जूनियर इंस्ट्रक्टर के 1821 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएशन पास वाले करे अप्लाई।

जूनियर इंस्ट्रक्टर के 1821 पदों पर भर्ती: दोस्तों अगर आप ग्रेजुएशन पास है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो हम आपके लिए एक बेहतरीन नौकरी की जानकारी लेकर आये है, जो की ग्रेजुएशन पास वालो के लिए निकाली गयी है।

ये भर्ती 1821 पदों के लिए निकाली गयी है जिसमे जूनियर इंस्ट्रक्टर के खाली पदों को भरा जायेगा, जिसके लिए sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है, आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Join Telegram Group

जूनियर इंस्ट्रक्टर के 1821 पदों पर भर्ती (Junior Instructor Recruitment)

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से जूनियर इंस्ट्रक्टर के 1821 खाली पदों को भरा जायेगा जिसके लिए भर्ती 13 मार्च 2024 से शुरू हो जाएगी, जिनके लिए आखिरी तारीख 11 अप्रैल 2024 रहने वाली है।

विभागराजस्थान स्टाफ सिलेक्शन कमीशन
पद का नामजूनियर इंस्ट्रक्टर
पदों की संख्या1821
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तारीख13 मार्च 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आख़िरी तारीख11 अप्रैल 2024

को-ऑपरेटिव बैंक में क्लर्क के पदों पर भर्ती, 10th पास करे अप्लाई।

रेलवे में टेक्निशन के 9144 पदों पर भर्ती, जाने भर्ती प्रकिर्या

पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या 
ड्राफ्ट्समैन सिविल38
इलेक्ट्रीशियन348
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक76
फिटर243
इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम47
मैकेनिकल डीज़ल199
मैकेनिकल मोटर व्हीकल71
प्लम्बर58
एयर कंडीशनर टेक्निशन134
सोलर टेक्निशन इलेक्ट्रिकल36
टर्नर42
वेल्डर139
वायरमैन90
कॉस्मेटोलॉजी43
सुइंग टेक्नोलॉजी40
कंप्यूटर ऑपरेटर217
कुल पद1821

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए सामान्य और ओबीसी जाति के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रूपये जबकि एससी और एसटी जाति के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रूपये रखी गयी है।

योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए, जिसमे से ओबीसी जाति वालो को आयु सीमा में 3 साल की जबकि SC और ST जाति वालो को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।

वेतन

इन पदों पर वेतन 73,200 रुपए से 102,800 रुपए प्रतिमाह के बीच में मिलेगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी जिसके बाद चुनिंदा उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिया जायेगा और उसके बाद मेडिकल लिए जायेगा, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जायेगा।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट
  4. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. उम्मीदवारों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  7. आधार कार्ड
  8. दो रंगीन फोटो

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment