10th पास की ड्राइवर के लिए भर्ती, वेतन 25 हजार रूपये। Delhi Driver Recruitment

10th पास की ड्राइवर के लिए भर्ती: दोस्तों डदिल्ली में ब्लू मार्ट जैसी कंपनी में लगभग 3000 से ज्यादा ड्राइवर के लिए भर्ती निकाली गयी है, जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है, लेकिन ये भर्ती प्राइवेट और एक कंपनी की तरफ से निकाली गयी है इस लिए अप्लाई करने से पहले सभी कुछ जाँच लीजियेगा।

इन पदो पर 25 हजार रूपये तक का वेतन दिया जायेगा और 30 नवंबर तक आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है, बाकी आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

10th पास की ड्राइवर के लिए भर्ती (Delhi Driver Recruitment)

कंपनीब्लूस्मार्ट मोबिलिटी
पद का नामड्राइवर पार्टनर
पदों की संख्या3000 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख30 सितम्बर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख30 नवंबर 2024
वेबसाइटblu-smart.com

एयरपोर्ट पर निकली भर्ती, 10th पास के लिए मौका।

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कोई किसी तरह की फीस नहीं लगने वाली है, और अगर कोई आपसे किसी तरह की कोई पैसे मांगता भी है तो आप किसी के झांसे में नहीं आएगा।

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का 10th पास किया हुआ होना चाहिए, हिंदी भाषा अच्छी तरह से बोलनी, लिखनी आनी चाहिए और साथ ही इंग्लिश भाषा पढ़नी आनी चाहिए और साथ ही उम्मीदवार के पास एक साल पुराना ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 22 साल और अधिकतम 40 साल के बीच में होनी चाहिए।

न्यूनतम आयु सीमा22 साल
अधिकतम आयु सीमा40 साल

मिलने वाली सुविधा

  1. प्रति माह 25 हजार तक वेतन कमाने का मौका।
  2. सप्ताह में 6 दिन काम रहेगा।
  3. अच्छा काम करने पर 1500 रूपये तक का बोनस।
  4. बीम लाभ।
  5. लचीला शिफ्ट समय।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवार का सिलेक्शन डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर होगा, जिसके लिए लोकेशन और अप्लाई करने का प्रोसेस हमने नीचे साझा किया हुआ है।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. ड्राइविंग लाइसेंस
  3. पैन कार्ड
  4. आधार कार्ड
  5. मोबाइल नंबर
  6. बैंक पासबुक
  7. पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट
  8. दो रंगीन फोटो
  9. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

इन पदों पर आप नीचे दिए नंबर पर फ़ोन करके अप्लाई कर सकते है या दिए गए एड्रेस पर जाकर पता कर सकते है और अप्लाई कर सकते है, लेकिन ध्यान रखियेगा अप्लाई करने से पहले कंपनी के बारे में पहले सभी कुछ समझ लीजियेगा और इसमें कोई किसी तरह के पैसे देने की जरूरत भी नहीं है।

हमारा काम है आपको जानकारी देना, इसलिए अपनी जिम्मेदारी पर अप्लाई कीजियेगा, इसके लिए वेबसाइट किसी तरह की जिम्मेदारी नहीं लेती है।

मोबाइल नंबर8448693006, 9311755797
कार्यालयब्लूस्मार्ट मोबिलिटी, फार्म नंबर 24, कापसहेड़ा एस्टेट, फन एंड फूड विलेज के पास, कापसहेड़ा, नई दिल्ली – 110037
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment