Mukesh Ambani in Temple : आज के समय में मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता, देश ही नहीं बल्कि विदेश के अमीरो में भी मुकेश अंबानी की गिनती होती है।
ताज़ा खबरों के अनुसार मुकेश अंबानी पूरी दुनिया में 23 वे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके है, जिनकी टोटल नेटवर्थ 6.8 लाख करोड़ के लगभग है।
मुकेश अंबानी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन पर ऊपर वाले की बहुत ज्यादा कृपा है, और इसीलिए वे हर रोज ऊपर वाले का धन्यवाद देना नहीं भूलते है।
कोई भी, किसी भी तरह का नया काम करने से पहले वे उसके लिए पूजा पाठ जरूर करवाते है, और किसी ना किसी बड़े मंदिर में पूजा करते हुए, उनकी पिक्चर वायरल होती ही रहती है।
मुकेश अंबानी के घर से जुडी ऐसी बाते, सुनके आप भी माथा पकड लेगे।
मुकेश अंबानी के गुरु
आप भी सोचते होंगे की आखिर मुकेश अंबानी जी किसकी सलाह लेते है, उनके गुरु कौन है, जिससे की उनका कोई काम नहीं रुकता, सभी काम सफल हो जाते है।
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मुकेश अंबानी ही नहीं बल्कि फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग, स्टीव जॉब्स कई ऐसे दिगज्ज हस्तियों है जो अपने गुरु की बात मानकर ही बड़े से बड़ा और छोटे से छोटा फैसले करते हैं।
ऐसे में मुकेश अंबानी के भी एक बहुत पुराने गुरु है जिनका नाम रमेशभाई ओझा हैं, जो की गुजरात के पोरबंदर में संदीपनी विद्यानिकेतन आश्रम चलाते हैं।
आपको बता दे की मुकेश अंबानी ही नहीं बल्कि उनके पिता धीरू भाई अंबानी भी रमेशभाई ओझा के शिष्य थे, वे संदीपनी विद्यानिकेतन आश्रम में कई कई दिनों तक सेवा भी करते है।
खबरों के मुताबिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की शादी के बीच अटकले आ रही थी, उसके बाद रमेशभाई ओझा ने ही उपाय करने के लिए बताया था, जिसके बाद दोनों की शादी हो पायी थी।
अब Online में भी धमाल मचाने वाले है मुकेश अंबानी, होगा लोगो का फायदा
मुकेश अंबानी मंदिरो में भरपूर दान करते है
मुकेश अंबानी के अमीरी के साथ साथ उनके दानवीर होने का नाम भी काफी मशहूर है। वे जिस भी मंदिर में दर्शन करने जाते है, वहां पर दान भी जरूर देते है।
अभी मुकेश अंबानी ने बंद्रीनाथ मंदिर में 5 करोड रूपये दान किये थे, यही जब सोमनाथ मंदिर गए थे तब भी उन्होंने 1.5 करोड़ रूपये दान किये थे।
इसके साथ ही नाना नानी बनने पर भी मुकेश अंबानी ने 300 किलो सोना दान किया था यही नहीं वेंकटश्वर महाराज के मंदिर पहुंचने पर भी मुकेश अंबानी ने करोड़ो रूपये दान किये थे।
इसके साथ ही जब मुंबई इंडियंस जीती थी, तब भी नीता अंबानी अपनी ट्रॉफी लेकर भगवान महाकाल के मंदिर में दर्शन करने गए थे।
फ्री का चस्का लगाके, अब मुकेश अंबानी जियो सिनेमा से महीने के करोड़ो कमाएंगे