डिप्लोमा डिग्री वालो के लिए रेलवे में भर्ती, वेतन 30 हजार के लगभग। Railway Recruitment

रेलवे में निकली भर्ती: रेलवे में नौकरी करने वालो के लिए एक बेहतरीन अवसर निकल कर सामने आ रहा है जिसमे रेलवे के पैरामेडिकल डिपार्टमेंट में नौकरी निकलने वलै है जसिके लिए शार्ट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गे है और एक से दो दिन के अंदर विस्तार से नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा।

बाकी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की तरफ से ये भर्ती निकाली जा रही है आइये इसके बारे में विस्तार से बात करते है की कैसे ये भर्ती कराई जाएगी और क्या एलिजिबिलिटी मांगी गयी है।

Jobs Telegram Group

रेलवे में निकली भर्ती (Railway Recruitment)

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की तरफ से जारी शार्ट नोटिफिकेशन के अनुसार पैरामेडिकल डिपार्टमेंट के अंतर्गत 1376 पदों पर भर्ती निकाली जा रही है जिसमे 17 अगस्त से एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू भी हो जायेगे।

विभागरेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB)
पद का नामपैरामेडिकल पोस्ट
पदों की संख्या1376 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख17 अगस्त 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख16 सितम्बर 2024
वेबसाइटrrbapply.gov.in

 

railway notification

पदों के बारे में जानकारी

पद का नाम पदों की संख्या 
Dietician05
Nursing Superintendent713
Audiologist & Speech Therapist04
Clinical Psychologist07
Dental Hygienist03
Dialysis Technician20
Health & Malaria Inspector Gr126
Laboratory Superintendent27
perfusionist02
Physiotherapist20
Occupational Therapist02
Cath Laboratory Technician02
Pharmacist246
Radiographer X-Ray Technician64
Speech Therapist01
Cardiac Technician04
Optometrist04
ECG Technician13
Laboratory Assistant94
Field Worker19

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए General, OBC, और EWS वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रूपये रहने वाली है जबकि SC, ST और PH वालो के लिए 250 रूपये एप्लीकेशन फीस रखी गयी है।

General, OBC, और EWS500 रूपये
SC, ST और PH250 रूपये

योग्यता

ये भर्ती मेडिकल संबंधित पदों पर निकाली गयी है जसिके लिए संबंधित ब्रांच से डिग्री या डिप्लोमा कोर्स किये हुए सभी तरह के उम्मीदवार अप्लाई कर पाएंगे। बाकी नोटिफिकेशन आने के बाद सभी कुछ जल्दी ही रेलवे की तरफ से बताया जायेगा।

आयु सीमा

पद का नाम आयु सीमा
Dietician18-36
Nursing Superintendent20-43
Audiologist & Speech Therapist21-33
Clinical Psychologist18-36
Dental Hygienist18-36
Dialysis Technician20-36
Health & Malaria Inspector Gr18-36
Laboratory Superintendent18-36
perfusionist21-43
Physiotherapist18-36
Occupational Therapist18-36
Cath Laboratory Technician18-36
Pharmacist20-38
Radiographer X-Ray Technician19-36
Speech Therapist18-36
Cardiac Technician18-36
Optometrist18-36
ECG Technician18-36
Laboratory Assistant18-36
Field Worker18-33

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12th की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

अप्लाई कैसे करेंगे

दोस्तों इन पदों के लिए 17 अगस्त से एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू होंगे और अभी तक इसके लिए सिर्फ एक शार्ट एड्स जारी किया गया है बाकी नोटिफिकेशन आने के बाद ही जायदातर बाते क्लियर हो पायेगी, तो हम आपको जल्दी ही इसके बारे में बाकी जानकारी देंगे।

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

 

Leave a Comment