इस बैंक में निकली बम्पर भर्ती, वेतन 40,000 से अधिक करे अप्लाई।

रूपये रखी बैंक में निकली बम्पर भर्ती: दोस्तों अगर आप भी बैंक में नौकरी की तलाश में हो तो आपके लिए खुशखबरी है जी हां पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से भर्ती की जानकारी आ रही है, जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

Join Telegram Group

ये भर्ती पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से निकाली गयी है, जिसके लिए pnbindia.in वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है, आइये इसके बारे  में सभी कुछ जानते है विस्तार से।

बैंक में निकली बम्पर भर्ती (PNB Bank Bharti)

दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से स्पेसलिस्ट ऑफिसर के पदों पर बम्पर भर्ती निकाली गयी है, जिसके द्वारा नोटिफिकेशन के अनुसार ये भर्ती 7 फरवरी 2024 से शुरू होगी जिसके लिए आखिरी तारीख 7 फरवरी 2024 रहने वाली है और लगभग मार्च, अप्रैल के महीने में इसके लिए एग्जाम भी करवा लिया जायेगा।

विभागपंजाब नेशनल बैंक
पद का नामस्पेसलिस्ट ऑफिसर
पदों की संख्या1025
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तारीख7 फरवरी 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरी तारीख25 फरवरी 2024
परीक्षा की तारीखमार्च / अप्रैल 2024

12th पास वालो के लिए नाविक के पदों पर भर्ती

पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या 
अधिकारी-ऋण1000
प्रबंधक फोरेक्स15
प्रबंधक-साइबर सुरक्षा05
वररष्ठ प्रबंधक साइबर सुरक्षा05

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए एप्लीकेशन फीस 1180 रूपये रखी गयी है, जिसमे से SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 59 रूपये रखी गयी है।

योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार का सीए या सीएमए या सीएफए या एमबीए पास किया हुआ होना चाहिए और कम से कम 60 प्रतिशत नंबर आने चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आयु सीमा कम से कम 21 साल और अधिकतम 28 साल के बीच में होनी चाहिए जिसमे से OBC वालो को 3 साल की जबकि SC और ST वालो को 5 साल की छूट भी दी जाएगी।

वेतन

इन पदों पर वेतन 36,000 से 78,000 रूपये के लगभग मिलेगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवार का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा जिसमे बाद में इंटरव्यू कंडक्ट किया जायेगा।

लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा 120 मिनट की होगी जिसमे तार्किक शमता, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक अभिष्मता और व्यावसाधयक ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जायेगे।

विषय प्रश्नो की संख्या अधिकतम अंक 
तार्किक क्षमता2525
अंग्रेजी भाषा2525
मात्रात्मक अभीक्षमता5050
व्यवसायिक ज्ञान50100

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की डिग्री
  4. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. उम्मीदवारों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  7. आधार कार्ड

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे

Leave a Comment