पशुपालन विभाग में भर्ती, 10th पास के लिए मौका। Pashupalan Vibhag Recruitment

पशुपालन विभाग में भर्ती: दोस्तों पशुपालन विभाग में सरकारी भर्ती निकली है, जिसमे वेतन भी अच्छा खासा यानी की 40 हजार रूपये तक मिलने वाला है, और इनके लिए 10th पास तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है

Jobs Telegram Group

पशुपालन विभाग में भर्ती (Pashupalan Vibhag Recruitment)

विभागभरतीय पशुपालन विभाग
पद का नामलघु उद्यम विस्तार अधिकारी, लघु उद्यम विकास सहायक
पदों की संख्या 2246 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख20 नवंबर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख25 नवंबर 2024
वेबसाइटbharatiyapashupalan.com

रेलवे में निकली भर्ती, 10th 12th पास के लिए मौका

पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या 
लघु उद्यम विस्तार अधिकारी562 पद
लघु उद्यम विकास सहायक1686 पद
टोटल पद 2246 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए लघु उद्यम विस्तार अधिकारी के पद के लिए 562 रूपये जबकि लघु उद्यम विकास सहायक के पद के लिए 826 रूपये एप्लीकेशन फीस रखी गयी है और सभी जाति वालो के लिए यह एप्लीकेशन फीस एक समान ही रहेगी।

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अलग अलग योग्यता रखी है जिसमे से लघु उद्यम विस्तार अधिकारी के पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सिर्फ 10th पास किया हुआ होना चाहिए जबकि लघु उद्यम विकास सहायक के पद के लिए ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए लघु उद्यम विस्तार अधिकारी के पद के लिए आयु सीमा 21 से 45 साल जबकि लघु उद्यम विकास सहायक के पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल रखी गयी है।

लघु उद्यम विस्तार अधिकारी 21 से 45 साल
लघु उद्यम विकास सहायक18 से 40 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिया जायेगा, कोई किसी तरह की लिखित परीक्षा इसमें नहीं देनी पड़ेगी।

वेतन

इन दोनों पदों के लिए वेतन भी अलग अलग रखा गया है जिसमे लघु उद्यम विस्तार अधिकारी के पद पर 40,000 रुपए प्रति माह जबकि लघु उद्यम विकास सहायक 30,500 रुपए प्रति माह रखी गयी है।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. पैन कार्ड
  5. आधार कार्ड
  6. मोबाइल नंबर
  7. बैंक पासबुक
  8. दो रंगीन फोटो
  9. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

अप्लाई करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिए यहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment