UP Police Bharti 2023: जाने किस तारीख़ से शुरू होगी भर्ती, क्या रहेगी प्रक्रिया

UP Police Bharti 2023:- उत्तर प्रदेश में काफी दिनों से पुलिस भर्ती रुकी पड़ी है, जिसके लिए सरकार को ज्ञापन भी भेज दिया गया है, जिसमे सरकार की तरफ से 16 अक्टूबर तक का समय दिया गया था, लेकिन ये समय सीमा भी समाप्त हो चुकी है। 

जिसमे योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से जल्द ही सूचना जारी की जा सकती है, यही पर कुछ का कहना ये भी है कि भर्ती दीवाली के तुरंत बाद कराई जा सकती है। 

लेकिन जो भी हो सरकार ने पुलिस भर्ती के लिए कमर कस ली है, सभी तैयारियां भी कर ली गयी है, इसलिए जल्द ही नोटिफिकेशन रिलीज़ किया जा सकता है। 

ऐसे भी क्या इसकी तारीख़ रहेगी, प्रकिया क्या होगी, कितने पदों पर भर्ती निकलेगी, इन सभी के बारे में बात करेंगे और ऐसे ही जानकारी पाने के लिए आप हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन कर लीजियेगा। 

DepartmentUttar Pradesh Police Recruitment Board
StateUttar Pradesh
Name of PostPolice Constable
Number of Post50,000 +
Mode of Applicationonline
Type of ArticleLatest Post
Who can ApplyAll UP Applicant

UP Police Bharti 2023, किस तारीख़ से शुरू होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दीवाली के तुरंत बाद से पुलिस भर्ती शुरू की जा सकती है, जिसमे 15 नवंबर की तारीख के बाद कभी भी  नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। 

इसके लिए सरकार ने कमर कस ली है और फिजिकल टेस्ट कराने के लिए कई संस्थानों को सुचना भेजी दी गयी है, उनकी तरफ से फाइनल रिपार्ट आने के बाद ही नोटीफकेशन जारी कर दिया जायेगा। 

12वीं के बाद पुलिस की नौकरी के लिए करे ये डिग्री, रहेगी आसानी। 

 बता दे की अभी 52699 कांस्टेबल, 2469 सब इंस्पेक्टर, 2833 जेल वार्डर के पद खाली है, जिन पर भर्ती कराई जाएगी, क्युकी पदों की संख्या ज्यादा है तो इसके लिए भर्ती प्रकिर्या में भी कुछ बदलाव किया जा सकता है। 

UP Police Bharti के लिए योग्यता 

उत्तर प्रदेश में 50,000 से ज्यादा पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती कराई जाएगी, जिनके लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 12th पास होना जरुरी है और आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए, जिसमे OBC वालो को 3 साल की जबकि SC/ST वालो को 5 साल की छूट दी जाती है। 

पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए ?

Qualification12th Paas
Age Limit18 से 25 साल 
OBC Age limit18 से 28 साल
SC/ST Age Limit18 से 30 साल
Women Age Limit18 से 22 साल

UP Police Bharti की क्या प्रक्रिया रहेगी ?

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जायेगी, जिसमे 300 नंबर के 150 प्रश्न पूछे जायेगे, उसके बाद फिजिकल टेस्ट लिया जायेगा, फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और आखिरी में मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। 

जिसमे मेरिट लिस्ट के अनुसार ही कैंडिडेट का सिलेक्शन किया जायेगा। 

Written Exam
Physical Standard Test
Physical Efficiency Test
Document Verification
Merit List

UP Police Bharti की लिखित परीक्षा 

UP पुलिस भर्ती में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती कराई जाएगी, जिसमे सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। 

लिखित परीक्षा में 300 नंबर के 150 प्रश्न पूछे जायेगे, जिसमे 1/4 नेगेटिव मार्किंग भी होगी और यह पूरा पेपर 2 घंटे का होगा। 

इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि अवं तार्किक क्षमता, इन चार विषयो से प्रश्न पूछे जायेगे। 

पेपर प्रश्न नंबर 
सामान्य ज्ञान3876
सामान्य हिन्दी3774
संख्यात्मक और मानसिक क्षमता3876
मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि अवं तार्किक क्षमता3774
टोटल 150300

UP Police Bharti के लिए फिजिकल 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के फिजिकल में पुरुष अभियर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी, जबकि वहीं, महिला अभियर्थियों को   14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। 

इसके बाद पुलिस बनने के लिए Gen/OBC/SC जाति के लड़कों की हाइट 168 cm जबकि ST जाति के लड़कों की हाइट 160 cm  होनी चाहिए, यही लड़कियों के लिए  Gen/OBC/SC की हाइट 152cm और ST जाति की लड़कियों की हाइट 147cm होनी चाहिए।

इसके साथ ही Gen/OBS/SC जाति के लड़कों की छाती 79 सेंटीमीटर और ST जाति के लड़कों की छाती 77 सेंटीमीटर होनी चाहिए और जिसमे फूलने के बाद 5 सेंटीमीटर का फुलाव भी आना चाहिए।

वजन, जो की सिर्फ लड़कियों का नापा जाता है 40 से 45 किलोग्राम के बीच में होना चाहिए।

Boys Running4.8 km in 25 minute
Girls Running2.4 km in 14 minute
Height for Gen/OBC/SC Category168 cm
Height for ST Category 160cm
Height for Gen/OBC/SC Category Girl152 cm
Height for ST Category Girl147 cm
Chest for Gen/OBC/SC Category79cm
Chest for ST Category77cm
Weight40 to 45

UP Police Bharti के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन बहुत जल्द नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा, जिसकी जानकारी आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगी। 

Application FormClick Here
NotificationClick Here
WebsiteClick Here

Leave a Comment