ECIL में 10th पास के लिए भर्ती, मेरिट बेस पर सिलेक्शन। ECIL Recruitment

ECIL में 10th पास के लिए भर्ती: 10th पास के लिए जबरदस्त भर्ती, जिसमे अपरेंटिस वालो के लिए ये भर्ती निकली है, जिसमे लगभग 437 पदों के लिए ये भर्ती निकाली गयी है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

ECIL में 10th पास के लिए भर्ती(ECIL Recruitment)

विभागइलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL)
पद का नामइलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, पेंटर
पदों की संख्या437 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख13 सितम्बर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख29 सितम्बर 2024
वेबसाइटecil.co.in

रेलवे में दोबारा से निकली भर्ती, इस बार 10th पास भी करे अप्लाई।

पदों की जानकारी

पदों के नाम पदों की संख्या 
इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक162
इलेक्ट्रीशियन70
फिटर70
मैकेनिक (R&C)17
टर्नर17
मशीनिस्ट17
मशीनिस्ट (ग्राइंडर)13
सीओपीए45
वेल्डर22
पेंटर04
टोटल437

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को कोई किसी तरह की फीस नहीं देनी होगी, बल्कि यह एपोप्लिकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री रहेगा।

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का कम से कम 10th पास होना जरुरी है और साथ ही संबंधित ट्रेड से आईटीआई भी की हुई होनी चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आयु सीमा  18 से 25 साल के बीच में रखी गयी है, जिसमे से OBC वालो को 3 साल की जबकि SC, ST वालो को 5 साल की छूट भी मिलेगी।

कम से कम आयु सीमा18 साल
अधिकतम आयु सीमा25 साल
OBC वालो के लिए3 साल
SC, ST वालो के लिए5 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर सिलेक्शन के लिए कोई किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी बल्कि खाली मेरिट लिस्ट के आधार पर यह सिलेक्शन लिया जायेगा।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल आईडी
  7. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  8. दो रंगीन फोटो
  9. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment