स्वास्थ्य विभाग में बिना एग्जाम के डायरेक्ट भर्ती, वेतन 40,000 के लगभग।

स्वास्थ्य विभाग में बिना एग्जाम के डायरेक्ट भर्ती: दोस्तों स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सरकारी पदों पर डायरेक्ट भर्ती की खबर सामने आ रही है, जिसमे बिना एग्जाम के भर्ती कराई जा रही है।

ये भर्ती उत्तर प्रदेश में लगभग 5582 पदों पर भर्ती कराई जाएगी, जिसके लिए UPNHM की ऑफिसियल वेबसाइट पर इसके लिए जानकारी साझा की गयी है।

आइये जानते है इस भर्ती के बारे में विस्तार से, और जानेगे की आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते है।

स्वास्थ्य विभाग में बिना एग्जाम के डायरेक्ट भर्ती (UPNHM CHO Bharti)

ये भर्ती उत्तर प्रदेश में स्वस्थ विभाग में निकाली गयी है जिसके लिए नोटिफिकेशन के जरिये जानकारी दी गयी है और ये भर्ती दसवीं, बाहरवीं और बीएससी नर्सिंग के नंबर के आधार पर कराई जाएगी।

इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 29 जनवरी से शुरू होंगे, जिसके लिए आखिरी तारीख 7 फरवरी 2024 रहने वाली है।

विभागराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश
पद का नामसामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO)
पदों की संख्या5582
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख29 जनवरी 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरी तारीख7 फरवरी 2024

पदों की संख्या

जाति पदों की संख्या 
जनरल2233
ओबीसी1508
ईडब्ल्यूएस558
एससी1172
एसटी111

योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार का BSC Nursing या Post Basic Bsc Nursing किया हुआ होना चाहिए और साथ ही उम्मीदवार का स्टेट नर्सिंग कौंसिल में रजिस्ट्रेशन भी किया हुआ होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल के बीच में होनी चाहिए साथ ही OBC, SC और ST वालो को आयु सीमा में 5 साल की छूट भी मिलेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवार का चयन योग्यता और प्राप्त अंको के कुल प्रतिशत पर आधारित होगा। जिसमे 10th, 12th और Bsc Nursing या Post Basic Bsc Nursing के नंबर के आधार पर किया जायेगा।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. Bsc Nursing या Post Basic Bsc Nursing की मार्कशीट
  4. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. उम्मीदवारों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  7. आधार कार्ड

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
नोटिफिकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment