LIC में निकली भर्ती, ग्रेजुएशन पास वालो के लिए मौका। LIC Recruitment

LIC में निकली भर्ती: दोस्तों अगर आपका भी सपना LIC जैसी बड़ी कंपनी में नौकरी करने का है तो आपके लिए खुशखबरी है क्युकी LIC की तरफ से ग्रेजुएशन पास वालो के लिए भरतिया शुरू कर दी है जिसमे सभी तरह के ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार अप्लाई कर पाएंगे जिसमे 800 रुपये तक का खर्चा आएगा।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की तरफ से जूनियर असिस्टेंट के 200 पदों पर ये भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

LIC में निकली भर्ती (LIC Recruitment)

LIC हाउसिंग फाइनेंस की तरफ से जूनियर असिस्टेंट के 200 खली पदों को भरा जायेगा जिसके लिए 25 जुलाई से एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू हो जायेगे और आखिरी तारीख 14 अगस्त रहने वाली है।

विभागएलआईसी हाउसिंग फाइनेंस
पद का नामजूनियर असिस्टेंट
पदों की संख्या200 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख25 जुलाई 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख14 अगस्त 2024
वेबसाइटibpsonline.ibps.in

रेलवे में निकली बम्पर भर्ती, वेतन 44 हजार के लगभग।

पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 10th पास करे अप्लाई।

10th पास के लिए डाक विभाग में भर्ती, वेतन 15 हजार के लगभग

पदों की जानकारी

राज्य का नाम पदों की संख्या 
उत्तर प्रदेश17 पद
मध्य प्रदेश12 पद
छत्तीशगढ06 पद
गुजरात05 पद
हिमाचल प्रदेश03 पद
जम्मू कश्मीर01 पद
कर्नाटक38 पद
महाराष्ट्र53 पद
पुडुचेर्री01 पद
सिक्किम01 पद
तमिल नाडु10 पद
तेलंगाना31 पद
असम05 पद
वेस्ट बंगाल05 पद
आंध्र प्रदेश12 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए सभी जाति के उम्मीदवारों के लिए एक ही एप्लीकेशन फीस भरनी होगी जिसमे General, OBC, EWS, SC और ST जाति वालो के लिए 800 रूपये एप्लीकेशन फीस भरनी होगी।

General, OBC, EWS800 रूपये
SC और ST800 रूपये

योग्यता

इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है, फिर चाहे उन्होंने ग्रेजुएशन किसी किसी भी विषय से की हो सभी अप्लाई कर सकते है।

आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 21 साल और अधिकतम 28 साल के बीच में होनी चाहिए।

न्यूनतम आयु सीमा21 साल
अधिकतम आयु सीमा28 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में इंग्लिश, रीजनिंग, जनरल अवेर्नेस, नुम्बेरीकल एबिलिटी और कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जायेगे। और यह पेपर 120 मिनट का होगा, जिसमे 200 नंबर के 200 प्रश्न पूछे जायेगे।

SubjectNumber of QuestionMarks
English Language4040
Logical Reasoning4040
General Awareness
(With special emphasis on Housing Finance Industry)
4040
Numerical Ability4040
Computer Skill4040

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12th की मार्कशीट
  3. Graduation की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

इन पदों पर एप्लीकेशन फॉर्म 25 जुलाई से भरे जाने शुरू होंगे इसलिए 25 जुलाई के बाद ही आपको एप्लीकेशन फॉर्म साइट पर दिखाई देंगे, अभी इन पदों के लिए सिर्फ नोटीफकेशन जारी किया गया है।

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

 

Leave a Comment