Air hostess को वेतन के साथ मिलती है गजब की सुख सुविधाएं

Air hostess Salary: आज के समय में एयर होस्टेस ज़्यादातर लड़कियों की पसंद बना हुआ है, जिसका एक मुख्य कारण इसमें मिलने वाला वेतन और सुख सुविधाएं है, साथ ही इस नौकरी में काम के साथ साथ अलग अलग जगहों पर घूमने का मौका मिलता है।

वैसे ही एयर होस्टेस बनना भी आसान नहीं होता, इसके लिए कोर्स करना होता है, जिसके लिए अच्छा खासा पैसा लगता है, कैंडिडेट को अपने अंदर स्किल डेवेलोप करनी होती है, तब जाकर एयर होस्टेस बन पाती है।

जितना मेहनत एयर होस्टेस बनने में करनी पड़ती है, उसी के हिसाब से इन्हे वेतन भी मिलता है, तो एयर होस्टेस को कितना वेतन मिलता है और कौन कौन सी सुख सुविधाएं मिलती है, इन्ही के बारे में आज हम बात करेंगे।

Air hostess को कितना वेतन मिलता है ?

एयर होस्टेस का वेतन, एयर होस्टेस के वर्क एक्सपीरियंस और एयरलाइन्स पर निर्भर करता है, अलग अलग एयरलाइन्स में एयर होस्टेस को अलग अलग वेतन मिलता है।

एयर एशिया इंडिया एयरलाइन्स में एयर होस्टेस को प्रति माह 40,000 से 45,000 रूपये के बीच में वेतन मिलता है।

एयर इंडिया एयरलाइन्स में प्रति माह 42,000 से 50,000 रूपये के बीच में वेतन मिलता है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस में प्रति माह 35,600 से 36,800 के बीच में वेतन मिलता है।

गो फर्स्ट में 21,000 से 40,000 के बीच में वेतन मिलता है।

इंडिगो में एयरलाइन्स में एयरहोस्टेस को महीने का 32,399 से 33,677 रूपये के बीच में वेतन मिलता है।

Spice jet एयरलाइन्स में प्रति माह 37,647 से 38,847 रूपये के बीच में वेतन मिलता है।

Vistara एयरलाइन्स में एयरहोस्टेस को प्रति माह 46,29 से 47,389 के बीच में वेतन मिलता है।

Air hostess को मिलने वाली सुख सुविधाएं। Air hostess facilities

एयरहोस्टेस को अच्छे खासे वेतन के साथ बहुत सी सुख सुविधाएं भी मिलती है।

Flight Discount : एयर होस्टेस जिस एयरलाइन्स में आम करती है, उस एयरलाइन्स में मुफ्त हवाई यात्रा की सुविधा मिलती है, साथ ही परिवार के सदस्यों के लिए टिकट में छूट भी मिलती है।

Meals: एयरहोस्टेस को काम के बीच में एयरलाइन्स की तरफ से खाना भी दिया जाता है, और इस खाने का भुगतान खुद उस एयरलाइन्स के द्वारा किया जाता है।

Transportation: बहुत सी एयरलाइंस हवाईअड्डे या होटल से अपने उड़ान परिचारकों के लिए परिवहन प्रदान करती हैं। इसमें शटल बस, टैक्सी या परिवहन के अन्य साधन शामिल होते है, जिनमे एयरपोर्ट से घर या होटल में आना जाना फ्री होता है।

Hotels: एयरहोस्टेस एक जगह से दूसरी जगह तक यात्रा करती है, तो वहा पर रहने के लिए होटल का कमरा उपलब्ध कराया जाता है, और इन कमरों का भुगतान ज्यादातर एयरलाइन्स के द्वारा ही किया जाता है।

Health Insurance: बहुत सी एयरलाइंस अपने कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा भी प्रदान करती हैं, जिनमें एयर होस्टेस भी शामिल हैं, जो चिकित्सा व्यय और अन्य संबंधित लागतों को कवर कर सकती हैं।

Educational opportunities: कुछ एयरलाइंस अपने एयरहोस्टेस के लिए शैक्षिक अवसर भी प्रदान करती हैं, जिसमें ट्यूशन या अन्य कार्यक्रम शामिल हैं जिससे की कैंडिडेट को अपने करियर में आगे बढ़ने और अतिरिक्त शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलती है।

Retirement plans: कई एयरलाइंस एयरहोस्टेस को सेवानिवृत्ति योजना और लाभ देती हैं, जिसमें पेंशन या अन्य सेवानिवृत्ति बचत विकल्प शामिल होते हैं।

Air Hostess बनने के लिए कौनसा कोर्स करना चाहिए ?

Air hostess को भारत में कितना वेतन मिलता है ?

भारत में एयर होस्टेस को शुरुवात में 30,000 से 40,000 रूपये के बीच में वेतन मिलता है, लेकिन जैसे जैसे कैंडिडेट का वर्क एक्सपीरियंस बढ़ता रहता है, एक से दो साल उसे उस एयरलाइन्स में काम करते हो जाता है, तो उनका वेतन 50,000 से 80,000 रूपये प्रति माह तक पहुंच जाता है।

Air hostess बनने में कितना पैसा लगता है ?

 एयरहोस्टेस बनने के लिए एयरहोस्टेस का कोर्स करना होता है, जिसकी फीस 50,000 से 1,50,000 रूपये तक होती है, और आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच में होनी चाहिए।

Leave a Comment