सुपरवाइजर टेक्निशन के पदों पर भर्ती, वेतन 30 हजार के पार।

सुपरवाइजर टेक्निशन के पदों पर भर्ती: दोस्तों अगर आपने 10th या 12th पास कर ली है तो हम आपके लिए कुछ भर्ती की जानकारी लेकर आये है, जिसमे सुपरवाइजर, टेक्निशन, फायरमैन इस तरह के पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है।

ये भर्ती सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस की तरफ से निकाली गयी है, जिसके लिए spphyderabad.spmcil.com वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Government Job Telegram Group

सुपरवाइजर टेक्निशन के पदों पर भर्ती (Security Printing Press Recruitment)

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से 99 खाली पदों को भरा जायेगा जिसके लिए 15 मार्च 2024 से एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने शुरू हो चुके है और इनके लिए आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2024 रहने वाली है।

विभागसिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL)
पद का नामसुपरवाइजर, टेक्निशन
पदों की संख्या96
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तारीख15 मार्च 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आख़िरी तारीख15 अप्रैल 2024

असिस्टेंट टीचर के 1544 पदों पर भर्ती, वेतन 50 हजार के लगभग।

नयोदय विधालय में बम्पर भर्ती, 10th, 12th पास करे अप्लाई।

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए सामान्य और ओबीसी जाति वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रूपये जबकि एएससी और एसटी जाति वालो के लिए एप्लीकेशन फीस 200 रूपये रखी गयी है।

पदों की जानकारी

पद का नाम पदों की संख्या 
सुपरवाइजर (प्रिंटिंग)02
सुपरवाइजर (टेक्निकल कंट्रोल)05
सुपरवाइजर (OL)01
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट12
जूनियर टेक्नीशियन (प्रिंटिंग/ कंट्रोल)68
जूनियर टेक्नीशियन (फिटर)03
जूनियर टेक्नीशियन (वेल्डर)01
जूनियर टेक्नीशियन: (इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रुमेंटेशन)03
फायरमैन01
टोटल96

योग्यता

फायरमैन के पद के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास किया हुआ होना चाहिए और साथ ही हाइट= 165cm और चेस्ट= 79 से 84cm के बीच में होनी चाहिए।

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पद के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55% नंबर से ग्रेजुएशन पास की हुई होनी चाहिए।

सुपरवाइजर (OL) के पद के लिए उम्मीदवार का हिंदी या अंग्रेजी भाषा में मास्टर डिग्री की हुई होनी चाहिए और साथ संस्कृत और किसी अन्य भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए।

जूनियर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रुमेंटेशन) के पद के लिए उम्मीदवार का इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्ट्रुमेंटेशन ट्रेड से आईटीआई की हुई होनी चाहिए।

जूनियर टेक्नीशियन (वेल्डर) के पद के लिए उम्मीदवार का वेल्डर ट्रेड से आईटीआई पास की हुई होनी चाहिए।

जूनियर टेक्नीशियन (फिटर) के पद के लिए उम्मीदवार का फिटर ट्रेड से आईटीआई पास की हुई होनी चाहिए।

जूनियर टेक्नीशियन (प्रिंटिंग/ कंट्रोल) के पद के लिए उम्मीदवार का प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया होना चाहिए या प्रिंटिंग ट्रेड में आईटीआई की हुई होनी चाहिए।

सुपरवाइजर (टेक्निकल कंट्रोल) के पद के लिए उम्मीदवार का प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में B.E, B.Tech, या B.SC की हुई होनी चाहिए।

सुपरवाइजर (प्रिंटिंग) के पद के लिए उम्मीदवार का प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में B.E, B.Tech, या B.SC की हुई होनी चाहिए।

आयु सीमा

इन सभी पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा रखी गयी है।

पद का नाम आयु सीमा 
सुपरवाइजर (प्रिंटिंग)18 से 30 साल
सुपरवाइजर (टेक्निकल कंट्रोल)18 से 30 साल
सुपरवाइजर (OL)18 से 30 साल
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट18 से 28 साल
जूनियर टेक्नीशियन (प्रिंटिंग/ कंट्रोल)18 से 25 साल
जूनियर टेक्नीशियन (फिटर)18 से 25 साल
जूनियर टेक्नीशियन (वेल्डर)18 से 25 साल
जूनियर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रुमेंटेशन)18 से 25 साल
फायरमैन18 से 25 साल

और इन सभी आयु सीमा में OBC वालो को 3 साल की SC और ST वालो को 5 साल की छूट मिलेगी।

वेतन

इन सभी पदों पर वेतन अलग अलग मिलेगा लेकिन फिर भी 30,000 से 70,000 रूपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर सबसे पहले ऑनलाइन एग्जाम लिया जायेगा जसिके बाद एक स्किल टेस्ट होगा जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और आखिर में मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा, इस तरह से इसके लिए भर्ती प्रकिर्या रहेगी।

ऑनलाइन एग्जाम सिलेबस

  1. General Awareness
  2. English Language skills
  3. Numerical Aptitude
  4. Reasoning Aptitude
  5. Technical Subject

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. उम्मीदवारों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  7. आधार कार्ड
  8. दो रंगीन फोटो

महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 
नोटीफकेशन के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

Leave a Comment