BECIL कंपनी में भर्ती, 8th पास भी कर पाएंगे अप्लाई।

BECIL कंपनी में भर्ती: दोस्तों BECIL नाम की कंपनी में जबरदस्त भर्ती निकली है, जिसके लिए 8th पास तक के उम्मीदवार भी अप्लाई कर पाएंगे।

ये भर्ती ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) की तरफ से अलग अलग पदों के लिए निकाली गयी है जिसके लिए अलग अलग योग्यता वाले उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते है, बाकी आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

BECIL कंपनी में भर्ती (BECIL Company Recruitment)

कंपनी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL)
पद का नामचपरासी, मैसेंजर, तकनीशियन, अस्सिस्टेंट
पदों की संख्या231
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख13 जून 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख24 जून 2024
वेबसाइटbecil.com

ग्राम पंचायत सहायक के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका।

पदों के बारे में

मैसेंजर, चपरासी
कंटेंट राइडर
सीनियर मॉनिटर
मॉनिटर
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट
लॉजिस्टिक असिस्टेंट
सीनियर शिफ्ट मैनेजर
शिफ्ट मैनेजर टेक्निशन
सिस्टम टेक्निशन

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ेगा, जिसमे सभी पदों के लिए एप्लीकेशन फीस 885 रूपये रखी गयी है।

लेकिन अगर एक से अधिक पदों पर अप्लाई करते हो तो हर एक अतिरिक्त पद के लिए 590 रूपये एक्स्ट्रा देने होंगे।

SC, ST, EWS, PWD पदों के लिए एप्लीकेशन फीस 531 रूपये रखी गयी है, जिसमे एक से अधिक पैसो पर अप्लाई करने के लिए 354 रूपये एक्स्ट्रा हर एक पोस्ट के लिए देने होंगे।

जाति एप्लीकेशन फीस 
General, OBC885 रूपये (590 रूपये एक्स्ट्रा पोस्ट)
SC, ST, EWS, PWD531 रूपये (354 रूपये एक्स्ट्रा पोस्ट)
Women885 रूपये (590 रूपये एक्स्ट्रा पोस्ट)

योग्यता

सभी पदों के लिए अलग अलग योग्यता मांगी गयी है, इसलिए अपनी योग्यता के अनुसार ही पदों के लिए अप्लाई की जियेगा।

पद का नाम योग्यता 
मैसेंजर, चपरासी8th पास
कंटेंट राइडरपत्रकारिता या मास कम्युनिकेशन में PG Diploma
सीनियर मॉनिटरपत्रकारिता में PG Diploma और दो साल का अनुभव
मॉनिटरकिसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास होने के साथ कंप्यूटर नॉलेज
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंटकिसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास होने के साथ कंप्यूटर नॉलेज
लॉजिस्टिक असिस्टेंट12वीं के साथ कंप्यूटर ऑपरेशन्स में दक्षता
सीनियर शिफ्ट मैनेजरइलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री के साथ एक साल का अनुभव
शिफ्ट मैनेजर टेक्निशनइ​​​​​​लेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर में डिप्लोमा और साथ ही 1 साल का अनुभव
सिस्टम टेक्निशनइलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर नेटवर्किंग में आईटीआई की डिग्री

वेतन

इन पदों पर वेतन 21,000 से 44,000 रूपये प्रति माह के लगभग मिलेगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी, जिसके बाद स्किल टेस्ट होगा और आखिर में इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जायेगा।

लिखित परीक्षा
स्किल टेस्ट
इंटरव्यू

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12 वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

 

Leave a Comment