12वी के बाद वेटरनरी डॉक्टर कैसे बने ?

12वी के बाद वेटरनरी डॉक्टर कैसे बने: जानवर हमेशा से इंसानो के जीवन का एक हिस्सा रहे है चाहे वो जंगली जानवर हो या पालतू जानवर और इन जानवरो को स्वस्थ जीवन देना, उनकी बीमारियों का इलाज करना भी हमारी ज़िम्मेदारी।

तो ऐसे में अगर आपको भी जानवरो से प्यार है और आप अपने पैशन को फॉलो करते हुए इसी फील्ड में अपना एक अच्छा करियर बनानां चाहते है तो वेटरनरी डॉक्टर बनना आपके लिए एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है।

तो चलिए आइये इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप वेटरनरी डॉक्टर कौन होते है, कैसे बनते है, इसके लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है कौन सा एग्जाम देना पड़ता है और इसी तरह के ढेरो सवालो के बारे में इस वीडियो में डिस्कस करेंगे।

Government Job Telegram Group

Table of Contents

वेटरनरी डॉक्टर क्या होता है?

veterinary doctor, जिन्हें पशु चिकित्सक (pashu chikitsak) या जानवरो का डॉक्टर भी कहते है, जिनका काम होता है जानवरो का इलाज करना, जिसमे जानवरो का टीकाकरण, उनका ऑपरेशन और उनकी बीमारियों का पता लगाकर उनका इलाज करना। इस तरह के सभी काम वेटरनरी डॉक्टर को करने होते है।

नीचे दिए कुछ पॉइंट्स के जरिये वेटरनरी डॉक्टर के कार्यो को समझते है।

  1. पशुओ को बीमारियों से बचाने के लिए उनका टीकाकरण करना।
  2. स्वस्थ पशुओ के स्वस्थ बनाये रखने के लिए उनकी जाँच करना।
  3. बीमार पशुओ का चेक अप करना जिसमे रक्त परीक्षण, एक्स-रे या अल्ट्रासाउंड जैसे आवश्यक परीक्षण शामिल है।
  4. इसके साथ बीमार पशु को दवाइया देना, इंजेक्शन लगाना और सर्जरी करना।

एक तरह से कहा जाये तो वेटरनरी डॉक्टर के कंधो पर जानवरो के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी होती है जिन्हे ये या तो सरकारी हॉस्पिटल में वेटरनरी डॉक्टर बनकर या अपना खुद का क्लिनिक खोलकर जानवरो की सेवा करते है।

ANM नर्स कैसे बने, जाने क्या है पूरी प्रकिर्या। 

पुलिस बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए ?

वेटरनरी डॉक्टर कैसे बने (Veterinary doctor kaise bane)

वेटरनरी डॉक्टर बनने के लिए

  1. सबसे पहले 10th कक्षा पास करनी पड़ेगी।
  2. उसके बाद 12th फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयो से पास करनी पड़ेगी।
  3. और 12th में कम से कम 50% नंबर आने चाहिए।
  4. जिसके बाद वेटरनरी कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा, जिनमे NEET Exam, NTA ICAR AIEEA और All India Pre Veterinary Test इस तरह के एंट्रेंस एग्जाम देने पड़गे।
  5. जिसके बाद वेटरनरी कोर्स BVSC & AH नाम का कोर्स करना पड़ेगा, जो की 5.5 साल का कोर्स होता है।

इस तरह से BVSC & AH नाम का कोर्स करने के बाद वेटरनरी डॉक्टर बना जा सकता है।

veterinary doctor

12th के बाद वेटरनरी डॉक्टर बनने के लिए क्या करे

12th के बाद वेटरनरी डॉक्टर बनने के लिए 12th का बायोलॉजी विषय से पास होना जरुरी हैं उसके बाद वेटरनरी से संबंधित डिग्री कोर्स BVSC AH कोर्स करना पड़ेगा, जो की 5.5 साल का होता है, इस कोर्स को करने के बाद कैंडिडेट एक वेटरनरी डॉक्टर बन जाता है।

और इसके बाद कैंडिडेट चाहे तो किसी डॉक्टर के यहाँ पर नौकरी कर सकता है या अपना खुद का वेटरनरी से संबंधित क्लिनिक भी खोल सकता है।

तो दोस्तों इस तरह से 12th के बाद लगभग 5.5 साल में वेटरनरी डॉक्टर बन सकते हो और अपना क्लिनिक खोल सकते हो।

