आर्मी में निकली भर्ती, ग्रेजुएशन पास वालो के लिए मौका। Indian Army Territorial Recruitment

आर्मी में निकली भर्ती: दोस्तो अगर आपका भी भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का सपना है तो आप इस सपने को पूरा कर सकते है क्युकी भरतीय सेना की तरफ से इसके लिए भर्ती निकाली गयी है जसिएक लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार अप्लाई कर पाएंगे।

यह भर्ती भारतीय सेना प्रादेशिक की तरफ से निकाली गयी है जसिके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

आर्मी में निकली भर्ती (Indian Army Territorial Recruitment)

Indian Army  की तरफ से ऑफिसर के खाली पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए 15 जुलाई से एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू हो जायेगे और आखिरी तारीख  12 सितम्बर रहने वाली है।

विभागभारतीय सेना
पद का नामऑफिसर
पदों की संख्या4 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख15 जुलाई 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख12 सितम्बर 2024
वेबसाइटjointerritorialarmy.gov.in

रेलवे में निकली बम्पर भर्ती, वेतन 44 हजार के लगभग।

पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 10th पास करे अप्लाई।

10th पास के लिए डाक विभाग में भर्ती, वेतन 15 हजार के लगभग

योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है जिसमे साइबर सिक्योरिटी या कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना जरुरी होता है।

योग्यतासाइबर सिक्योरिटी या कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन पास

आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवार की कम से कम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 42 साल के बीच में होनी चाहिए।

न्यूनतम आयु सीमा18 साल
अधिकतम आयु सीमा42 साल

सेलक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी, जिसके बाद फिजिकल, मेडिकल और आखिर में इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जायेगा।

लिखित परीक्षा
फिजिकल टेस्ट
मेडिकल टेस्ट
इंटरव्यू

वेतन

RankPay MatrixService Pay
Lieutenant56,100 – 1,77,50015500/-
Caption61,300 – 1,93,90015500/-
Major69,400 – 2,07 20015500/-
Lt Colonel1,21,200 – 2,12,40015500/-
Colonel1,30,600 – 2,15 90015500/-
Brigadier1,39,600 – 2,17,60015500/-

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12th की मार्कशीट
  3. Graduation की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

अप्लाई कैसे करे

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को नोटिफिकेशन में नीचे दिए गए फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है और उसे भरकर उसके साथ सभी डॉक्यूमेंट लगाकर भरतीय डाक के माध्यम से नीचे दिए  एड्रेस पर भेज देना है।

AddressDirectorate General Territorial Army, Integrated Headquarters of Ministry of Defence, 4th Floor, ‘A’ Block, Ministry of Defence Office Complex, KG Marg, New Delhi -110001.
Notificationयहाँ पर क्लिक करे 

 

Leave a Comment