14,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 10वी 12वी पास करे अप्लाई।

14000 से ज्यादा पदों पर भर्ती: दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो हम आपके लिए एक बेहतरीन नौकरी की जानकारी लेकर आये है।

Join Telegram Group

जी हां SSC और Railway में जबरदस्त भर्ती निकली हुई है इन दोनों विभागो में लगभग 14,000 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती कराई जाएगी, तो अगर अभी तक आपने इनके लिए अप्लाई नहीं किया तो आइये जानते है इन दो भर्तियों के बारे में विस्तार से।

14000 से ज्यादा पदों पर भर्ती (Latest Bharti)

दोस्तों रेलवे और एसएससी की तरफ से ये जबरदस्त भर्ती निकाली गयी है, जिनके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और 10वी 12वी पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते है, तो चलिए एक एक करके इसके बारे में विस्तार से जानते है।

एसएससी में भर्ती

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से नोटिफिकेशन के जरिये ये जानकारी दी गयी है की ग्रेड C और ग्रेड D के पदों के लिए 5000 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है। जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 1 फरवरी से भरे जाने शुरू हो जायेगे और इनके लिए आखिरी तारीख 28 फरवरी 2024 रहेगी।

विभागस्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC)
पद का नामग्रेड C और D
पदों की संख्या5639
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख1 फरवरी 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख28 फरवरी 2024
योग्यता10वी, 12वी और ग्रेजुएशन
आयु सीमा18 से 30 साल
एप्लीकेशन फीस (Gen, OBC, EWS)100 रूपये
एप्लीकेशन फीस (SC, ST, Girls)0/-
अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

रेलवे में भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर जबरदस्त भर्ती निकलकर सामने आ रही है। जिसके लिए रैवल्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

एप्लीकेशन फॉर्म 20 जनवरी 2024 से भरे जाने शुरू हो जायेगे, जिनके लिए आखिरी तारीख  19 फरवरी 2024 रहने वाली है, इसलिए समय रहते अप्लाई कर लीजियेगा।

इसके लिए योग्यता 10वी पास मांगी गयी है साथ ही संबंधित ट्रेड से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ होना चाहिए।

विभागरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
पद का नामअस्सिस्टें लोको पायलट
पदों की संख्या5696 पद
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तारीख20 जनवरी 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख19 फरवरी 2024
एप्लीकेशन फीस (जनरल, ओबीसी)500 रूपये
एप्लीकेशन फीस (एससी, एसटी)250 रूपये
योग्यता10th पास और संबंधित ट्रेड से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट किया हुआ।
आयु सीमा (जनरल, ओबीसी)18 से 30 साल
आयु सीमा (एससी, एसटी)अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट
सिलेक्शन प्रोसेसCBT 1, CBT 2, Computer base test, Document Verification, Medical test
अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

तो ये थी, इन दोनों भर्तियों के बारे में जानकारी अगर दोस्तों अब भी कोई किसी तरह का सवाल यही तो आप हमे कमेंट कर सकते यही बाकी दिए गए लिंक पर जाकर आप इनके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Leave a Comment