स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्ती, वेतन लाखो रूपये प्रति माह।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्ती: दोस्तों SBI की तरफ से ऑफिसर के पदों के लिए वेकन्सी निकाली गयी है जिसमे लगभग 1040 पदों को भरा जायेगा जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गयी है।

ये भर्ती स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से निकाली गयी जिसमे इंजीनियरिंग किये उम्मीदवार अप्लाई कर पाएंगे बाकी ये भर्ती डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर होने वाली है आइये जानते है इसके बारे में।

Jobs Telegram Group

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्ती (Recruitment in State Bank of India)

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक की तरफ से ऑफिसर के लिए अलग अलग पदों पर भर्ती की जा रही है जिसमे 1000 से ज्यादा पदों पर ये भर्ती निकाली गयी है इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 19 जुलाई से भरे जाने शुरू हो चुके है और आखिरी तारीख 8 अगस्त रहने वाली है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

विभागस्टेट बैंक ऑफ इंडिया
पद का नामऑफिसर
पदों की संख्या 1040 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख19 जुलाई 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख8 अगस्त 2024
वेबसाइटsbi.co.in

पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या 
सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड)2
सेंट्रल रिसर्च टीम(सपोर्ट)2
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी)1
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिज़नेस)2
रिलेशनशिप मैनेजर273
VP वेल्थ643
रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड31
रीजनल हेड6
इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट30
इन्वेस्टमेंट ऑफिसर49
कुल पद1040

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के उम्मीदवारों को ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी जिसके लिए सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रूपये जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी वालो के लिए यह एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री रहेगा।

सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस750 रूपये
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडीफ्री

योग्यता

इन पदों के लिए BE या BTech किये उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है जिसमे उम्मीदवार का सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक और इंस्ट्रूमेंटेशन विषयो से में बीई या बीटेक की डिग्री पास की हुई होनी चाहिए और साथ ही संबंधित ट्रेड में काम का भी अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा

इन सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग अलग रखी गयी है बाकी न्यूनतम आयु सीमा 23 साल रखी गयी है जबकि अधिकतम आयु सीमा 45 साल रखी गयी है बाकी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिया गया नोटीफकेशन पढ़ सकते है जिससे की आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन् पदों पर सिलेक्शन उम्मीदवारों की योग्यता और नम्बरो के आधार पर लिया जायेगा, जसिमे शॉर्टलिस्ट करने के बाद उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जायेगा और इस तरह से उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जायेगा।

शॉर्टलिस्ट
इंटरव्यू

वेतन

पद का नाम वेतन प्रति साल 
सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड)61 लाख
सेंट्रल रिसर्च टीम(सपोर्ट)20.50 लाख
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी)30 लाख
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिज़नेस)30 लाख
रिलेशनशिप मैनेजर30 लाख
VP वेल्थ45 लाख
रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड52 लाख
रीजनल हेड66 लाख
इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट44 लाख
इन्वेस्टमेंट ऑफिसर26.50 लाख

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12th की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे

 

Leave a Comment