BSF में निकली SI, ASI के पदों पर भर्ती, 10वी 12वी पास करे अप्लाई।

BSF में निकली SI, ASI के पदों पर भर्ती: दोस्तों BSF में अगर आप नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए खशखबरी है क्युकी सीमा सुरक्षा बल में 10वी 12वी पास वालो के लिए भर्ती निकली है।

ये भर्ती सीमा सुरक्षा बल में निकली है जिसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी की गयी है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

BSF में निकली SI, ASI के पदों पर भर्ती (BSF SI ASI Recruitment)

सीमा सुरक्षा बल (BSF) में SI, ASI के पदों पर भर्ती की जा रही है जिसके लिए 141 पदों पर भर्ती की जा रही है जिसके लिए 19 मई से भरतिया शुरू होगी जिसके लिए आखिरी तारीख 17 जून रहने वाली है।

विभागसीमा सुरक्षा बल (BSF)
पद का नामSI, ASI, Constable
पदों की संख्या141
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख19 मई 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख17 जून 2024
ऑफिसियल वेबसाइटrectt.bsf.gov.in

अग्निवीर में संगीत वालो के लिए भर्ती, 10th पास के लिए मौका।

पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या 
स्टाफ नर्स14
ASI लैब टेक्नीशियन38
ASI फिजियोथेरेपिस्ट47
एसएमटी वर्कशॉप ग्रुप बी3
एसएमटी वर्कशॉप ग्रुप सी34
वेटनरी स्टाफ ग्रुप सी3
कांस्टेबल कनेमल2

योग्यता

पद का नाम योग्यता 
स्टाफ नर्सनर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए।
ASI लैब टेक्नीशियन12th पास करने के बाद मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया होना चाहिए।
ASI फिजियोथेरेपिस्ट12th के बाद फिजियोथेरेपी में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए।
एसएमटी वर्कशॉपआटो मोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिग्री या डिप्लोमा।
वेटनरी स्टाफ ग्रुप सी12वीं पास होने के साथ वेटनरी स्टाक असिस्टेंट का एक वर्षीय कोर्स भी किया होना चाहिए।
कांस्टेबल कनेमलवेटिनेरी में डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होंना चाहिए।

आयु सीमा

पद का नाम आयु सीमा 
स्टाफ नर्स18 से 30 साल
ASI लैब टेक्नीशियन21 से 30 साल
ASI फिजियोथेरेपिस्ट 18 से 25 साल
एसएमटी वर्कशॉप 20 से 27 साल
वेटनरी स्टाफ ग्रुप सी 18 से 25 साल
कांस्टेबल कनेमल 18 से 25 साल

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12 वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 

Leave a Comment