10th पास सरकारी Lineman kaise bane 2024 पूरी जानकारी

Lineman kaise bane: लाइनमैन के लिए भी अलग अलग राज्यों में भर्तियां निकलती रहती है जिसके लिए बहुत से लोग अप्लाई भी करते है तो आज इस आर्टिकल में हम विस्तार से बतायेगे की लाइनमैन कैसे बने, इसके लिए कितनी योग्यता चाहिए होती है और आप इसके लिए कैसे तैयारी कर सकते है। 

लाइनमैन कैसे बने 2024 

लाइनमैन बनने के लिए आपको अपने राज्य में निकलने वाली लाइनमैन की भर्तियों के लिए अप्लाई करना होगा जिसके लिए आप आपको अपने राज्य की बिजली विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। 

जैसे अगर आप उत्तर प्रदेश से है तो आपको गूगल पर उत्तर प्रदेश power corporation limited भर्ती डालना होगा जिसके बाद पहली ही वेबसाइट पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आप उत्तर प्रदेश बिजली विभाग की वेबसाइट पर आ जायेगे। 

जहां पर आप सभी लेटेस्ट वैकंसी देख सकते है और लाइनमैन के लिए अप्लाई भी कर सकते है और बाकि लाइनमैन से जुडी बाकि सभी जानकारी आपको नीचे आर्टिकल में मिल जाएगी। 

 

लाइनमैन का क्या काम होता है (Lineman Work)

Lineman transmission और distribution दोनों तरह की lines पर कार्य करते है और उन केबल या तारो की देखभाल की जिम्मेदारी लाइनमैन की ही होती है। जिसे हम Groundman भी कहते है। 

जहा पर इनकी जॉब लगी है उस रेंज में कही पर तारो में कोई फाल्ट हो जाता है या कही पर तार टूट जाते है और बहुत सी जगह पर किन्ही करने से खंम्बे तक भी टूट जाते है जिससे की आस पास की इलाको में बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाती तो उन्हें ठीक करना, उनकी मरमत करना और अगर खम्बे या तारो को बदलकर दूसरे लगाने की जरुरत है तो उन्हें बदलने की जिम्मेदारी लाइनमैन की होती है। 

किसी गांव में, या किसी खेत में या कही और किसी जगह पर बिजली पहुचानी है तो वहा पर खम्ब्बे गाड़ने और तारो को खींचने और वहा पर बिजली के मीटर लगाने से सम्बंधित कार्य लाइनमैन को करने होते है। 

लाइनमैन के लिए योग्यता (Lineman Qualification)

लाइनमैन की भर्ती के लिए कैंडिडेट का गणित और विज्ञान विषयों के साथ 10th पास होना जरुरी है। बहुत बार Electrician grade से आईटीआई किये कैंडिडेट की भी भर्ती की जाती है। तो आप 10th के बाद Electrician से ITI भी कर सकते है।

तो अगर आपने अपनी 10th क्लास complete कर ली है तो आप लाइनमैन के जरूर अप्लाई कीजिये। और 10th के बाद आपको इलेक्ट्रिकल ट्रेड ITI करनी चाहिए। क्युकी बहुत बार बिजली विभाग में इनके लिए भी बहुत भर्ती की जाती है।

और इसके लिए कैंडिडेट की आयुसीमा 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि OBC वालो को 3 साल की और SC/ST वालो को 5 साल की आयु में छूट दी जाती है।

लाइनमैन के लिए वेतन (Lineman Salary)

Lineman को प्रति माह 25 हजार से 35 हजार के बीच में सैलरी मिलती है और यह वेतन सभी राज्यों में अलग अलग हो सकता है। 

लाइनमैन की भर्ती प्रोसेस (Lineman Selection Process)

इसके सिलेक्शन प्रोसेस में सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है। ज्यादातर सिलेक्शन प्रोसेस यही होता है लेकिन कुछ राज्यों में लिखित परीक्षा दो भागो में होती है जिसमे एक मेंCCC Level के कंप्यूटर से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है लिखित परीक्षा होती है। 

लाइनमैन परीक्षा सिलेबस (Lineman Syllabus)

लिखित परीक्षा निम्न विषय से प्र्शन पूछे जाते है।

  1. Reasoning
  2. Mathematics
  3. Science
  4. English या Hindi

सभी प्रश्न objective type होते है और 10th क्लास के लेवल के पूछे जाते है। और परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट को कम से कम 33% नंबर लाने जरुरी होते है। 

लिखित परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है जिसमे उन्हें अपनी 10th क्लास की मार्कशीट और अगर कोई कोर्स कर रखा है तो उसकी मार्कशीट, अपना आधार कार्ड, चार फोटो और एडमिट कार्ड लेकर जाना है।

Lineman Job Vacancy

सभी राज्य समय समय पर लाइनमैन की भर्ती निकालते रहते है जिसके लिए आपको अपने राज्य के बिजली विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। जहा पर आप बिजली विभाग में निकलने वाली सभी वैकंसी के बारे में पता कर सकते है। 

जैसे उत्तर प्रदेश की बिजली विभाग की वेबसाइट upenergy.in है जिस पर जाकर आप उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग में चल रही सभी भारतीयों के बारे में पता कर सकते है। 

यदि आपको आपके राज्य की बिजली विभाग की वेबसाइट नहीं मिल रही है तो आप हमे नीचे कमेंट कीजिये हम आपको बता देंगे। 

Free Product Design Course

लाइनमैन की परीक्षा फीस (Lineman Application Form Fees)

दोस्तों जब आप लाइनमैन का एप्लीकेशन फॉर्म भरेंगे तो आपको कुछ फीस भी देनी पड़ती है तो General / OBC वालो के लिए यह फीस 1000 रूपये और SC/ST वालो के लिए 700 रूपये के लगभग होती है।

आशा करते है की Lineman Kaise Bane इससे संबधित सभी जानकारी आपको मिल गयी होगी लेकिन अगर अब भी अगर कोई  शिकायत है तो आप हमे नीचे कमेंट भी कर भी कर सकते है। 

Question Answer

Q1.  बिजली विभाग में लाइनमैन कैसे बने ?

बिजली विभाग में लाइनमैन बनने के लिए आपका 10th पास होना चाहिए और और आपकी आयु सीमा 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। जिसके बाद आपको अपने राज्य की बिजली विभाग की वेबसाइट पर जाकर लाइनमैन के लिए अप्लाई करना होगा। 

Q2. बिजली विभाग में लाइनमैन की सैलरी कितनी होती है ?

बिजली विभाग मे सरकारी लाइनमैन को प्रति माह 20000 से 30000 रूपये के लगभग वेतन मिलता है, जबकि यही प्राइवेट लाइनमैन को 8,000 से 15,000 रूपये तक वेतन मिल जाता है। 

Q.3 लाइनमैन बनने के लिए क्या करना होगा ?

बिजली विभाग में लाइनमैन बनने के लिए सबसे पहले तो 10वी किसी ही विषय से पास करनी होगी, उसके बाद जब भी आपके राज्य में बिजली विभाग की तरफ से लाइनमैन के लिए भर्ती निकलेगी, तो आपको उसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, जिसके बाद आपका एक लिखित एग्जाम होगा और उससे पास करने के बाद अब बन जायेगे सरकारी लाइनमैन, जहा पर आपको 25,000 से 30,000 रूपये तक वेतन मिलेगा। 

Q.4 लाइनमैन की ज्यादा डिमांड है ?

दोस्तों भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशो में भी लाइनमैन की अच्छी डिमांड है, और बहुत से नौजवान कनाडा, दुबई जैसे देशो में लाइनमैन का काम करके अच्छा पैसा भी कमा रहे है, लेकिन विदेशो में नौकरी करने के लिए आपको बिजली के कामो की अच्छे से नॉलेज होनी जरुरी है और दूसरा आपको उस देश की भाषा भी आनी चाहिए, जिस देश में जाकर आप काम करना चाहते है। 

Q.5 लाइनमैन के पास कितनी डिग्री होनी चाहिए ?

लाइनमैन बनने के लिए किसी कॉलेज डिग्री की जरुरत नहीं होती है, हां अगर आप सरकारी लाइनमैन बनना चाहते हो, तो आपको 10th पास होना जरुरी है, वरना आपको सिर्फ लाइनमैन का काम आना बहुत जरुरी है और काम के आधार पर ही आप कंपनी में या अपना काम कर सकते है। 

Leave a Comment