आंगनवाड़ी के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका। Anganwadi Recruitment

आंगनवाड़ी के पदों पर भर्ती: 12th पास वालो के आंगनवाड़ी में भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भर्ती निकाली गयी है और लगभग 1361 पदों को भरा जायेगा जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे जा रहे है तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

आंगनवाड़ी के पदों पर भर्ती (Anganwadi Recruitment)

विभागउत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी
पद का नामआंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता
पदों की संख्या1361 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख24 दिसंबर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख7 जनवरी 2025
वेबसाइटupanganwadibharti.in

सरकारी फैक्ट्री में निकली भर्ती, वेतन 20 हजार के लगभग।

बिजली विभाग में भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

ड्राइवर के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

सुप्रीम कोर्ट में निकली भर्ती, वेतन 50 हजार के लगभग

बैंक में निकली भर्ती, वेतन एक लाख के लगभग।

जिला एप्लीकेशन फॉर्म की तारीख 
मुरादाबाद24 दिसंबर से 31 जनवरी 2025
कानपूर देहात24 दिसंबर से 15 जनवरी 2025
बलिया24 दिसंबर से 12 जनवरी 2025
बहराइच24 दिसंबर से 9 जनवरी 2025
अबेडकरनगर24 दिसंबर से 7 जनवरी 2025

पदों की संख्या

ये भर्ती उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी के पदों के लिए निकाली गयी है जिसमे 1361 खाली पदों को भरा जायेगा, जिसका जिले के अनुसार विवरण नीचे दिया गया है।

जिला एप्लीकेशन फॉर्म की तारीख 
मुरादाबाद151 पद
कानपूर देहात88 पद
बलिया301 पद
बहराइच598 पद
अबेडकरनगर223 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी, EWS, SC, ST वालो के लिए एप्लीकेशन फॉर्म निशुल्क रहेगा यानी कोई किसी तरह की फीस नहीं देनी पड़ेगी।

जाति का नाम एप्लीकेशन फीस 
जनरल, ओबीसीनिशुल्क
 SC, STनिशुल्क

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास किया हुआ होना चाहिए और जिस भी गांव या नगर के लिए अप्लाई कर रहे यही वहा का निवासी होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल के बीच में होनी चाहिए, जिसमे से OBC वालो को आयु सीमा में 3 साल की और SC, ST वालो को 5 साल की छूट दी जाएगी।

न्यूनतयम आयु सीमा18 साल
अधिकतम आयु सीमा35 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन डायरेक्ट होगा यानी कोई किसी तरह का टेस्ट नहीं देना पड़ेगा बल्कि 12th के नंबर के आधार पर मेरिट बनेगी और उसके आधार पर सिलेक्शन होगा।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. आईटीआई सर्टिफिकेट
  3. पैन कार्ड
  4. आधार कार्ड
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  7. मोबाइल नंबर
  8. बैंक पासबुक
  9. दो रंगीन फोटो
  10. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

अप्लाई करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
मोरादाबाद के लिए नोटिफिकेशन  यहाँ पर क्लिक करे 
कानपूर देहात के लिए नोटिफिकेशनयहाँ पर क्लिक करे 
बलिया के लिए नोटिफिकेशनयहाँ पर क्लिक करे 
बहराइच के लिए नोटिफिकेशनयहाँ पर क्लिक करे 
अमेडकर नगर के लिए नोटिफिकेशनयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment