एयरपोर्ट पर निकली भर्ती, ग्रेजुएशन पास के लिए मौका। AI Airport Recruitment

एयरपोर्ट पर निकली भर्ती: दोस्तों एयरपोर्ट पर सर्विस एग्जीक्यूटिव, रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव, एजेंट कम रैंप ड्राइवर, ड्यूटी ऑफिसर जैसे पदों पर 1067 पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, इसके लिए सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

एयरपोर्ट पर निकली भर्ती (AI Airport Recruitment)

विभागएआई एयरपोर्ट सर्विसज़
पद का नामसर्विस एग्जीक्यूटिव, रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव, एजेंट कम रैंप ड्राइवर, ड्यूटी ऑफिसर
पदों की संख्या 1067 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख15 अक्टूबर 2024
इंटरव्यू के तारीख25, 26 अक्टूबर 2024
वेबसाइटaiasl.in

तेल कंपनी में निकली भर्ती, 10th पास के लिए मौका।

पदों के बारे में जानकारी

एआई एविएशन सर्विसेज में एयरपोर्ट पर अलग अलग लगभग सोलह पदों पर 1067 खाली पदों को भरा जायेगा, जिसका सम्पूर्ण विवरण नीचे दिया गया है।

पदों के नाम पदों की जानकारी 
डिप्टी टर्मिनल मैनेजर1 पद
ड्यूटी मैनेजर19 पद
ड्यूटी ऑफिसर42
जूनियर ऑफिसर – कस्टमर सर्विस44
रैंप मैनेजर1
डिप्टी रैंप मैनेजर6
ड्यूटी मैनेजर – रैंप40
जूनियर ऑफिसर – टेक्निकल31
टर्मिनल मैनेजर – कार्गो2
ड्यूटी मैनेजर – कार्गो11
ड्यूटी ऑफिसर – कार्गो19
जूनियर ऑफिसर – कार्गो56
पारा मेडिकल कम कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव1
सीनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव524
रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव170
एजेंट कम रैंप ड्राइवर100
टोटल1067 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सभी पदों के लिए 500 रूपये एप्लीकेशन फीस रखी गयी है।

योग्यता

इन सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का कम से कम ग्रेजुएशन पास किया हुआ होना चाहिए, उसे काम करना आना चाहिए और साथ ही कंप्यूटर चलना आना चाहिए, बाकी अधिक जानकारी के लिए आपको नीचे दिया गया नोटिफिकेशन पढ़ना पड़ेगा।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आयु सीमा कम से कम 28 साल और अधिकतमं 55 साल के बीच में रखी गयी है।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा, जिसके बाद ग्रुप डिस्क्शन और फिर ट्रेड टेस्ट लिया जायेगा, इस तरह से इसके लिए सिलेक्शन प्रोसेस रहेगा।

इंटरव्यू
ग्रुप डिस्क्शन
ट्रेड टेस्ट

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

अप्लाई करने के लिए नीचे दिए अप्लाई लिंक पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद एक नयी वेबसाइट ओपन होगी जहा पर एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर के लिए अप्लाई करने के लिए लिंक दिए होंगे, जसिके बाद आप इनमे से जिस भी पद के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो उस पर क्लिक करके आप उसके लिए अप्लाई कर सकते है।

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment