सरकारी चौकीदार के पदों पर भर्ती, 10th पास करे अप्लाई। Watchman Recruitment

सरकारी चौकीदार के पदों पर भर्ती: अगर आप 10th पास है और सरकारी विभाग में नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है क्युकी सरकारी चौकीदार के पदों के लिए भर्ती निकली है जिसके लिए आसानी से अप्लाई कर सकते है।

बिहार राज्य में वॉचमन के पदों के लिए ये भर्ती निकली है जिसके लिए लड़के और लड़किया दोनों तरह के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Jobs Telegram Group

सरकारी चौकीदार के पदों पर भर्ती (Watchman Recruitment)

बिहार राज्य में चौकीदार के 223 पदों से ज्यादा खाली पदों को भरा जायेगा, जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म  29 जून से भरे जाने शुरू हो चुके है जिसके लिए आखिरी तारीख 20 जुलाई रहने वाली है, ये एप्लीकेशन फॉर्म ऑफलाइन तरीके से भरे जायेगे, बाकी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है आप वहा पर जाकर विस्तार से पढ़ सकते है।

विभागबिहार राज्य
पद का नामचौकीदार
पदों की संख्या223 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख29 जून 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख20 जुलाई 2024

स्वास्थ्य विभाग में भर्ती, वेतन 47,600 रुपए प्रतिमाह।

नाविक के पदों पर भर्ती, 12th पास के लिए मौका

हवलदार के पदों पर भर्ती, 8th पास करे आवेदन।

पदों की संख्या

जाति पदों की संख्या 
अनुसूचित जाति (महिला)14 पद
अनुसूचित जनजाति5 पद
अनुसूचित जनजाति (महिला)2 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 53 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला)28 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग14 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (महिला)8 पद
अनारक्षित48 पद
अनारक्षित (महिला)26 पद
कुल पदों की संख्या223 पद

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री रहेगा, किसी को किसी भी तरह की फीस नहीं देनी होगी।

योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी यूनिवर्सिटी से 10th पास होना जरुरी है और साइकिल चलानी आनी चाहिए, जबकि महिला उम्मीदवार के लिए सिर्फ 10th पास होना चाहिए।

लड़को के लिए योग्यता10th पास + साइकिल चलानी आनी चाहिए
लड़कियों के लिए योग्यता10th पास

आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवार की कम से कम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 37 साल के बीच में होनी चाहिए जिसमे से OBC वालो को 3 साल की जबकि SC, ST वालो को आयु सीमा में 5 साल की छूट भी मिलेगी।

कम से कम आयु सीमा18 साल
अधिकतम आयु सीमा37 साल
OBC वालो के लिए छूट3 साल
SC, ST वालो के लिए छूट5 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर सिलेक्शन 10th क्लास के नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जसिके आधार पर सिलेक्शन किया जायेगा।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल आईडी
  7. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  8. दो रंगीन फोटो
  9. पहचान पत्र

अप्लाई कैसे करे

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए नीचे दिए एड्रेस पर ऑफलाइन तरीके से अप्लाई करना पड़ेगा

जिला नियोजन पदाधिकारी, अरवल
जिया नियोजनालय कार्यालय, अरवल
प्रखंड परिसर, अरवल, पिन कोड – 804401

नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment