बेस्ट पैरामेडिकल कोर्स, जिन्हे करने पर मिलेगा लाखो रूपये वेतन। Best paramedical courses

Best paramedical courses : दोस्तों अगर आपने मेडिकल फील्ड में जाना चाहते है, आपने 12th बायोलॉजी से पास की है, तो पैरामेडिकल कोर्सेज आपके लिए के जीवनदायनी का काम कर सकते है।

ऐसे कई पैरामेडिकल कोर्स उपलब्ध है, जिनकी मार्किट में बहुत ज्यादा डिमांड है, और डिमांड ज्यादा होने के कारण इनमे वेतन भी अच्छा खासा मिलता है।

तो ऐसे ही कुछ पैरामेडिकल कोर्स के बारे में हम आपको बताइयेगे, जिन्हे करके आपको टर्न नौकरी मिल जाएगी और अच्छा खासा वेतन भी मिलेगा।

Best Paramedical courses

पैरामेडिकल कोर्स में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री तीनो तरह के कोर्स मौजूद है, जिनमे सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स को 10th के बाद जबकि डिग्री कोर्स को सिर्फ 12th के बाद किया जा सकता है।

जॉब लेस हो तो ये कंप्यूटर कोर्स दिला दिलाएंगे तुरंत नौकरी

तो चलिए सबसे पहले डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स के बारे में जानते है।

10th के बाद बेस्ट पैरामेडिकल कोर्स

10thके बाद भी बहुत से डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स है लेकिन हम सिर्फ आपको बेस्ट कोर्स बतायेगे, जिन्हे करके आपको जल्दी नौकरी मिल सके।

Certificate in Home Based Health Care (CHBHC)

यह कोर्स मात्र 6 महीने से 2 साल के बीच की अवधि के होते है जिसमे 15,000 से 25,000 रूपये तक फीस पड़ जाती है।

Diploma in Nursing Care Assistant

यह नर्स से सम्बन्धित कोर्स है जो की 1 साल का होता है जिसमे 1.5 लाख रूपये के लगभग खर्चा आ जाता है।

Diploma in X-ray Technology

इस कोर्स में x-ray कैसे किया जाता है, उसके लिए मशीन कैसे चलाई जाती है उसके बारे में सिखाया जाता है, यह भी 2 साल का कोर्स होता है, जिसमे 2 लाख से 3 लाख रुपए तक फीस पड़ जाती है।

Diploma in Rural Health Care

यह कोर्स ग्रामीण में काम करने वाली नर्स, स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कराया जाता है, यह भी 1 साल का कोर्स है जिसमे 1.5 लाख से 2 लाख रूपये के लगभग खर्चा आ जाता है।

MRI Technician

MRI मशीन ह्रदय का चेकअप करने के काम आती है। तो उस MRI मशीन के बारे में ही इस कोर्स में पढ़ाया जाता है, यह कोर्स 1 साल की अवधि का होता है जिसमे 70,000 से 1 लाख रूपये के लगभग खर्चा आता है।

Diploma in Physiotherapy

फैसिओथेरपी के द्वारा पुराने दर्द, जोड़ो की बीमारियों इस तरह बीमारियों को एक्सरसाइज और मालिस से ठीक किया जाता है। यह कोर्स 2 साल का होता है, जिसमे 2 लाख से 3 लाख रूपये के लगभग खर्चा आता है।

Diploma in Medical Record Technology

इस कोर्स को करने के बाद आपको बड़े बड़े हॉस्पिटल में रेसपनिस्ट की नौकरी मिल जाती है। एक हॉस्पिटल के अंदर सभी तरह के रिकॉर्ड को मैनेज करने के बारे में इस कोर्स में सिखाया जाता है। यह 2 साल का होता है जिसमे 2 लाख से 3 लाख रूपये तक का खर्चा आ जाता है।

12th के बाद बेस्ट पैरामेडिकल कोर्स

12th के बाद आप डिग्री पैरामेडिकल कोर्स कर सकते है जो की 3 से 4 साल की अवधि के होते है।

इन 5 नौकरियों में B.Tech, MBA से ज्यादा वेतन मिलता है।

BSC Nursing

इस कोर्स नर्स के सभी कामो के बारे में पढ़ाया जाता है, जो की 4 साल का कोर्स है, जिसमे 3 लाख रूपये के लगभग खर्चा आ जाता है।

BSC Operation Theater Technology

इस कोर्स में कैंडिडेट को ऑपरेशन के अंदर काम करने के लिए तैयार किया जाता है, जिससे की वो डॉक्टर की हेल्प कर सके। यह कोर्स भी 3 साल का होता है जिसमे 2.5 लाख रूपये के लगभग फीस पड़ जाती है।

BSC in Medical Lab Technology

इस कोर्स को करने के बाद laboratory में काम मिल जाता है, जहा पर मरीजों के अलग अलग तरह के टेस्ट करने पड़ते है। यह भी 3 साल का कोर्स होता है, जिसमे 2 लाख रूपये के लगभग खर्चा आता है।

BSC Radiology

इस कोर्स में शरीर के अलग अलग अंगो के x-ray करने के बारे में सिखाया जाता है, यह भी 3 साल का डिग्री कोर्स है, जिसमे 2.5 लाख रूपये के लगभग खर्चा आ जाता है।

BSC Ophthalmic Technology

यह कोर्स आखो के रोगो से सम्बन्धित होता है, जिसमे आखो में फैलने वाली बीमारियों, उनके रोकथाम के बारे में पढ़ाया जाता है, यह 3 साल का डिग्री प्रोग्राम है, जिसमे 2 लाख से 4 लाख रूपये के लगभग फीस पड़ जाती है।

BSC in Dialysis Therapy

इस कोर्स में गुर्दे से जुड़े रोगो, मधुमेह, रक्तचाप इस तरह की बीमारियों के बारे में पढ़ाया जाता है, यह 3 साल का कोर्स होता है जिसमे 3 लाख रूपये के लगभग खर्चा आता है।

Paramedical course के बाद नौकरियां

  • नर्स
  • फ़िज़ियोथेरेपिस्ट
  • ऑपरेशन थिएटर अस्सिस्टेंट
  • लेबोरटरी टेक्निशियन
  • MRI टेक्निशियन
  • डेंटल अस्सिस्टेंट
  • एम्बुलेंस अटेंडेंट
  • नर्सिंग असिस्टेंट
  • नर्सिंग केयर असिस्टेंट
  • रेडियोलाजिस्ट

Paramedial Course करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम

  • NEET Exam UG & PG
  • AIIMS Exam
  • Occupational Test

10 से ज्यादा मेडिकल डिप्लोमा कोर्स, जिन्हे करके तुरंत नौकरी मिलेगी।

निष्कर्ष

ये कुछ पैरामेडिकल कोर्स है, जिन्हे करके आप एक अच्छी खासी नौकरी पा सकते है। इनमे से किसी भी कोर्स के बारे में आप कोई भी जानकारी चाहते है तो हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment