12th पास के लिए CRPF भर्तियां, जाने कितनी होगी लम्बाई, चेस्ट, वजन

हर साल की तरह इस साल भी सीआरपीएफ में जबरदस्त भर्ती निकली है जी हां जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म आ चुके हैं और ज्यादा से ज्यादा कैंडिडेट इसके लिए अप्लाई भी कर रहे हैं।

1 मई से इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म स्टार्ट हो चुके हैं और पहले दिन ही इसके लिए 75000 कैंडिडेट ने अप्लाई किया है।

ये भर्तियां CRPF में SI और ASI के पदों पर निकली है, जिसके लिए 12th पास कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं। तो इसके लिए हाइट वेट और चेस्ट कितना रहेगा इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

crpf height

CRPF Height, Weight, Chest

दोस्तों यह भर्तियां वैसे तो SI और ASI के अलग-अलग पदों पर निकली है, जैसे टेक्निकल, सिविल, क्रिप्टो, आर ओ इन पदों पर भर्तियां निकली है, लेकिन सभी के लिए हाइट चेस्ट और वेट का क्राइटेरिया समान ही रहेगा।

  • इसमें पुरुष जनरल और ओबीसी वालों के लिए हाइट 170 सेंटीमीटर रहने वाली है जबकि पुरुष एसटी वालों के लिए 162.5 सेंटीमीटर रहेगी।
  • इसी तरह महिला जनरल ओबीसी वालों के लिए 157 सेंटीमीटर हाइट रहेगी और एसटी वालों के लिए 154 सेंटीमीटर हाइट रहने वाली है।
  • यही चेस्ट की बात करें तो चेस्ट सिर्फ पुरुषों की नापी जाएगी जो कि 80 से 85 सेंटीमीटर के बीच में होनी चाहिए और जिसमें फूलने के बाद 5 सेंटीमीटर का फैलाव भी आना चाहिए।
  • सभी महिला और पुरुषों का वजन उनकी हाइट के अनुसार होना चाहिए इसे आप गूगल पर जाकर देख सकते हैं कि आपकी हाइट के अनुसार आपका वजन कितना होगा।

CRPF Sub Inspector Bharti जाने कैसे करना होगा अप्लाई

CRPF Bharti: योग्यता

CRPF में SI और ASI की ये भर्तियां 10th और 12th पास वालों के लिए भी निकली है लेकिन कुछ पद ऐसे भी हैं जिनके लिए ग्रेजुएशन पास होना भी मांगा गया है।

तो चलिए हम आपको विस्तार से सभी पदों की योग्यता के बारे में बता देते हैं कि किस पद के लिए क्या योग्यता मांगी गई है और उसमें कौन-कौन से विषय मांगे गए हैं।

  • Sub-Inspector (Civil) के लिए किसी भी बोर्ड से सिर्फ 12th पास होना जरूरी है और साथ ही सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी होना चाहिए।
  • Assistant Sub-Inspector (Technical) के लिए 10th पास होना जरूरी है और इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर में डिप्लोमा भी होना चाहिए। ]
  • Assistant Sub-Inspector (Draughtsman) के लिए अंग्रेजी सामान्य विज्ञान और गणित में दसवीं पास होना चाहिए और साथ ही सिविल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी होना चाहिए।
  • Sub-Inspector(RO) के लिए ग्रेजुएशन में भौतिक विज्ञान और गणित विषय होने बेहद जरूरी है और कंप्यूटर विषय भी होना चाहिए।
  • Sub-Inspector (Crypto) के लिए गणित और भौतिक विज्ञान से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

CRPF भर्ती प्रक्रिया

सीआरपीएफ की भर्ती प्रक्रिया भी बाकी सेना की भर्तियों की तरह ही होती है इसमें भी लिखित परीक्षा फिजिकल और मेडिकल लिया जाता है तो आइए जानते हैं कि किस तरह से इसका प्रोसेस रहेगा .

  • इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी, यह 200 नंबर क्योंकि इसमें दो पार्ट दिए गए होंगे।
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल होगा जिसमें हाइट चेस्ट और वेट नापा जाएगा।
  • ज्वाइन टेस्ट को पास कर लेगा उसका फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
  • फिर आखिर में मेडिकल लिया जाएगा, जो मेडिकल में पास होंगे उन्हें फिर जोइनिंग लेटर दे दिया जायेगा।

निष्कर्ष

Crpf height, Weight और chest किस तरह से पूरी प्रक्रिया रहेगी, और इन अलग-अलग स्टोर के द्वारा ही कैंडिडेट की छटनी कर ली जाती है और जो आखिर में सभी टेस्ट पास कर लेते हैं उनका CRPF में सिलेक्शन हो जाता है।

CRPF Height से संबंधित अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment