ANM kaise bane 2024 – ANM कोर्स के बाद नौकरी कैसे मिलेगी

ANM कैसे बने या ANM Course करके नौकरी कैसे मिलेगी, सवाल दोनों एक ही है और इनके जवाब भी। तो आइये हम आपको ANM कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते है और इसे करने के बाद नौकरी कैसे मिलेगा और उसमे कितना वेतन मिलेगा, इसके बारे में भी आपको विस्तार से बताते है।

ANM Nurse क्या है?

ANM Diploma कोर्स करने के बाद बनी नर्स को ANM Nurse कहा जाता है। यह दो साल का डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसे 12th के बाद किया जा सकता है।

इस कोर्स को लड़किया और लड़के दोनों कर सकते है, जी हां, लड़के भी इस कोर्स को कर सकते है, और इसे करने के बाद हॉस्पिटल में नौकरी कर सकते है। लेकिन बहुत कम कॉलेज है जो लड़को को यह कोर्स करवाते है, तो इसलिए अगर आप लड़के है तो ANM कोर्स करने के लिए कॉलेज तो ढूंढ़ना पड़ेगा।

ANM का क्या काम होता है ?

ANM का पूरा नाम Auxiliary Nurse Midwifery (सहायक नर्स प्रसूति) होता है। ANM का ज्यादातर काम हॉस्पिटलस में होता है,

  • रोगियों की देखभाल करना। 
  • रोगियों को समय पर दवाई देना। 
  • डॉक्टर्स की मदद करना।
  • टेस्ट वैगरह के लिए यूज़ होने वाले उपकरणों की देखभाल करना।
  • टेस्ट के लिए रोगियों का खून, पेशाब आदि एक सैंपल लेना।
  • रोगियों के रिकॉर्ड को मैनेज।

आदि इस तरह के कार्य एक हॉस्पिटल में ANM Nurse को करने होते है।

ANM Nurse बनने के लिए योग्यता

ANM Nurse बनने के लिए किसी स्पेशल तरह की डिग्री या योग्यता के होने की जरूरत नहीं है। जी हां 12th पास सभी कैंडिडेट इस कॉर्से को कर सकते है।

फिर चाहे 12th किसी भी कोर्स से और किसी भी विषय से की हो सभी कैंडिडेट इस कोर्स को कर सकते है, बहुत से प्राइवेट कॉलेज है, जहा पर आप एडमिशन लेकर बड़े ही आसानी से इस कोर्स को कर सकते है।

ANM course details in Hindi

ANM course के लिए 12th पास के बाद कैंडिडेट किसी भी प्राइवेट या सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सकते है। बस सरकारी कॉलेज के लिए पहले कैंडिडेट को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, जिसके बारे में भी हम बात करेंगे, पहले प्राइवेट कॉलेज के बारे में बात करते है।

प्राइवेट कॉलेज से ANM Course करने के लिए कैंडिडेट किसी भी प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है। प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस 80,000  से 2 लाख के बीच में प्रति साल होती है, और वो आपको पता ही है, की अलग अलग कॉलेज में अलग अलग फीस का स्ट्रक्चर होता है, सभी प्राइवेट कॉलेज में फीस अलग अलग होती है। 

जबकि सरकारी कॉलेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, जो की सभी राज्यों में अलग अलग होता है जिसमे 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाते है और पास होने के लिए कम से कम 60 प्रश्न लाने होंगे और बाकी मेरिट लिस्ट पर निर्भर करता है।

सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की फीस 50,000 से 65,000 रूपये के लगभग होती है।

ANM entrance exam syllabus in Hindi

अब हम आपकी सुविधा के लिए ANM Entrance Exam का सिलेबस भी बता देते है, जिससे की आप उसके हिसाब से अच्छे से इस एग्जाम की तयारी कर सके।

  • Life Science
  • Physics
  • Mathematics
  • English
  • General Knowledge
  • Logical Reasoning

आदि विषयो से इसके एंट्रेंस एग्जाम में 100 प्रश्न पूछे जायेगे, जिसमे नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

ANM course fees details

जैसा की हमने आपको बताया की ANM course प्राइवेट और सरकरी दोनों तरह से कर सकते है यानी प्राइवेट कॉलेज से और सरकारी कॉलेज से।

बस सरकारी कॉलेज से करने पर एक तो फीस कम लगती है और दूसरा आपको उसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है, जिसके लिए आपको तैयारी करनी होगी।

तो प्राइवेट कॉलेज में ANM course fees 80,000 से 2 लाख के बीच में प्रति साल के लगभग होती है, जबकि सरकारी कॉलेज में इसी कोर्स की फीस मात्र 50,000 से 65,000 रूपये प्रति साल के लगभग होती है। 

आप दोनों के बीच अंतर् को देख सकते है, तो इसलिए सरकारी कॉलेज के लिए तैयारी कीजियेगा, क्युकी सरकारी कॉलेज से ANM Course करने पर उसकी मान्यता भी ज्यादा होती है।

ANM course syllabus in Hindi 2022

ANM Course दो साल का डिप्लोमा कोर्स होता है, और दोनों साल का सिलेबस अलग अलग होता है।

First Year Syllabus

  • Health Promotion
  • Community Health Nursing
  • Primary Health Care Nursing
  • Child Health Nursing

Second Year Syllabus

  • Midwifery
  • Health Centre Management

ANM Course ke baad kya kare

ANM Course करने के बाद कैंडिडेट के पास बहुत सी opportunity है, वे आसानी से महीना के 25,000 से 30,000 तक कमा सकते है। हम आपको ऐसे ही कुछ Career option बता रहे है जहा पर ANM Course के बाद आप आसानी से नौकरी पा सकते है।

  • सरकारी अस्पताल
  • प्राइवेट अस्पताल
  • क्लिनिक
  • गैर सरकारी संगठन
  • एजुकेशनल इंस्टिट्यूट
  • NGO
  • नर्सिंग होम
  • हेल्थ केयर सेंटर
  • केयर टेकर

आदि इस तरह की नौकरी आप कर सकते है और अच्छा खासा वेतन आप कमा सकते है।

Best College for ANM Course

सरकारी कॉलेज तो सभी बढ़िया ही होते है हम आपको कुछ Best private ANM course के बारे में बतायेगे।

  • Shree Guru Gobind Singh Tricentenary University, Gurgaon
  • Shri Guru Ram Rai University, Dehradun
  • Assam Medical College, Dibrugarh
  • IIMT University, Meerut
  • HIMS Lucknow – Hind Institute of Medical Sciences
  • Bareilly International University, Bareilly
  • Tilak Maharashtra Vidyapeeth, Pune
  • Vivek Group of Colleges, Bijnor
  • National Institute of Health Education and Research, Patna
  • ADTU Guwahati – Assam Down Town University
  • Baba Mastnath University, Rohtak

ये कुछ बेस्ट कॉलेज है, और इनसे अलवा भी बहुत से बढ़िया कॉलेज है जहा से आप ANM Course करके सीधे नौकरी पा सकते है।

लेकिन अगर आपको अपने राज्य में बेस्ट कॉलेज जानना है तो अपने राज्य का नाम लिखकर हमे नीचे कमेंट करे, हम आपको बता देंगे।

1 thought on “ANM kaise bane 2024 – ANM कोर्स के बाद नौकरी कैसे मिलेगी”

Leave a Comment