स्टाफ नर्स कैसे बने ? कोर्स, फीस, वेतन कितना होगा ? Staff nurse kaise bane

Staff Nurse kaise bane: स्वास्थ्य विभाग में जितनी भूमिका डॉक्टर की होती है, उतनी ही भूमिका स्टाफ नर्स की भी होती है।

डॉक्टर सिर्फ मरीज को दवाई दे सकता है, लेकिन नर्स ही होती है जो मरीजों की देखभाल करती है, मरीजों को दवाइया देना, उनके टेस्ट करवाना, डॉक्टर की सहायता करना, बेड से चादर बदलना इस तरह के साफ़ सफाई के काम भी नर्स देखती है।

तो इसलिए यदि आप एक स्टाफ नर्स के रूप में अपना करियर बनाना चाहती है, तो हम आपको विस्तार से इसके प्रोसेस को बतायेगे, इसके लिए कोर्स, उसकी फीस उसमे कितना खर्चा आएगा ये सभी आपको बतायेगे।

Government Job Telegram Group

स्टाफ नर्स कैसे बने (Staff Nurse Kaise bane)

स्टाफ नर्स बनने के लिए उम्मीदवार को कुछ स्टेपस से गुजरना होगा जैसे

  • उम्मीदवार को 10वी कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करनी पड़ेगी। 
  • उसके बाद 12वी कक्षा भी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयो के साथ कम से कम 50% नम्बरो से पास करनी पड़ेगी। 
  • जिसके बाद बीएससी नर्सिंग या डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कोर्स करना पड़ेगा। 
  • फिर जब भी आपके राज्य में स्टाफ नर्स के लिए भर्ती निकलेगी तो आप उसके लिए अप्लाई कर पाएंगे। 
  • स्टाफ नर्स की परीक्षा में प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा ली जाती है, जिन्हे क्लियर करके आप स्टाफ नर्स बन पाएंगे। 

स्टाफ नर्स बनने के लिए आपका सबसे पहले फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से बाहरवीं पास होना जरुरी है और बाहरवीं में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर आने चाहिए, तभी आप स्टाफ नर्स बनने के लिए एलिजिबल हो पाएंगे।

स्टाफ नर्स को क्या काम करना पड़ता है ?

स्टाफ नर्स बनने के लिए जरुरी योग्यता क्या होनी चाहिए ?

स्टाफ नर्स बनने के लिए कोर्स

इसके बाद आपको स्टाफ नर्स बनने के लिए कोर्स करना होगा, इसमें अलग अलग तरह के कोर्स है।

Associate Degree in Nursing (ADN): यह 2 साल का डिग्री प्रोग्राम है, जिसकी फीस 1,50,000 से 2,00,000 रूपये के बीच में पड़ती है।

Bachelor of Science in Nursing (BSN): यह भी एक चार साल का कोर्स है, जिसकी फीस लगभग 3 लाख से 5 लाख के लगभग पड़ती है।

Accelerated Nursing Programs: यह सिर्फ 12 से 18 महीने की अवधि का एक नर्सिंग प्रोग्राम कोर्स है, जिसे करने की फीस 70 हजार से 2 लाख रूपये के बीच में पड़ती है।

ANM: यह भी 2 साल का नर्स से सम्बन्धित कोर्स है, जिसकी 2 साल की फीस 2 लाख से 3 लाख के बीच में पड़ती है।

GNM: GNM एक तीन साल का नर्सिंग कोर्स है, इसकी फीस भी 2 लाख से 4 लाख के बीच में पड़ती है।

BSC Nursing: यह नर्सिंग के क्षेत्र में तीन साल का डिग्री कोर्स है, जिसकी फीस 3 लाख से 5 लाख के लगभग पड़ती है।

स्टाफ नर्स को वेतन कितना मिलेगा

स्टाफ नर्स का वेतन अलग अलग हॉस्पिटल पर और कैंडिडेट के एक्सपीरियंस पर निर्भर करता है। अगर कैंडिडेट सरकरी हॉस्पिटल या किसी बड़े हॉस्पिटल में कार्य कर रही है, तो उन्हें वेतन ज्यादा मिलता है, वही छोटे क्लिनिक, हॉस्पिटल में काम करने वाले कैंडिडेट को वेतन थोड़ा कम मिलता है।

