बैंक में निकली भर्ती, वेतन एक लाख के लगभग। Banking Advisor Recruitment

बैंक में निकली भर्ती: बैंकिंग में एक ओर भर्ती निकली हुयी है, जो की बैंक ऑफ़ बरोदा बैंक की तरफ से निकाली गयी है, जिसके लिए ग्रेजुएशन पास तक के उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते है और एप्लीकेशन ोर्म इसके लिए भरे जाने शुरू हो चुके है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

बैंक में निकली भर्ती (Banking Advisor Recruitment)

विभागबैंक ऑफ़ बरोदा
पद का नामडिफेन्स बैंकिंग एडवाइजर
पदों की संख्या7 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख20 नवंबर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख10 दिसंबर 2024
वेबसाइटbankofbaroda.in

असिस्टेंट मैनेजर के लिए भर्ती, वेतन 85 हजार के लगभग

पदों की संख्या

यह भर्ती डिप्टी हेड इन्वेस्टर रिलेशन, डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर, डिप्टी डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर इन तीन पदों के लिए निकाली गयी है।

पद का नाम पदों की संख्या 
डिप्टी हेड इन्वेस्टर रिलेशन1 पद
डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर5 पद
डिप्टी डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर1 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रूपये, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम वालो के लिए 100 रूपये के लगभग एप्लीकेशन फीस रखी गयी है।

जाति का नाम एप्लीकेशन फीस 
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस600 रूपये
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी100 रूपये

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए पद के अनुसार अलग अलग आयु सीमा रखी गयी है जिसमे से

पद का नाम आयु सीमा 
डिप्टी हेड इन्वेस्टर रिलेशन35 से 40 साल
डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर35 से 60 साल
डिप्टी डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर35 से 57 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए कोई किसी तरह का लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी, बल्कि डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवार को चुना जायेगा।

सबसे पहले उम्मीदवार की योग्यता और नंबर के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा और फिर उन उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जायेगा, और फिर उसके आधार पर ही उम्मीदवार को चुना जायेगा और उनकी जोइनिंग करवाई जाएगी।

वेतन

इन सभी पदों के लिए वेतन अलग अलग रखा गया है जो की 18 लाख से 24 लाख रूपये प्रति साल रहने वाला है।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. पैन कार्ड
  5. आधार कार्ड
  6. मोबाइल नंबर
  7. बैंक पासबुक
  8. दो रंगीन फोटो
  9. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

अप्लाई करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिए यहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment