इन 5 नौकरियों में B.Tech, MBA से ज्यादा वेतन मिलता है। High paying jobs without degree

High paying jobs without degree: आज का युग इंटरनेट का युग है, जिसमे ऐसी बहुत सी नौकरिया, बहुत प्रोफेशन निकलकर सामने आये है।

जिनके लिए आपको ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरुरत नहीं है और ना ही किसी तरह की स्पेशल डिग्री की कोई आवश्यकता है।

जी हां ऐसे कई तरह की नौकरिया आज के समय में उपलब्ध हो चुकी है, जिनमे अगर आपके पास टैलेंट है, आपके पास एक प्रॉपर और दुसरो से बेहतर नॉलेज है तो आप बहुत अच्छा खासा पैसा घर बैठे, खुद अपने लिए काम करके कमा सकते है।

बिना डिग्री की नौकरिया। High paying jobs without degree

हम जितनी भी नौकरियों के बारे में आपको बताने जा रहे है, इनके लिए बेशक आपके पास डिग्री होने की तो कोई जरूरत नहीं है।

लेकिन आपके पास प्रॉपर नॉलेज और स्किल होनी बेहद जरुरी है, और ये स्किल और नॉलेज लगातार काम करने से ही डेवलप होती है।

10 से ज्यादा मेडिकल डिप्लोमा कोर्स, जिन्हे करके तुरंत नौकरी मिलेगी।

तो चलिए एक एक करके High paying jobs without degree वाली नौकरियों के बारे में जानते है।

1. Animator

आज के समय में एक मूवी बनने में कई सौ करोड़ रूपये खर्च होते है, जिसमे सबसे ज्यादा खर्चा एनिमनेशन पर किया जाता है।

जी हां, आदिपुरुष मूवी का नाम तो आपने सुना होगा, उससे बनने में 500 करोड़ रुपये का खर्चा आया था, जिसमे से 150 करोड़ रूपये सिर्फ एनिमनेशन पर खर्च किये गए थे।

एनिमनेशन सिखने के लिए आपको ज्यादा कोई डिग्री की जरूरत नहीं होती, बल्कि आप 6 महीने का डिप्लोमा कोर्स करके भी आप एनिमनेशन सिख सकते है।

इसके लिए सबसे जरुरी आपको सॉफ्टवेयर चलना आना चाहिए, बाकी आप जितना काम करेंगे, जितना आपको एक्सपीरियंस होता जायेगा, आपकी स्किल उतनी डेवलप होती जाएगी।

एक एवरेज बात करे तो एक एनिमेटर महीने के लाखो रूपये तक कमाते है।

2. Content Creator

आज के समय में 2 मिलियन से ज्यादा कंटेंट क्रिएटर है, जिनमे से सबसे ज्यादा भारत से है।

जी हां जितने ज्यादा नए नए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आ रहे है कंटेंट क्रिएटर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

Content Creator बनने के लिए भी आपको किसी स्पेशल डिग्री की जरूरत नहीं होती, बल्कि इस फील्ड में जैसे जैसे आपको एक्सपीरियंस होता जाता है, आपकी स्किल उतनी डेवेलोप होती जाती है।

आपको शुरुवात में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पद सकता है, लेकिन धीरे धीरे सभी कुछ ठीक हो जाता है।

एक कंटेंट क्रिएटर प्रमोशन से, प्रोडक्ट सेल करके और एफिलिएट प्रोग्राम के माध्यम से पैसा कमाते है और एक कंटेंट क्रिएटर का महीने के 60,000 से 1 लाख रूपये तक आराम से कमा लेता है, जो B.tech, MBA वालो से कही अधिक है।

3. Trader

वैसे तो शेयर मार्केट में पैसा लगाके बहुत से लोग अच्छा खासा पैसा बना रहे है।

लेकिन अगर आपके पास शेयर मार्किट में लगाने के लिए पैसा नहीं है लेकिन आपके पास नॉलेज है तो आप दुसरो का पैसा शेयर मार्किट में लगाके कमीशन कमा सकते है।

ऐसी बहुत सी कंपनी में भी जहा पर ट्रेडर के रूप में आप काम कर सकते है, जी हां ऑनलाइन जाकर आप ऐसी कंपनी को ढूंढ सकते है, जो ट्रेडर को हायर कर रही है।

इन नौकरियों में आपको कंपनी का पैसा लगाना होता है, जहां पर अगर आप प्रोइट बनाते है तो सैलरी के साथ साथ कमीशन भी आपको दिया जाता है।

कंपनी में एक ट्रेडर 50,000 से 70,000 रूपये तक आराम से कमा सकता है।

4. Real State Broker

भारत में हर एक शहर में जमीनों की रेट, सोने के भाव से भी दुगने रेट से बढ़ रहे है, जिसका आप फायदा उठा सकते है।

आप ऑनलाइन जाकर जमीनों को सेल कर सकते है, प्लाट की वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हो।

जिससे अगर आपको महीने की 5 से 6 डील भी मिल गयी तो आप आराम से लाखो रूपये तक कमा सकते है।

खास बात ये है की इस काम के लिए आपको किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती, आप शुरुवात में किसी पुराने ब्रोकर के साथ लगकर नॉलेज ले सकते है।

बाद में अपना काम शुरू कर सकते है और महीने के लाखो में कमा सकते है।

5. Video Grapher

अगर आपको वीडियो बनाने में इंटरेस्ट है, तो आज के समय में आपके पास पैसा कमाने की अपार सम्भावनाये है।

आजकल शादियों में वेडिंग शूट होने लगे है, जिसमे लाखो रूपये तक खर्च किया जाता है, और आप इसमें अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

बहुत से बड़े बड़े ऑनलाइन क्रिएटर है आप उनके साथ काम कर सकते हो या अपना खुद का भी ऑनलाइन कंटेंट बना सकते है, जिसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब पर अपलोड करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

एक वीडियो ग्राफर महीने का 40,000 से 60,000 रूपये तक आराम से कमा सकता है।

दसवीं के बाद इन तरीको से पुलिस बन सकते है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये कुछ ऐसी नौकरिया, प्रोफेशन है जिनमे आपको किसी स्पेशल डिग्री की कोई जरूरत नहीं होती।

अगर आपके नॉलेज है , स्किल है तो आप इन फील्ड में अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

इनके बारे में आपका क्या कहना है, हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

धन्यवाद।

Leave a Comment