12th पास वालो के लिए नाविक के पदों पर भर्ती, जल्दी करे अप्लाई।

नाविक के पदों पर भर्ती: दोस्तों 12th पास वालो के लिए खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है, जी हां कॉस्ट गार्ड के लिए भर्ती निकली है, जिसमे 12th पास उम्मीदवार अप्लाई कर पाएंगे।

Join Telegram Group

इनके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, joinindiancoastguard.cdac.in वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी दी गयी है, तो चलिए इसके बारे में सभी कुछ जानते है विस्तार से।

नाविक के पदों पर भर्ती (Coast Guard Navik Bharti)

दोस्तों कॉस्ट गार्ड नाविक के पदों के लिए भर्ती निकली है जिसके लिए 13 फरवरी से एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू हो जाएँगे और इसके लिए आखिरी तारीख 27 फरवरी 2024 रहेगी, इसलिए समय रहते इसके लिए अप्लाई कर लीजियेगा।

विभागभारतीय कोस्ट गार्ड GD
पद का नामनाविक
पदों की संख्या260
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख13 फरवरी 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरी तारीख27 फरवरी 2024

14,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 10वी 12वी पास करे अप्लाई।

पदों की संख्या

General102
EWS26
OBC57
SC47
ST28

योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार का 12th पास किया हुआ होना चाहिए और साथ ही 12th में फिजिक्स और गणित विषय होने जरुरी है।

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए General, OBC और EWS वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 300 रूपये जबकि SC और ST वालो के लिए एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री है।

आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 22 साल होनी चाहिए, जिसमे से OBC वालो को 3 साल की जबकि SC और ST जाति वालो 5 साल की छूट दी जाएगी।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. उम्मीदवारों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  6. आधार कार्ड

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment