Police inspector banne ke liye kon sa exam hota hai : पुलिस विभाग के अंतर्गत कांस्टेबल से लेकर DGP तक बहुत सारे पद होते है।
लेकिन इनमे से कुछ ही पदों पर डायरेक्ट भर्ती होती है, वरना ज्यादातर पदों को सिर्फ प्रमोशन के द्वारा ही भरा जाता है।
तो इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की आखिर वो कौन सा एग्जाम होता है, जिसे पास करके डायरेक्ट पुलिस इंस्पेक्टर बना जा सकता है।
पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना होता है ?
पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए सबसे पहले Police SI के नाम का एग्जाम देना होता है, जिसे पास करने के बाद जब पुलिस सब इंस्पेक्टर बन जाते है तो उसके लगभग 4 से 5 साल के बाद प्रमोशन होने पर पुलिस इंस्पेक्टर बना जाता है।
यहां मैं आपको क्लियर कर दू की पुलिस इंस्पेक्टर के लिए किसी भी राज्य में भर्ती नहीं होती है, बल्कि पुलिस इंस्पेक्टर का पद तो एक प्रमोशन वाला पद होता है, जो हमेशा पुलिस सब इंस्पेक्टर से प्रमोशन होने के बाद ही बनते है।
तो पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने के लिए सभी राज्यों में Police SI के नाम से एग्जाम लिया जाता है, जिसके लिए समय समय पर सभी राज्यों में एप्लीकेशन फॉर्म निकलते रहते है।
अपने राज्य में पुलिस सब इंस्पेक्टर का फॉर्म भरने के लिए आपको गूगल पर अपने राज्य का नाम Police bharti लिखकर सर्च करना होगा, जिसके बाद जो पहली वेबसाइट आएगी, वहां पर जाकर आप सभी जानकारी देख सकते है।
पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए कितनी पढाई चाहिए।
SI बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है ?
दसवीं के बाद इन तरीको से पुलिस बन सकते है।
10 पास Police Constable Kaise Bane
पुलिस इंस्पेक्टर के लिए भर्ती प्रकिर्या
क्युकी पुलिस इंस्पेक्टर, पुलिस सब इंस्पेक्टर से प्रमोशन होने के बाद बनते है, तो इसलिए हम पहले पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती प्रकिर्या जानेगे।
पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती अलग अलग स्टेप में पूरी होती है जिसमे
- लिखित परीक्षा
- फिजिकल
- मेडिकल
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा में लगभग 300 नंबर के 300 प्रश्न पूछे जाते है, इसमें General Hindi, General Knowledge, Numerical Ability, Reasoning इन विषयो से प्रश्न पूछे जाते है।
फिजिकल
फिजिकल में सबसे पहले दौड़ लगवाई जाती है, जिसमे लड़को को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर और लड़कियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड पूरी करनी होती है।
फिर दौड़ के बाद हाइट, वेट और चेस्ट का मेज़रमेंट लिया जाता है।
जिसमे Gen/OBC/SC के लिए लड़को की हाइट 168cm और ST जाति के लड़को की हाइट 160cm होनी चाहिए।
वही Gen/OBC/SC की लड़कियों की हाइट 152cm और ST जाति की लड़कियों के लिए हाइट 147cm होनी चाहिए।
इसके बाद लड़को की छाती 79cm होनी चाहिए, जिसमे फूलने के बाद 5cm का फैलाव भी आना चाहिए।
और लड़कियों का वजन 40kg से 45kg के बीच होना चाहिए।
मेडिकल
फिजिकल पास करने के बाद कैंडिडेट का मेडिकलक लिया जाता है और चेक किया जाता है की कैंडिडेट पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए उसमे किसी तरह की कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए।
इसके मेडिकल में आखो का टेस्ट, कानो का टेस्ट, पैरो का टेस्ट, दांतो का टेस्ट, खून टेस्ट, पेशाब टेस्ट इस तरह के अलग अलग टेस्ट लिए जाते है।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
फिर सभी टेस्ट पास करने के बाद आखिर में डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है, जिसमे आपका आधार कार्ड, आपकी 10th, 12th की मार्कशीट और ग्रेजुएशन की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि इस तरह के सभी डॉक्यूमेंट चेक किये जायेगे।
सभी डॉक्यूमेंट सही पाए जाने पर आपका पुलिस सब इंस्पेक्टर के रूप में सेलक्शन पक्का हो जायेगा, और आपको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जायेगा।
और फिर जब आप पुलिस सब इंस्पेक्टर बन जायेगे, फिर उसके बाद प्रमोशन पाकर पुलिस इंस्पेक्टर बना जा सकता है।
पुलिस में सबसे बड़ा पद कौन सा होता है, कितना वेतन मिलता है ?
12th के बाद Sub Inspector दरोगा कैसे बने
DGP कैसे बने ? वेतन और सुख सुविधाएं जानकर चौक जाओगे।
इन तरीको से बने पुलिस इंस्पेक्टर
पुलिस बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है ?