा कोर्स और डिग्री कोर्स भी, जिसमे सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स 8 महीने से 1 साल के होते है, जबकि डिग्री कोर्स 1 साल से 3 साल के बीच के होते है।
आपको जो भी सूटेबल लगे आप उसमे एडमिशन ले सकते है, वैसे तीनो तरह के कोर्स ही काफी पॉपुलर है, और इन सभी की फीस भी अलग अलग होती है।
Air hostess कोर्स की फीस कितनी होती है ? Air hostess course fees
एयरहोस्टेस कोर्स की फीस अलग अलग प्रोग्राम के लिए अलग अलग होती है, अब अगर आप सर्टिफिकेट कोर्स करते हो तो उसके लिए फीस मात्र 50,000 – 1,00,000 रूपये के लगभग होती है, जबकि अगर आप डिप्लोमा कोर्स करेंगे तो उसकी फीस 50,000 – 1,50,000 के बीच होती है, यही अगर आप डिग्री कोर्स करेंगे तो उसकी फीस 1 लाख से 3 लाख रूपये के बीच पड़ती है।
इस हिसाब से एयरहोस्टेस के सभी कोर्स के लिए अलग अलग कॉलेज के हिसाब से फीस अलग अलग होती है।
Air hostess कोर्स के लिए क्या योग्यता चाहिए ? Air hostess course ke liye qualification
एयरहोस्टेस का कोर्स करने लिए किसी भी विषय से 12th पास होना चाहिए, और कैंडिडेट को इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना जरुरी है, साथ ही आयु सीमा 17 से 26 साल के बीच में होनी चाहिए।
जिसके बाद किसी भी कॉलेज से एयरहोस्टेस का कोई भी कोर्स करके एयर होस्टेस बना जा सकता है।
एयरहोस्टेस कोर्स के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ? Air hostess course age limit
एयरहोस्टेस कोर्स के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 साल और अधिकतम 26 साल होनी चाहिए, और कोर्स करने के बाद एयरहोस्टेस बनने के लिए आयु सीमा 18 से 26 साल के बीच होनी चाहिए।
क्युकी सभी एयरलाइन ज्यादातर खूबसूरत और जवान एयर होस्टेस को ही लेना पसंद करती है, इसी लिए इसकी आयु सीमा 18 से 26 साल एक बीच में ही होती है।
एयरहोस्टेस कोर्स के लिए पात्रता मापदंड ? Air hostess course eligibility criteria
Air hostess course के लिए कुछ eligibility criteria है जिन्हे पूरा करना जरुरी है।
- एयरहोस्टेस बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम में 10+2 शिक्षा पास करनी होगी।
- एयरहोस्टेस कोर्स के लिए अप्लाई करने की न्यूनतम आयु सीमा 17 साल और अधिकतम आयु सीमा 26 साल होनी चाहिए।
- उम्मीदवार की हाइट कम से कम 5 फ़ीट के होनी चाहिए।
- अंग्रेजी भाषा लिखनी और बोलनी दोनों आनी चाहिए।
- कोर्स के लिए अप्लाई करने के समय उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए।
- उम्मीदवार की आखे स्वस्थ होनी चाहिए, जिसमे दृष्टि 6/6 होनी चाहिए।
- उम्मीदवार शररिक रूप से स्वस्थ, फिट होना चाहिए और दिखने में आकर्षक होना चाहिए।
10th के बाद एयरहोस्टेस कोर्स कैसे करे ? Air hostess course after 10th
10th कक्षा के बाद आप डायरेक्ट एयरहोस्टेस का कोई भी कोर्स नहीं कर सकते है, इसके लिए आपको पहले 10+2 पास करनी होगी, उसके बाद ही आप एयरहोस्टेस के Certificate, Diploma या Degree किसी भी तरह के प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते है और उसके बाद एयरहोस्टेस बन सकते है।