HDFC बैंक में निकली भर्ती, वेतन 45 हजार से ज्यादा।

HDFC बैंक में निकली भर्ती: दोस्तों अगर आप ग्रेजुएशन पास है और एक अच्छे खासे पैसे वाली और बढ़िया नौकरी की तलाश में है तो हम आपके लिए एक बेहतरीन नौकरी की जानकारी लेकर आये है।

यह नौकरी HDFC बैंक में निकली है जिस पर वेतन भी लगभग 45,000 रूपये के लगभग मिलेगा।

Join WhatsApp Group

अब ये भर्ती कहा कहा पर निकली है और कौन कौन उम्मीदवार इसमें अप्लाई कर सकते है आइये इसके बारे में जान लेते है।

HDFC बैंक में निकली भर्ती (HDFC Bank Sales Officer Bharti)

उत्तर प्रदेश और कोलकत्ता में HDFC बैंक की अलग अलग शाखाओ में अलग अलग जगहों पर ये जबरदस्त भर्ती की जा रही है जो की Sales Officer के खाली पदों को भरने के लिए की जा रही है।

ये भर्ती 12 जनवरी से निकाली गयी है और अभी के समय इसके लिए फॉर्म भरे जा रहे है।

विभागHDFC Bank
पदसेल्स ऑफिसर
जगहउत्तर प्रदेश, कोलकत्ता
 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के तारीख़12 जनवरी 2024 से शुरू

50 हजार तक की नौकरी पाने का मौका, 10th पास भर्ती।

योग्यता

HDFC Bank में Sales Officer बनने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री किया हुआ होना चाहिए और साथ ही सेल्स का कम से कम 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए।

जॉब लोकेशन

उत्तर प्रदेश और कोलकत्ता के अलग अलग जगहों पर, चुने हुए उम्मीदवारों की पोस्टिंग की जाएगी।

आवश्यक स्किल

  1. टीम को हैंडल करने की क्षमता
  2. पारस्परिक कौशल
  3. टाइम और टीम मैनेजमेंट
  4. बेहतर कम्युनिकेशन स्किल

महत्वपूर्णं लिंक

अप्लाई करने के लिएयहाँ क्लिक करे 
टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिएयहाँ क्लिक करे 
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करे 

Leave a Comment