Agriculture Field Officer Kaise Bane 2024 – All Information

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Agriculture Field Officer से सम्बंधित सभी जानकारी आपके साथ साझा करने वाले है हम जानेगे की Agriculture Field Officer Kaise Bane, Agriculture Field Officer Salary, Work, Syllabus और भी बहुत कुछ।

Agriculture Field Officer (कृषि क्षेत्र अधिकारी)

तो अगर आप कृषि क्षेत्र अधिकारी बनना चाहते है तो आपको इस पद से सम्बंधित सब कुछ पता होना चाहिए इसलिए हमने सभी जानकारी इस पोस्ट में आपके साथ साझा की आप इसे विस्तार से पढियेगा। 

Agriculture Field Officer

Agriculture Field Officer Work (कृषि क्षेत्र अधिकारी का कार्य)

Agriculture Field Officer जिसे हिंदी में कृषि क्षेत्र अधिकारी कहते है जो बैंको में कार्य करते है और किसानो की सहायता करते है ये ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक की स्थिति को अच्छा बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है

इनका कार्य होता है किसानो के साथ मिलना, उनसे बाते करना उन्हें उनके लिए बैंक द्वारा चलायी जाने वाली स्कीम के बारे में बताना, कोई किसान लोन लेना चाहता है तो उसे लोन दिलवाना और उससे सम्बंधित जितने भी कार्य है उनमे किसान की सहायता करना।

लोन के मिलने के बाद रिकवरी के लिए उस किसान को follow करना होता है जिससे की वह समय पर अपनी किस्तों को जमा करे और किसी क़िस्त के छूट जाने पर उससे मिलना होता है उसे लोन भरने के लिए प्रेरित करना होता है आदि इस तरह के कार्य कृषि क्षेत्र अधिकारी के होते है। 

अब आप समझ होंगे की इन्हे कौन कौन से कार्य करने होते है तो चलिए अब इनके बारे में कुछ और बाते जान लेते है।

Home Guard Kaise Bane – All Information 

Agriculture Field Officer Salary ( कृषि क्षेत्र अधिकारी का वेतन )

कृषि क्षेत्र अधिकारी को वेतन के साथ साथ अलग अलग तरह के allowance मिलती है तो इस प्रकार इन्हे 33000 – 35000 के लगभग in hand सैलरी मिलती है।

Salary33,000 – 35,000

Agriculture Field Officer Qualification (कृषि क्षेत्र अधिकारी बनने के लिए योग्यता)

कृषि क्षेत्र अधिकारी बनने के लिए candidate को Agriculture field का ग्रेजुएशन कोर्स पास किया होना चाहिए।

QualificationGraduation Pass

Agriculture Field Officer Age Limit

कृषि क्षेत्र अधिकारी बनने के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए और इसी के साथ ही अलग अलग केटेगरी के लिए आयु में छूट भी दी जाती है। जैसे

SC/ST = 5 साल

OBC = 3 साल

Agriculture Field Officer Selection Process

इसकी भर्ती प्रकिया में सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा होती है जिसके बाद मुख्य परीक्षा होती गई। 

प्रारंभिक परीक्षा: प्रारंभिक परीक्षा में 2 घंटे का पेपर होता है। जिसका सिलेबस नीचे दिया गया है।

SubjectQuestionNumber
Reasoning5050
Quantitative Aptitude5050
English5025

मुख्य परीक्षा: मुख्य परीक्षा में Agriculture से सम्बंधित 60 नंबर के 60 प्रश्न पूछे जाते है और यह 45 मिनट का पेपर होता है।

SubjectNumberQuestion
Agriculture6060

जिसे पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

Agriculture Field Officer Syllabus

Reasoning

  • Series Completion,
  • Analogy, Classification,
  • Coding-Decoding,
  • Blood Relations,
  • Puzzle Test,
  • Direction Sense Test,
  • Logical Venn Diagrams,
  • Alphabet Test
  • Alpha Numeric
  • Sequence Puzzle,
  • Number, Ranking & Time Sequence,
  • Mathematical Operations,
  • Logical Sequence of Words,
  • Arithmetical Reasoning,
  • Inserting The Missing Character.
  • Data Sufficiency,
  • Eligibility Test,
  • Situation Reaction Test,
  • Series,
  • Analogy,
  • Classification,
  • Analytical Reasoning Mirror Images,
  • Water Images,
  • Spotting Out The Embedded Figures,
  • Completion Of Incomplete Pattern,
  • Figure Matrix,
  • Paper Folding,
  • Paper Cutting,
  • Rule Detection,
  • Grouping Of Identical Figures,
  • Cubes and Dice,
  • Dot Situation,
  • Construction Of Squares And Triangles,
  • Figure Formation & Analysis
  •  Statement – Arguments,
  • Statement – Conclusions,
  • Deriving Conclusions From Passages,
  • Theme Detection,
  • Cause and Effect Reasoning

Quantitative Aptitude

  • Number series,
  • Decimal Fraction,
  • Ratio and Proportion,
  • Percentage,
  • Partnership,
  • Simple & Compound Interest,
  • time and work,
  • time and Distance,
  • Mensuration (2 dimensions),
  • permutation and combination,
  • Probability,
  • Data Interpretation and Sufficiency includes Data Table,
  • Pie Charts,
  • Bar Graphs,
  • Line Graphs,
  • Mixed Graphs

English

  • homonyms,
  • synonyms,
  • antonyms,
  • passage completion,
  • Reading comprehension,
  • fill in the blanks,
  • sentence corrections,
  • Para jumbles,
  • Vocabulary,
  • Grammar Corrections,
  • active passive voice,
  • indirect direct speech

Agriculture Professional Knowledge

  •  Basics of Crop production,
  • Horticulture, 
  • Seed Science, 
  • Agronomy and Irrigation, 
  • Agricultural Economics, 
  • Agricultural Practices, 
  • Soil resources, 
  • Animal Husbandry,
  • Agroforestry, 
  • Ecology, 
  • Government Schemes

तो दोस्तों ये थी Agriculture Field Officer के बारे में Complete information अगर इससे सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है। 

 

Leave a Comment