ITBP हेड कांस्टेबल के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करे अप्लाई। ITBP Head Constable Recruitment

ITBP कांस्टेबल के लिए नोटिफिकेशन जारी : दोस्तों 12th पास वालो के लिए जबरदस्त भर्ती निकली है जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और फॉर्म भरे जाने शुरू हो चुके है।

ये भर्ती ITBP की तरफ से निकाली गयी है जिसमे लिखित परीक्षा और फिजिकल के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जायेगा, बाकी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे पढ़ सकते है, और ऐसी ही नौकरी से संबंधित जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर लीजियेगा।

Jobs Telegram Group

ITBP हेड कांस्टेबल के लिए नोटिफिकेशन जारी (ITBP Head Constable Recruitment)

इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) में पुरुष और महिला दोनों के लिए खाली पदों को भरा जा रहा है जसिके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 12 अगस्त से भरे जाने शुरू हो जायेगे और आखिरी तारीख 29 सितम्बर रहने वाली है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

विभागइंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP)
पद का नामकांस्टेबल
पदों की संख्या128 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख12 अगस्त 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख29 से सितम्बर 2024
वेबसाइटrecruitment.itbpolice.nic.in

itbp recruitment notification

पदों की संख्या

पद का नाम पदों की संख्या 
हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरनरी (पुरुष)8
हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरनरी (महिला)1
कांस्टेबल (एनिमल ट्रांसपोर्ट) (पुरुष)97
कांस्टेबल (एनिमल ट्रांसपोर्ट) (महिला)18
कांस्टेबल (केनलमान) (पुरुष)4

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, जिसके लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस जाति वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रूपये जबकि बाकी सभी एससी,एसटी वालो के लिए एप्लीकेशन फॉर्म निशुल्क रहेगा।

जाति का नाम एप्लीकेशन फीस 
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस100 रूपये
एससी,एसटीनिशुल्क

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए योग्यता अलग अलग रखी गयी है जिसमे से हेड कांस्टेबल (ड्रेसर वेटरनरी) के लिए 12th पास होना जरुरी है और साथ ही वेटरनरी में कोई डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ होना चाहिए। कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट के लिए उम्मीदवार का कम से कम 12th पास होना चाहिए और साथ कांस्टेबल (केनलमैन) के लिए उम्मीदवार का सिर्फ 10th पास होना जरुरी है।

पद का नाम योग्यता 
हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरनरी12th पास और वेटरनरी में कोई डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स
कांस्टेबल (एनिमल ट्रांसपोर्ट)कम से कम 12th पास
कांस्टेबल (केनलमान)सिर्फ 10th पास

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल के बीच में होनी चाहिए जिसमे से SC, ST साल की और OBC वालो को 3 साल की छूट दी जाएगी।

वेतन

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरनरी के लिए 25,500 – 81,100 रुपए प्रतिमाह जबकि कॉन्स्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट, कॉन्स्टेबल, केनेलमैन के लिए 21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह तक का वेतन मिलेगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए सबसे पहले फिजिकल टेस्ट लिया जायेगा, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा, फिर लिखित परीक्षा और आखिर में मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा।

फिजिकल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
लिखित परीक्षा
मेडिकल टेस्ट

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल आईडी
  7. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  8. दो रंगीन फोटो
  9. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 

 

Leave a Comment