SSC GD में 10th पास के लिए भर्ती, जाने कैसे करे अप्लाई। SSC GD Recruitment

SSC GD में 10th पास के लिए भर्ती: दोस्तों अगर आप 10th पास है तो आपके लिए सेना में नौकरी पाने का मौका है, ये भर्ती SSC GD की तरफ से निकाली गयी है जिसमे CISF, BSF, CRPF, SSB, ITBP, SSF इन सभी सेना में खाली पदों को भरा जायेगा और इसमें लगभग 39481 पदों पर ये भर्ती निकाली गयी है।

इस भर्ती एम् सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद फिजिकल के आधार पर उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जायेगा, तो कैसे एग्जाम होगा, फिजिकल कैसे होगा सभी के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

Jobs Telegram Group

SSC GD में 10th पास के लिए भर्ती (SSC GD Recruitment)

SSC GD की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसमे लगभग 39481 पदों को भरा जायेगा, भर्ती 5 सितम्बर से भरे जाने शुरू हो चुके है और आखिरी तारीख 15 अक्टूबर रहने वाली है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है

विभागस्टाफ सिलेक्शन कमीशन ग्रुप डी
पद का नामCISF, BSF, CRPF, SSB, ITBP, SSF
पदों की संख्या39481 पद
अप्लाई मोडऑनलाइन
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख5 सितम्बर 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरि तारीख15 अक्टूबर 2024
एग्जाम की तारीखजनवरी, फरवरी 2025
वेबसाइटssc.gov.in

लोक सेवा आयोग में भर्ती, ग्रेजुएशन पास के लिए मौका

पदों की संख्या

सेना का नाम पदों की संख्या 
BSF15654
CISF7145
CRPF11541
SSB819
ITBP3017
AR1248
SSF35
NCB22

एप्लीकेशन फीस

ये भर्ती अलग अलग सेना में निकाली गयी है जिसमे अप्लाई करने के लिए General, OBC और EWS वालो को 100 रूपये एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन जमा करनी पड़ेगी जबकि बाकी सभी SC, ST और महिलाओ के लिए यह एप्लीकेशन फॉर्म बिलकुल फ्री रहेगा।

जाति का नाम एप्लीकेशन फीस 
General, OBC, EWS100 रूपये
SC, ST, Womenफ्री

योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास किया हुआ होना जरुरी है।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 23 साल के बीच में होनी चाहिए, जिसमे से OBC वालो को 3 साल की और SC, St वालो को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।

न्यनतम18 साल
अधिकतम23 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल के आधार पर होगा, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल लिया जायेगा, इस तरह से इसके लिए सेलकेक्शन प्रोसेस रहेगा।

लिखित परीक्षा
फिजिकल
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल

लिखित परीक्षा का सिलेबस

विषय प्रश्न नंबर 
General Intelligence and Reasoning2040
General Knowledge and General Awareness2040
Elementary Mathematics2040
English, Hindi2040

फिजिकल टेस्ट

पुरुष (Gen, OBC, SC)पुरुष STमहिला (Gen, OBC, SC)महिला ST 
हाइट170cm162.5cm157cm150cm
चेस्ट80-85 cm76-80cmनहीं नापी जाएगीनहीं नापी जाएगी
दौड24 मिनट में 5 km24 मिनट में 5 km8.5 मिनट में 1.6km8.5 मिनट में 1.6km

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  10. दो रंगीन फोटो
  11. पहचान पत्र

अप्लाई करने के लिए

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना होगा।

जिसके बाद एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जायेगे।

जहा पर सबसे पहले तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।

उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा, जिसे आपको सही सही भरना होगा।

उसके बाद एप्लीकेशन फीस जमा करनी पड़ेगी।

इस तरह से आप एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहा पर क्लिक करे 

Leave a Comment