CRPF Sub Inspector के पद पर निकली है बम्पर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

नौकरी का इंतजार कर रहे मेरे हजारो भाइयो के लिए खुसखबरी आ चुकी है। जी हां CRPF Sub Inspector के लिए भर्ती निकल चुकी है।

जिसके लिए आवेदन मांगे गए है, आपको बता दे की CRPF में Sub Inspector और ASI के अलग अलग पदों पर जबरदस्त भर्ती निकली है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

तो इसके भर्ती की क्या प्रकिर्या रहेगी, आप कैसे आवेदन कर पाएंगे, क्या क्या एलिजिबिलिटी रहेगी, इन सब के बारे में आपको विस्तार से बतायेगे, ठीक है तो आर्टिकल को पूरा पढियेगा।

crpf sub inspector bharti

CRPF Sub Inspector Bharti 2023

जिस तरह पिछले साल CRPF ने नवयुवकों को बड़े पैमाने पर भर्ती किया था उसी तरह इस साल भी CRPF ने अपना भर्ती का पिटारा खोल दिया है।

CRPF में ये भर्ती 212 पदों पर की जाएगी, जिसमे Sub Inspector और ASI के अलग अलग पदों RO, Technical, Civil, Draughtsman के पदों पर भर्ती निकाली है।

भर्ती के लिए 1 मई से आवेदन शुरू हो चुके है, ऐसे में अगर आपने आवेदन नहीं किया है तो जल्दी से इस आवेदन कर लीजियेगा।

विभागCRPF
आवेदन शुरू1 मई 2023
आखिरी तारीख21 मई 2023
वेबसाइटrect.crpf.gov.in

CRPF SI ASI के पदों पर भर्ती

CRPF में ये भर्ती SI और ASI के अलग अलग पदों पर निकली है जिसमे ASI Technician और Sub Inspector Civil के पदों पर सबसे ज्यादा भर्ती निकली है।

CRPF Sub Inspector (RO)19
CRPF Sub Inspector (Crypto)7
CRPF Sub Inspector (technician)5
CRPF Sub Inspector (Civil)20
CRPF Assistant Sub Inspector (Technician)146
CRPF Assistant Sub Inspector (Draughtsman)15

CRPF Sub Inspector के लिए योग्यता

CRPF में अलग-अलग पदों पर भर्ती निकली है जिनके लिए योग्यता अभी अलग-अलग मांगी गयी है।

  • Sub-Inspector(RO) के लिए फिजिक्स और गणित से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
  • Sub-Inspector (Crypto) के लिए ग्रेजुएशन में फिजिक्स और गणित विषय होने जरूरी है।
  • Sub-Inspector (Technical) के लिए टेलीकम्युनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक से B.tech या BE कोर्स किये होने चाहिए।
  • Sub-Inspector (Civil) के लिए 12th पास होना चाहिए और कम से कम सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा जरूर होना चाहिए।
  • Assistant Sub-Inspector (Technical) के लिए PCM से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
  • Assistant Sub-Inspector (Draughtsman) के लिए English, General Science and Mathematics से 10th पास होना चाहिए।

CRPF Sub inspector bharti : शारीरिक योग्यता

CRPF SI और ASI के लिए जो भर्ती निकली है इसके लिए हाइट और चेस्ट का अलग से क्राइटेरिया है, पुरुष के लिए अलग है और महिलाओं के लिए अलग है जिसमें एसटी और ओबीसी वालों के लिए छूट भी दी गई है।

वैसे पुरुष के लिए हाइट 170 सेंटीमीटर और महिला के लिए 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए और चेस्ट पुरुष के लिए 80 से 85 सेंटीमीटर के बीच में होनी चाहिए।

पुरुष के लिए

Gen / ObcST
Height170 cm162.5 cm
Chest80-85 cm76-81 cm

महिला के लिए

Gen / ObcST
Height157 cm154 cm
ChestNANA

CRPF Sub inspector Bharti : Application form कैसे भरें

CRPF की तरफ से निकली भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 1 मई से शुरू हो चुके हैं जिसकी आखिरी तारीख 21 मई है। तो इसलिए 21 मई से पहले पहले आपको इसके लिए अप्लाई करना होगा अब अप्लाई कैसे करना है उसकी क्या प्रक्रिया है उसके बारे में हम आपको बता देते हैं ठीक है।

  • फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको CRPF Bharti इस वेबसाइट पर चले जाना है .
  • जहां पर सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा .
  • इसके लिए नीचे दी गई टू रजिस्टर पर क्लिक करना है
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको अपने सभी डिटेल से भर देनी है .
  • और फिर भी Reverify पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद एक और नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको बताना होगा कि आप किस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और उसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट भी वहां पर अपलोड करने होंगे आप अपना सिग्नेचर अपना इमेज भी अपलोड करना होगा।
  • इस तरह से आप सीआरपीएफ के लिए निकली वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

CRPF Sub Inspector Bharti Application Fees

जब आप सीआरपीएफ के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरेंगे तो वहां पर आपको कुछ एप्लीकेशन फीस भी देनी होगी, जिसे आप ऑनलाइन ही सबमिट कर सकते हैं।

यह पीस अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग हैं जैसे अगर आप सब इंस्पेक्टर के लिए अप्लाई करते हैं तो वहां पर आपको ₹200 फीस देनी होगी।

यदि आप सीआरपीएफ ASI पद के लिए अप्लाई करते हैं तो वहां पर आपको ₹100 एप्लीकेशन फीस देनी होगी। लेकिन SC/ST वालों के लिए इसमें छूट है उन्हें कोई भी फीस नहीं देनी होगी।

CRPF Sub Inspector Bharti जरूरी दस्तावेज

जब भी आप सीआरपीएफ के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने जाएंगे तो कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट आपको अपने साथ लेकर जाने बहुत जरूरी है, इन सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट हम आपको नीचे प्रोवाइड कर रहे हैं आप ध्यान से पढ़ लीजिएगा .

  • सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड लेकर जाना जरूरी है।
  • अपनी 10th, 12th की मार्कशीट लेकर भी जाना मत भूलें।
  • अगर आपने ग्रेजुएशन किया है या कोई डिप्लोमा कर रखा है तो उसका भी सर्टिफिकेट लेकर जाना मत भूलेगा।
  • कम से कम 4 फोटो लेकर जरूर जाए।
  • SC /ST या OBC कैटेगरी से हैं तो जाति प्रमाण पत्र लेकर जाना जरूरी है

वन दरोगा बनने की क्या प्रकिर्या है, शुरुवाती कमाई 35,000 / month 

निष्कर्ष

तो दोस्तों CRPF Sub Inspector के लिए जो भर्ती निकली है उससे संबंधित सभी जानकारियां हमने आपको दे दी है अब आप 1 मई से पहले समय रहते अपना एप्लीकेशन फॉर्म जरूर भर दीजिएगा।

इससे संबंधित कोई जानकारी आप अगर चाहते हैं तो नीचे हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment