Mukesh Ambani House : मुकेश अंबानी का घर दुनिया का दूसरा सबसे महंगा और घर है, खूबसूरत हम इसलिए कह रहे है, क्युकी जब इसकी अंदर की तस्वीरें और इसके बारे में आप जाओगे, तो चौक जाओगे।
जी हां, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने इसे बड़े ही ध्यान से, बड़े बड़े ज्योतिषो और आर्किटेक्चर के परामर्श से इसे बनाया गया है।
वास्तुदोष के कारण ही मुकेश अंबानी ने घर का काम काफी दिनों तक बीच में रोक दिया था। उसके बाद भी 2010 में घर बनकर तैयार हो गया था, लेकिन 2011 में घर का उद्धघाटन किया गया, और फिर से पूरा अंबानी परिवार एक रात बिताये बिना अपने पुराने घर में वापिस चला गया था, कुछ ज्योतिषो के अनुसार उस समय मुकेश अंबानी के घरो की स्तिथि सही ना होने की वजह से उन्होंने ऐसा किया था।
मुकेश अंबानी के घर से जुड़े राज़
मुकेश अंबानी का पूरा घर लगभग 4,00,000 स्क्वेयर फ़ीट बना है, लेकिन इसे बनाने में काफी ज्यादा समय लगा है और हर एक चीज़ को काफी तसल्ली बक्स और विद्वानों की सलाह से बनाया गया है।
घर का वास्तुशास्त्र कनेक्शन
मुकेश अंबानी का पूरा घर वास्तु शास्त्र के अनुसार बनाया गया है। यह घर लगभग 4,00,000 स्क्वेयर फ़ीट में बना हुआ है, इसलिए काफी ज्यादा जगह होने के कारण घर की हर एक दीवार तक को वास्तु के अनुसार ही बनाया गया।
जैसे की मुकेश अंबानी के घर का मेन गेट पूर्व दिशा की ओर है और घर की सभी, यानी की ज्यादातर दीवारे भी पूर्व दिशा की ही ओर है, जो की काफी शुभ होता है और दूसरा घर में सूर्य की किरणे सबसे पहले आती है।
कहा तो ये भी जाता है, की इस घर को बनने तक तीन से चार वास्तुशास्त्र के विद्वानों को अलग से काम पर रखा गया था, जो एक एक ईंट रखने तक पर ध्यान रखते थे की किस तरह से रखी जा रही है।
घर का पर्यावरण कनेक्शन
मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया पूरा पर्यावरण फॅमिली है, घर की हर एक दीवार को पेड़ पोधो से इस तरह से सजाया गया है जो देखने में तो काफी खूबसूरत लगती ही है साथ ही प्रदूषण को भी काफी हद तक कम कर देती है।
आपको बता दे की अम्बानी का घर 27 मंजिला मकान है जिसमे हर एक मंजिल को मैनेज करने के लिए, वहा की चीज़ो को मैनेज करने के लिए अलग से मैनेजर लगाए गए है। जो उस मंजिल की साफ़ सफाई, चीज़ो को साफ़ करके सही जगह पर लगाना, पेड़ पोधो को पानी डालना इन चीज़ो को देखता है।
घर का समुन्द्र कनेक्शन
मुकेश अंबानी का पूरा परिवार 26वी मंजिल पर रहता है, जहा से खुला आसमान और खुला समुन्द्र साफ़ साफ़ नजर आता है, जो की काफी सुबह माना जाता है।
अंबानी परिवार के 26वी मंजिल पर रहने के पीछे का कारण ये भी है की उस मंजिल पर सूर्य की किरणे सबसे पहले कमरे में प्रवेश करती है, यानी सबसे पहले सूर्य देवता के दर्शन होते है और दूसरी ओर समुन्द्र देवता के दर्शन होते है।
जो की हिन्दू धार्मिक ग्रंथो के अनुसार काफी शुभ माना जाता है, और ये दोनों चीज़े इंसान की तरक्की करने में मदद करती है, इसी कारण ही तो सुबह सूर्य देवता को जल चढ़ाने के लिए बोला जाता है।
घर का पूजा पाठ कनेक्शन
शायद आप ना जानते हो, लेकिन मुकेश अंबानी अपने पिता की ही तरह भगवान में और अपने धर्म में काफी ज्यादा विश्वास रखते है, वे काफी ज्यादा पूजा पाठ करते है। वे कहते भी है, की इष्ट देवता की मर्जी के बिना और समय से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता।
भगवान् में विश्वास, उनके घर को देखने से भी दिखता है, मुकेश अंबानी ने एक फ्लौर पर अलग से बड़ा सा पूजा घर बना रखा है, और यही नहीं मुकेश अंबानी के घर में घुसते ही सबसे पहले, भगवन गणेश जी के दर्शन होते है।