तो स्टाफ नर्स का प्राइवेट हॉस्पिटल में वेतन 18,000 से 25,000 रूपये के बीच में होता है, वही सरकारी हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स का वेतन 25,000 से 35,000 रूपये के बीच में होता है।

स्टाफ नर्स बनने के लिए जरुरी बाते

नर्सिंग फील्ड में एक बेहतरीन करियर बनाने के लिए, एक अच्छा खासा वेतन पाने के लिए कुछ जरूरी बातो का आपको ध्यान रखना जरुरी है।

1. नर्स लाइसेंस प्राप्त करे

किसी बड़े या सरकारी हॉस्पिटल में काम करने के लिए नर्सिंग लाइसेंस प्राप्त करना होता है, इस लाइसेंस के बाद कैंडिडेट एक रजिस्टर्ड नर्स बन जाते है।

रजिस्टर्ड नर्स बनने के लिए आपको एक एग्जाम देना होता है, यह एग्जाम सभी राज्यों में अलग अलग होता है, इस टेस्ट के माध्यम से आपके ज्ञान और कौशल को परखा जाता है। और रजिस्टर्ड नर्स बनने के बाद एक फायदों ये भी होता है की काम आसानी से और अच्छा मिल जाता है।

2. एक्सपीरियंस प्राप्त करे

नर्सिंग फील्ड में जितना आपको एक्सपीरियंस मिलता जायेगा, आपको नॉलेज उतनी जायदा बढ़ जाएगी और इसके साथ ही आपकी वैल्यू भी वैसे ही बढ़ जाएगी।

इसलिए शुरुवात में जैसा भी, जिस भी हॉस्पिटल में काम मिले, कर लीजियेगा, वहा से चीज़ो को जानिए, एक्सपीरियंस लीजिये और फिर उसके बाद आप दूसरे हॉस्पिटल में काम केरिगी तो आपको ज्यादा वेतन मिलेगा।

3. एक विशेष क्षेत्र में जानकारी प्राप्त करे

नर्स बनने के बाद आप नर्सिंग के क्षेत्र में ही कोई विशेष क्षेत्र चुन सकते है, और उसमे विशेषग्यता प्राप्त कर सकते है, जिससे की आपके करियर में ओर ज्यादा तरक्की होगी, आपको वेतन भी ज्यादा मिलेगा।

आप बाल रोग से लेकर मानसिक स्वास्थ्य के लिए कोई विशेष सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते है, जैसे Certified Pediatric Nurse (CPN) or Critical Care Registered Nurse (CCRN) जैसे कोर्स कर सकते है।

4. नर्सिंग क्षेत्र की पूरी जानकारी रखे

नर्सिंग क्षेत्र में आने के बाद हमेशा सीखते रहे, कोई इस फील्ड में नयी बीमारिया आती रहती है, नए नए टेक्नोलॉजी, इन चीज़ो का ध्यान रखे।

और हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहे, ये आपको बाकियो से बेहतर बनाएगा।

सवाल जवाब

1. स्टाफ़ नर्स बनने के लिए क्या करे ?

स्टाफ नर्स बनने के लिए आपके पास 12th में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय होने जरूरी है, और 12th में कम से कम 50 प्रतिशत नम्बरो से पास होने के बाद आप ADN, BSN, ANM, GNM, BSC Nursing जैसे कोर्स करके स्टाफ नर्स बन सकते हो।

2. स्टाफ नर्स का वेतन कितना होता है ?

स्टाफ नर्स का वेतन सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल के हिसाब से अलग अलग होता है, सरकारी हॉस्पिटल में 25,000 से 35,000 रूपये और प्राइवेट हॉस्पिटल में 18,000 से 25,000 रूपये वेतन मिल जाता है।

3. स्टाफ नर्स का कोर्स कितने दिन का होता है ?

स्टाफ नर्स के लिए अलग अलग कई तरह के कोर्स है, जिनमे से कुछ 2 साल के तो कुछ 3 साल की अवधि के भी होते है।

4. स्टाफ नर्स का क्या काम होता है ?

स्टाफ नर्स का काम हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों की देखभाल करना, उन्हें दवाइया देना, उनका टेस्ट, चेकअप करवाना इस तरह के काम स्टाफ नर्स को देखने होते है।

Leave a Comment