वेटरनरी डॉक्टर बनने के लिए आयु सीमा

वेटरनरी डॉक्टर बनने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 17 साल होनी चाहिए, इससे ज्यादा तो हो सकती है लेकिन आयु सीमा इससे कम नहीं होनी चाहिए।

क्युकी वेटरनरी डॉक्टर बनने के लिए BVSC AH नाम का कोर्स करना पड़ेगा और जिसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा जिसमे NEET Exam, NTA ICAR AIEEA और All India Pre Veterinary Test इस तरह के कुछ एंट्रेंस एग्जाम होते है और इन एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए आयु सीमा कम से कम 17 साल रखी गयी है।

veterinary doctors

वेटरनरी कोर्स के बारे में जानकारी

दोस्तों देखो वेटरनरी में डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट तीनो तरह के कोर्स होते है, जिनमे से कुछ में तो डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है जबकि कुछ के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है।

ये सभी डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स अलग अलग अलग अवधि के होते है, जिनमे खर्चा भी अलग अलग आता है आइये इनके बारे में भी विस्तार से जानते है।

वेटरनरी डिग्री कोर्स के बारे में (Veterinary Degree Course)

Veterinary के डिग्री कोर्स पांच से साढ़े पांच साल की अवधि के होते है जिन्हे करने के लिए कैंडिडेट का 12th बायोलॉजी से पास होना जरुरी है।

  1. BVSC & AH Course
  2. Bachelor of Veterinary Science
  3. Bachelor of Veterinary Medicine
  4. Bachelor or Science in Bio veterinary science
  5. Bachelor of Science in Animal Health
  6. Bachelor of Science in pre-veterinary medicine

ये कुछ वेटरनरी से संबंधित डिग्री कोर्स है जिनमे से आप कोई भी एक कोर्स चुन सकते है और उस कोर्स को कर सकते है, इन सभी कोर्स में एडमिशन के लिए पहले एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा।

इन डिग्री कोर्स को अगर सरकारी कॉलेज से करते हो तो वहा पर 3,000 से 10,000 रूपये प्रति साल तक की फीस पड़ती है, वही प्राइवेट कॉलेज में यह फीस 5000 से 1 लाख रूपये तक भी हो सकती है।

वेटरनरी डिप्लोमा कोर्स के बारे में (Veterinary Diploma Courses)

वेटरनरी में डिप्लोमा कोर्स लगभग साल की अवधि के होते है, जिन्हे करने के लिए 12th बायोलॉजी से या एग्रीकल्चर से पास की हुई होनी चाहिए, इसमें

  1. Diploma in Veterinary Pharmacy
  2. Diploma in Veterinary Lab Technician
  3. Diploma in Veterinary Husbandry
  4. Diploma in Veterinary Assistant

ये कुछ डिप्लोमा कोर्स है जिन्हे आप कर सकते है और इन कोर्स को करने के लिए किसी तरह के एंट्रेंस एग्जाम देने की जरूरत नहीं पड़ती।

वेटरनरी डिप्लोमा कोर्स की फीस 3000 से 8,000 रूपये प्रति साल के बीच में रहती है।

वेटरनरी सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में (Veterinary Certificate Courses)

वेटरनरी में सर्टिफिकेट कोर्स तीन महीने से छ महीने के बीच की अवधि के होते है जिन्हे 10th पास और 12th पास कैंडिडेट कर सकते है इनमे

  1. Certificate Course in Veterinary Laboratory Technician
  2. Certificate Course in Livestock Management
  3. Certificate Course in Dairy Farm Management
  4. Certificate Course in Poultry Farm Management

ये कुछ सर्टिफिकेट कोर्स है, जिन्ह करने के लिए किसी तरह के एंट्रेंस एग्जाम देने की जरूरत नहीं पड़ती, आप डायरेक्ट इन कोर्स में एडमिशन ले सकते है।

और इसी तरह से वेटरनरी के सर्टिफिकेट कोर्स की टोटल फीस 15,000 से 30,000 रूपये तक भी हो सकती है।

वेटरनरी डॉक्टर कोर्स सब्जेक्ट

  1. Veterinary Anatomy
  2. Veterinary Physiology
  3. Veterinary Biochemistry
  4. Veterinary Pharmacology and Toxicology
  5. Veterinary Microbiology
  6. Veterinary public Health and Epidemiology
  7. Veterinary Parasitology
  8. Animal Nutrition
  9. Animal Genetics and Breeding
  10. Livestock production management
  11. Veterinary Medicine
  12. Veterinary Clinical Practices
  13. Veterinary and Animal Husbandry Extension Education
  14. Livestock Farm Practices

वेटरनरी कोर्स के बेस्ट कॉलेज

वेटरनरी के लिए वैसे तो बहुत सरकारी कॉलेज से जो अच्छे है, जहा पर अच्छी पढ़ाई होती है और वहा से निकले स्टूडेंट अच्छी नौकरी पाते है, ऐसे ही कुछ कॉलेज के बारे में हम आपको बताते है।

  1. गोविंद बल्लभपंत यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, पंत नगर
  2. नैशनल डेरी रिसर्च इंस्टिट्यूट (NDRI), कर्नल
  3. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)
  4. इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट (IVRI), बरेली
  5. वेटरनरी कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट (VCRI), चेन्नई
  6. विश्व भारती विश्वविद्यालय
  7. मुंबई यूनिवर्सिटी (MU)
  8. जूनागढ़ एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, जूनागढ़ी
  9. चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी
  10. अभिलाषी विश्वविद्यालय
  11. एपेक्स यूनिवर्सिटी

सवाल जवाब

सवाल 1: पशु चिकित्सक किसे कहते हैं?

पशु चिकित्सक को अंग्रेजी भाषा में वेटरनरी डॉक्टर भी कहते है, जिनका काम होता है जानवरो का इलाज करना, उनका टीकाकरण करना या जानवर को किसी तरह की कोई बीमारी हो जाने पर उसे दवाइया देना, उसका इलाज करना।

दोस्तों जिस तरह से इंसानो के बीमार हो जाने पर डॉक्टर उनका इलाज करते है उसी तरह से पशु चिकित्सक भी होते है जो जानवरो के बीमार हो जाने पर उनका इलाज करते है।

सवाल 2: डॉग डॉक्टर किसे कहते हैं?

डॉग डॉक्टर, पशु चिकित्सक (वेटरनरी डॉक्टर) को ही कहते है, जो डॉग के बीमार हो जाने पर उसे दवाई देते है, उसका इलाज करते है, उसकी देखभाल करते है।

सवाल 3: क्या मैं 10 वीं के बाद पशु चिकित्सा कर सकता हूं?

जी हां 10वी के बाद आप पशु चिकित्सा में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है और पशु चिकित्सा के क्षेत्र में तकनीशियन या असिस्टेंट के रूप में काम कर सकते है।

यहाँ पर ध्यान रखने वाली बात है की डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करके आप पशु चिकित्सा में डॉक्टर नहीं बन सकते, इसके लिए आपको 10वी के बाद 12वी करनी पड़ेगी और उसके बाद पशु चिकित्सा में डिग्री कोर्स करना पड़ेगा, उसके बाद आप पशु चिकित्सा डॉक्टर बन पाएंगे।

सवाल 4: पशु चिकित्सा के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

पशु चिकित्सा में वैसे तो डिप्लोमा, डिग्री और सर्टिफिकेट सभी तरह के कोर्स होते है लेकिन इस फील्ड में अगर डॉक्टर बनना है तो उसके लिए पशु चिकित्सा में डिग्री कोर्स करना पड़ेगा और BVSC & AH डिग्री कोर्स पशु पशु चिकित्सा में सबसे बेस्ट कोर्स माना जाता है।

सवाल 5: क्या पशु चिकित्सा के लिए कोई परीक्षा है?

जी हां पशु चिकित्सा में डिग्री कोर्स करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है जिसमे NEET Exam, NTA ICAR AIEEA, All India Pre Veterinary Test इस तरह के कुछ एंट्रेंस एग्जाम होते है जिन्हे क्लियर करना पड़ता है।

आपको यहाँ पर बता दू की पशु चिकत्सा में इन एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए उम्मीदवार का 12th बायोलॉजी विषय से की हुई होनी चाहिए और साथ ही 12th में 50% नंबर आने चाहिए।

सवाल 6: क्या मैथ्स में 12वीं के बाद वेटरनरी कर सकता हूं?

जी नहीं, वेटरनरी कोर्स करने के लिया 12th में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय होने जरुरी होते है उसके बाद ही आप वेटरनरी कोर्स कर पाएंगे।

निष्कर्ष

दोस्तों इस तरह से पशु चिकित्सक ((Veterinary doctor kaise bane) इस टॉपिक के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी, इससे संबंधित अगर अब भी कोई किसी तरह का सवाल है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

बाकी सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए आप हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप कर सकते है, जिससे की सरकारी नौकरी से संबंधित सभी तरह की जानकारी आपको सही समय पर मिल सके।

Government Job Telegram Group

Leave a Comment