डाक विभाग में 8th पास के लिए भर्ती, लोहार बढ़ई जैसे पदों को भरा जायेगा।

डाक विभाग में 8th पास के लिए भर्ती: 8वी पास उम्मीदवारों के लिए भी एक जबरदस्त भर्ती निकली है जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू हो चुके है ये भर्ती डाक विभाग में निकाली गयी है, जिसके लिए योग्यता 8th पास मांगी गयी।

इसमें मैकेनिक, लोहार, बढ़ई, टायरमैन इस तरह के पदों पर भर्ती निकाली गयी है, तो अगर आप इनके लिए अप्लाई करना चाहते है तो हमने इससे संबंधित सभी जानकारी नीचे साझा की है।

Jobs Telegram Group

डाक विभाग में 8th पास के लिए भर्ती (Recruitment for 8th pass in postal department)

भारतीय डाक की तरफ से निकाली गयी भर्ती के अनुसार मैकेनिक, लोहार, बढ़ई, टायरमैन इस तरह के पदों को भरा जायेगा, जिसमे एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरी तारीख 30 अगस्त रहने वाली है, आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

विभागभारतीय डाक
पद का नाममैकेनिक, लोहार, बढ़ई, टायरमैन
पदों की संख्या10 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख31 जुलाई 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख30 अगस्त 2024
वेबसाइटindiapost.gov.in

पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या 
एम.वी. मैकेनिक4 पद
एम.वी. इलेक्ट्रीशियन1 पद
टायरमैन1 पद
लोहार3 पद
बढ़ई1 पद
कुल पदों की संख्या10 पद

Postal Department Notification

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए General और OBC जाति के उम्मीदवार को 400 रूपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी, जबकि एससी, एसटी, महिला के लिए यह एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री रहने वाला है।

General और OBC400 रूपये
एससी, एसटी, महिलाफ्री

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से या  संस्थान से 8वीं पास किया हुआ होना चाहिए और साथ ही संबंधित ट्रेड से सर्टिफिकेट में सर्टिफिकेट के साथ काम का एक साल का अनुभव भी होना चाहिए और साथ ही एम.वी. मैकेनिकल के पद पर अप्लाई करने के लिए तो ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल के बीच में होनी चाहिए, जिसमे से OBC वालो को 3 साल की जबकि SC, ST वालो को 5 साल की छूट भी दी जाएगी।

वेतन

इन पदों पर वेतन 19,900 से 63,200 रुपए प्रतिमाह तक शुरुवाती वेतन मिलेगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर सिलेक्शन के लिए किसी तरह का कोई एग्जाम नहीं लिया जायेगा बल्कि योग्यता, अनुभव और स्किल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जायेगा।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 8वीं की मार्कशीट
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल आईडी
  7. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  8. दो रंगीन फोटो
  9. पहचान पत्र

अप्लाई कैसे करे

इन पदों पर ऑफलाइन तरीके से अप्लाई करना पड़ेगा, जिसके लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद उसी नोटिफिकेशन में नीचे की साइड एप्लीकेशन फॉर्म और कुछ स्किल टेस्ट फॉर्म दिए गए है जिन्हे भरने के बाद और सभी डॉक्यूमेंट लगाने के बाद नीचे दिए गए पते पर भेज देना है।

पता

सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सेवा, नंबर 37

ग्रीम्स रोड, चेन्नई- 600 006

नोटिफिकेशनयहाँ पर क्लिक करे 
वेबसाइटयहाँ पर क्लिक करे 

 

Leave a Comment