SBI में क्लर्क के पदों पर भर्ती, वेतन 64 हजार के लगभग। SBI Clerk Recruitment

SBI में क्लर्क के पदों पर भर्ती: SBI बैंक की तरफ से भर्ती निकाली गयी है जो की चंडीगढ़ सर्किल में निकाली गयी है जिनके लिए ग्रेजुएशन पास तक के उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते है, एप्लीकेशन फॉर्म 7 दिसंबर से भरे जाने शुरू हो चुके है तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

SBI में क्लर्क के पदों पर भर्ती (SBI Clerk Recruitment)

DepartmentState Bank of India
Post NameJunior Associate
Number of Post50 Post
Apply ModeOnline
Application Form Starting Date7 December 2024
Application Form Last Date27 December 2024
Official Websitesbi.co.in

दिल्ली मेट्रो में निकली भर्ती, वेतन एक लाख से ज्यादा।

सुप्रीम कोर्ट में निकली भर्ती, वेतन 50 हजार के लगभग

बैंक में निकली भर्ती, वेतन एक लाख के लगभग।

पदों की संख्या

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से जूनियर एसोसिएट के लगभग 50 पदों के लिए ये भर्ती निकाली गयी है, जिसके लिए अलग अलग जाति के लिए अलग अलग वेकन्सी निकाली गयी है जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

जाति का नाम पदों की संख्या 
General23
EWS05
OBC13
SC5
ST4
Total50

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी, EWS वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रूपये जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वालो के लिए एप्लीकेशन फॉर्म बिल्कुल फ्री रहेगा।

जाति का नाम एप्लीकेशन फीस 
General/OBC/EWS750
SC/STNil

योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार का कसीस भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय से कम से कम ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए, और अगर उम्मीदवार लास्ट सेमस्टर में है तो वे उम्मीदवार भी इसके लिए अप्लाई कर सकते है।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कम से कम आयु सीमा 20 साल और अधिकतम 28 साल के बीच में होनी चाहिए, जिसमे से OBC वालो को 3 साल की जबकि SC, ST जाति वालो को 5 साल की आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।

कम से कम20 साल
अधिकतम28 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर ही होगा, जिसमे सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा ली जाएगी।

  1. प्रारम्भिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा
  3. इंटरव्यू

वेतन

इन पदों के लिए वेतन24050 से 64480 रूपये प्रति माह के लगभग वेतन मिलेगा।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. पैन कार्ड
  5. आधार कार्ड
  6. मोबाइल नंबर
  7. बैंक पासबुक
  8. दो रंगीन फोटो
  9. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

अप्लाई करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिए यहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment