SBI बैंक में निकली भर्ती, वेतन 40 हजार के लगभग। SBI Bank Recruitment

SBI बैंक में निकली भर्ती: दोस्तों SBI Bank की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे एक हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए ग्रेजुएशन पास और मास्टर डिग्री किया हुए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

SBI बैंक में निकली भर्ती (SBI Bank Recruitment)

SBI Bank की तरफ से असिस्टेंट मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों के लिए ये भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 14 सितम्बर से भरे जाने शुरू हो जायेगे और आखिरी तारीख 4 अक्टूबर रहने वाली है।

विभागSBI Bank
पद का नामअसिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर
पदों की संख्या1497  पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख14 सितम्बर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख4 अक्टूबर 2024
वेबसाइटsbi.co.in

रेलवे में दोबारा से निकली भर्ती, इस बार 10th पास भी करे अप्लाई।

पदों की जानकारी

पद का नाम पदों की संख्या 
अस्सिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम)784
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड डिलीवरी187
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – इंफ़्रा सपोर्ट एंड क्लाउंड ऑपरेशन412
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – नेटवर्किंग ऑपरेशन80
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – आईटी आर्किटेस्क्ट27
डिप्टी मैनेजर – इनफार्मेशन सिक्योरिटी7
टोटल1497

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए Gen, OBC और EWS वालो के लिए एप्लीकेशन फीस  750 रूपये रखी गयी है, जबकि SC, ST, PWBD वालो के लिए एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री रहेगा।

जाति एप्लीकेशन फीस 
Gen, OBC और EWS750 रूपये
SC, ST और PWBDनिशुल्क

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का कंप्यूटर साइंस से BE या BTECH किया हुआ होना चाहिए या MCA पास किया हुआ होना जरुरी है।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए डिप्टी मैनेजर के पद के लिए आयु सीमा 25 से 35 साल जबकि अस्सिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए आयु सीमा 21 से 27 साल के बीच में होनी चाहिए, जिनमे से OBC वालो को 3 साल की जबकि SC, ST वालो को 5 साल की छूट भी दी जाएगी।

डिप्टी मैनेजरअस्सिस्टेंट मैनेजर
अस्सिस्टेंट मैनेजर21 से 27 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जिसके बाद इंटरव्यू लिया जायेगा और इसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

लिखित परीक्षा
इंटरव्यू
मेरिट लिस्ट

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. ITI की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment