अग्निवीर की भर्ती शुरू, 12th पास के लिए मौका। Air Force Agniveer Recruitment

अग्निवीर की भर्ती शुरू: 12th पास वालो के लिए वायु सेना में अग्निवीर के पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और जल्द ही एप्लीकेशन फॉर्म भी भरे जाने शुरू हो जायेगे, बाकी सभी जानकारी नीचे दी गयी है।

Jobs Telegram Group

अग्निवीर की भर्ती शुरू (Air Force Agniveer Recruitment)

विभागवायु सेना अग्निवीर
पद का नामअग्निवीर वायु
पदों की संख्याजारी नहीं
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख7 जनवरी 2025
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख27 जनवरी 2025
वेबसाइटagnipathvayu.cdac.in

कंडक्टर के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

सरकारी फैक्ट्री में निकली भर्ती, वेतन 20 हजार के लगभग।

बिजली विभाग में भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

ड्राइवर के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

सुप्रीम कोर्ट में निकली भर्ती, वेतन 50 हजार के लगभग

पदों की संख्या

इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू हो चुके है लेकिन कितने पदों पर भर्ती होगी, इसके बारे में नहीं बताया गया है बाकी आप नोटिफिकेशन चेक कर सकते है।

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी, SC, ST सभी वालो के लिए 550 रूपये एप्लीकेशन फीस रखी गयी है।

जाति का नाम एप्लीकेशन फीस 
जनरल, ओबीसी550 रूपये
SC, ST550 रूपये

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मैथ, फिजिक्स, इंग्लिश विषयो से सिर्फ 12th पास किया हुआ होना चाहिए या Mechanical/ Electrical/ Electronics/ Automobile/ Computer Science/ Instrumentation Technology/ Information Technology इन विषयो से कम से कम तीन साल का डिप्लोमा कोर्स किया हुआ होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 17.5 साल और अधिकतम 21 साल के बीच में होनी चाहिए, जिसमे से OBC वालो को आयु सीमा में 3 साल की और SC, ST वालो को 5 साल की छूट दी जाएगी।

न्यूनतयम आयु सीमा17.5 साल
अधिकतम आयु सीमा21 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जिसके बाद फिजिकल, मेडिकल लिया जायेगा।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12th की मार्कशीट
  3. पैन कार्ड
  4. आधार कार्ड
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  7. मोबाइल नंबर
  8. बैंक पासबुक
  9. दो रंगीन फोटो
  10. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

अप्लाई करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment