Free Product Design Certificate Course Online By Google

Free Certificate Course: आज के समय में किसी भी क्षेत्र में जॉब पाना बहुत मुश्किल हो गया है जिसका मूल कारण है Competition. कही पर Vacancy एक निकलती है लेकिन पाने वालो की गिनती हजारो में होती है तो ऐसे में बहुत जरुरी हो जाता है की किसी भी नौकरी को पाने के लिए जरुरी qualification और skill आपमें हो और इसी के साथ साथ कुछ extra knowledge किसी other डिप्लोमा या कोर्स किया हो और उसका सर्टिफिकेट आपके पास हो जिससे की आप उन हजारो कैंडिडेट की भीड़ से अलग दिखाए दे। और आपके किसी भी जॉब को पाने के चांस जायदा बढ़ जाये।

Free Online Course

Free Product Design Course Online

आज ऐसे ही एक कोर्स को लेकर हम आये है जो आपको किसी भी तरह की प्राइवेट सेक्टर में जॉब पाने के लिए या अगर आप अपना Business करना चाहते है या स्टार्टअप करना चाहते है उसमे आपकी सहायता करेगा।

और सबसे बढ़िया बात यह है की ये कोर्स बिलकुल फ्री है और ऑनलाइन उपलब्ध है जिसे आप अपने घर पर बैठकर अपने मोबाइल की सहायता से कर सकते है और इसका सर्टिफिकेट भी आपको मिलेंगे और सबसे बड़ी बात यह है की दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने इसे बनाया है। जिसका नाम है Product Design by Google.

Product Expert, Investor के इंटरव्यूज और Google के Senior Designer इसमें आपको सिखाएंगे की कैसे किसी प्रोडक्ट को बनाने से पहले कैसे सोचते है कैसे रिसर्च की जाती है।

यह लगभग 2 महीने का कोर्स है और अगर आप चाहे तो इसे कम दिनों में भी कम्पलीट कर सकते है।  इसके सिलेबस को चार Lessons,  Lesson 1, Lesson 2, Lesson 3, Lesson 4 में डिवाइड किया गया है। और हर एक lesson में approximately 40 टॉपिक पर बात की गयी है जिस आपको वीडियो के माध्यम से समझाया गया है।

तो कोर्स पर जाने से पहले आपको ये जानना जरुरी है की आखिर इस कोर्स में आपको क्या सिखाया जायेगा। 

Product Design Course Syllabus

Lesson 1 

कैसे हम चीज़ो को observe करेंगे और कैसे कोई आईडिया हमारे दिमांग में आता है फिर उसको हमे develop कैसे करना है उस आईडिया से related कैसे market research करनी है और कैसे हम डेटा collect करेंगे इन सभी के बारे में आप इस lesson 1 में सीखेंगे। और इसमें आपको founders, Product Expert और Investor के interview भी मिलेंगे जिसमे वो आपको अपना experience बतायेगे और नयी नयी tricks, technics भी साझा करेंगे। जिसमे आप बहुत कुछ सीखेंगे। 

Lesson 2

जब कोई ग्राहक किसी प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसके पीछे बहुत सी चीज़े depend करती है। Product Design भी उनमे से एक होता है क्युकी सबसे पहले ग्राहक की नजर उसके डिज़ाइन उसके आकर पर ही पड़ती है तो अगर प्रोडक्ट का डिज़ाइन attractive होगा तो ज्यादा चांस है की ग्राहक उस प्रोडक्ट को ज्यादा खरीदेंगे। 

तो सेकंड lesson में आपको मिलेगा की ग्राहकों की personality और उनकी जरूरतों के हिसाब से कैसे प्रोडक्ट का डिज़ाइन तैयार करना है और जो स्टार्टअप्स होते है वे प्रोडक्ट डिज़ाइन के बारे में कैसे सोचते है कैसे उसका blueprint प्रिंट तैयार करते है किन बातो का ध्यान रखना होता है Google के senior designer आदि के बारे में आपको सिखाएंगे । और अंत में आपको किसी प्रोडक्ट के बारे में समझाया जायेगा की उस प्रोडक्ट का डिज़ाइन कैसे तैयार किया गया, कैसे रिसर्च किया गया और उसकी रुपरेखा कैसे तैयार की गयी। 

Lesson 3

Third Lesson में google के प्रमुख Design Sprint Master, आपके आईडिया से लेकर आपके प्रोडक्ट का रोडमैप तैयार करने तक के सभी स्टेप से गुजरने में आपकी सहायता करेंगे। आपको समझायेंगे की इस पुरे प्रोसेस में कौन कौन से स्टेप आएंगे और किस तरह की समस्या आपको आ सकती है उनका क्या solution होगा आदि सभी के बारे में आपको सिखाया जायेगा। 

Lesson 4

यह लास्ट लेसन है जिसमे आपको सिखाया जायेगा की कैसे आपको पता करना है आपके ग्राहक आपके प्रोडक्ट से satisfy है या नहीं। और क्या क्या नए बदलाव आप अपने प्रोडक्ट में कर सकते है और आपको सिखाया जायेगा की आप कैसे वेबसाइट और app की मदद से अपने customer की एक्टिविटी पर कैसे नजर रख सकते है ग्राहक की संतुष्टि और आपके प्रोडक्ट पर इंगेजमेंट चेक कर सकते है और real कस्टमर को टारगेट कर सकते है। 

तो ये था complete syllabus जो आपको इस कोर्स में सिखाया जायेगा तो अगर आप ये सब कुछ सीखना चाहते है तो अब चलते है कोर्स की तरफ और सीखते है की आप कैसे इस कोर्स में enroll करेंगे। 

How to Enroll Product Design Free Course

यह कोर्स udacity.com वेबसाइट पर उपलब्ध है इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे। 

Free Product Design Course

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज open होगा जहा पर Start free Course का ऑप्शन दिया होगा जिस पर आपको क्लिक करना है जिसके बाद एक new पेज ओपन होगा। जहा पर सबसे पहले आपको अपने अकाउंट बनाना होगा जिसके sign up करने के बाद आप कोर्स में enroll हो जायेगे।

तो इस प्रकार आप इस कोर्स को आप आसानी से कर सकते है और इससे बहुत कुछ सीख सकते है।

Question Answer

Q1. How Can I learn Product Design ?

Product Design Course फ्री में करने के लिए product Design by Google कोर्स बिलकुल फ्री में उपलब्ध है। जिसमे enroll होने से सम्बंधित जानकारी ऊपर दे रखी है जिसे आप ऊपर पढ़ सकते है। 

Pashupalan Vibhag Me Naukri Kaise Paye

Leave a Comment