12th पास के लिए स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का मौका, करे अप्लाई।

स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का मौका: दोस्तों अगर आपने १२वी पास कर ली है और अब स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की तलाश में है तो हमारे पास आपके लिए खुशखबरी है, जी हां स्वास्थ्य विभाग से संबधित 2,000 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती की जा रही है।

Join Telegram Group

ये भर्ती झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से फार्मासिस्ट, नर्स, एक्स रे तकनीशियन , प्रयोगशाला तकनीशियन के पदों पर निकाली जा रही है जिनके लिए नोटिफिकेशन jsscparamed.cbtexam.in पर जारी कर दिया गया है, आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का मौका (Medical Department Bharti)

दोस्तों ये भर्ती झारखण्ड राज्य में झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से निकाली गयी है, जिसके लिए 2485 पदों पर भर्ती निकाली गयी है, जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 22 जनवरी से भरने शुरू हो जायेगे, जिसके लिए आखिरी तारीख 22 फरवरी है, यानी की पुरे एक महीना ये फॉर्म भरे जायेगे।

विभागझारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग
पद का नामफार्मासिस्ट, नर्स, एक्स रे, प्रयोगशाला
पदों की संख्या2485
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तारीख22 जनवरी 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख22 फरवरी 2024

इन दो विभागों में 15,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 10वी 12वी पास करे अप्लाई।

पदों की संख्या

फार्मेसिस्ट560
प्रयोगशाला प्रायोगिक636
एक्स – रे तकनीशियन116
नर्स ग्रेड ए1173

एप्लीकेशन फीस

इसमें General, OBC और EWS वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रूपये जबकि SC और ST वालो के लिए 50 रूपये एप्लीकेशन फीस रखी गयी है।

योग्यता

इसमें फार्मासिस्ट बनने के लिए 12वी पास होना चाहिए और फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए।

इसी तरह से प्रयोगशाला प्रायोगिक बनने के लिए भी उम्मीदवार का 12वी पास होना चाहिए और लैब से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए और साथ ही 1 साल की लैब की ट्रेनिंग भी की हुई होनी चाहिए।

एक्स – रे तकनीशियन बनने के लिए भी 12 वी पास किया हुआ होना चाहिए साथ ही रेडियोग्राफी / एक्स रे / सीटी स्कैन / यूएसजी / एमआरआई तकनीशियन में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए।

इसी तरह से नर्स ग्रेड ए के लिए भी 12वी पास  किया हुआ होना चाहिए और साथ ही GNM का कोर्स किया होना जरुरी है।

आयु सीमा

इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा लड़को के लिए कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए।

और लड़कियों के लिए कम से कम 18 साल और अधिकतम 38 साल होनी चाहिए।

इसी के साथ ही इसमें SC, ST वालो को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट भी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवार का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा जिसमे 50 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जायेगे और इस परीक्षा में कोई किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग भी नहीं होगी।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1.  10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. संबंधित विषयो से डिप्लोमा या डिग्री का सर्टिफिकेट
  4. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. उम्मीदवारों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  7. आधार कार्ड

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment