चपरासी के पदों पर 12th पास के लिए भर्ती, जाने कैसे करे अप्लाई। Peon Recruitment

चपरासी के पदों पर 12th पास के लिए भर्ती: 12th पास उम्मीदवारों के लिए जबरदस्त भर्ती निकली हुई है जो की चपरासी के पदों के लिए निकाली गयी है, इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का कसीस भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सिर्फ 12th पास होना जरुरी है और साथ ही किसी भी राज्य से अप्प इसके लिए अप्लाई कर सकते है। दूसरे राज्य से इसके लिए अप्लाई करने के लिए आपका इसमें 700 रूपये का खर्चा आएगा।

ये भर्ती पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में निकाली गयी है और टोटल 300 पदों को इसमें भरा जायेगा, जिसमे से जनरल, एससी, एसटी यानि जाति के अनुसार पदों को भरा जायेगा, और इसमें स्पेशल छूट भी दी जाएगी तो इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे जा रहे है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

चपरासी के पदों पर 12th पास के लिए भर्ती (Peon Recruitment)

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में चपरासी के लगभग 300 पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरेने शुरू हो चुके है 20 सितम्बर इसके लिए आखिरी तारीख रहने वाली है इसलिए अगर आप इंटरेस्टेड है तो समय रहते इसके लिए अप्लाई कर लीजियेगा बाकि आइये आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है।

विभागपंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट
पद का नामचपरासी
पदों की संख्या 300 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख25 अगस्त 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख20 सितम्बर 2024
वेबसाइटhighcourtchd.gov.in

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए भर्ती, ग्रेजुएशन पास के लिए मौका।

पदों की जानकारी

इस भर्ती में वैसे तो टोटल 300 पदों पर ये भर्ती निकाली गयी है लेकिन अलग अलग जाति के अनुसार इसमें पदों को भरा जायेगा, जिसमे से सबसे ज्यादा 243 पद जनरल वालो के लिए रखे गए है।

जाति का नाम पदों की संख्या 
General243 पद
SC, ST, BC30 पद
Ex Serviceman15 पद
PH Divyang12 पद
Total300 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अलग अलग जाति के अनुसार अलग अलग एप्लीकेशन फीस रखी गयी है जो की Gen, OBC और EWS के लिए 500 रूपये जबकि SC और ST वालो के लिए 200 रूपये एप्लीकेशन फीस रखी गई है।

General700 रूपये
दूसरे राज्य के General, SC, ST, BC700 रूपये
SC, ST और BC600 रूपये
PWD, EX Serviceman600 रूपये

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए योग्यता सिर्फ 12th पास रखी गयी है, उम्मीदवार का सिर्फ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना चाहिए और साथ ही दूसरे राज्य के उम्मीदवार भी इसके लिए अप्लाई कर सकते है।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल के बीच में रखी गयी है जिसमे से PH वालो को अधिकतम आयु सीमा में 10 साल की छूट Ex Serviceman को अधिकतम आयु सीमा 3 साल की छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर सिलेक्शन के लिए उम्मीदवारों का सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी जो उन्हें पास कर लगे उनका फिर फिजिकल टेस्ट लिया जायेगा, जिसमे दौड और जम्प लगवाया जाता है, उसके बाद जो उम्मीदवार फिजिकल को भी पास कर लगे उनका सिलेक्शन किया जायेगा।  आइये इनके बारे में विस्तार से जानते है।

लिखित परीक्षा
फिजिकल टेस्ट

लिखित परीक्षा 

लिखित परीक्षा में 100 नंबर के 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेगे और इसमें 90 मिनट का समय दिया जायेगा। जिसमे से जनरल वालो को 50% और बाकी जाति वालो को कम से कम 45% नंबर लाने होंगे। और खास बात यह है की इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग भी नहीं होगी।

General Knowledge
General Awareness
Current Affairs
Numerical Ability

फिजिकल टेस्ट 

दौडलड़को के लिए270 सेकंड में 800 मीटर
लड़कियों के लिए290 सेकंड में 800 मीटर
लॉन्ग जम्पलड़को के लिए2.95 मीटर
लड़कियों के लिए1.74 मीटर
शार्ट जम्पलड़को के लिए1.14 मीटर
लड़कियों के लिए0.90 मीटर

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. आधार कार्ड
  6. मोबाइल नंबर
  7. ईमेल आईडी
  8. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  9. दो रंगीन फोटो
  10. पहचान पत्र

अप्लाई कैसे करे

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment