Saraswati Sadhana Yojana: Gujarat government launched the Saraswati Sadhana yojana or Free Bicycle yojana. Gujarat government will give the cycle to scheduled caste girl. By which they can go to the school. And the purpose of this Yojana is to increase the education rate. So that all children can get an education and make a better future.
Saraswati Sadhana Yojana 2019
Free Cycle Yojana
गुजरात में पिछड़े वर्ग की लड़कियों की स्कूल जाने की दर लगातार घटती जा रही है बहुत सी लड़किया साधन और पैसे की वजह से स्कूल नहीं जा पति है जिसके लिए सर्कार लगातार प्रयाश कर रही है। और नयी नयी योजनाए लती रहती है जिससे की लड़किया प्रोत्साहित हो। और अच्छी शिक्षा प्राप्त करके अपना अच्छा भविष्य बना सके ऐसी ही गुजरात सरकार योजना की शुरुवात की है जिसका नाम है सरस्वती साधना योजना या फ्री साइकिल योजना। इस योजना का मकसद अनुसूचित जाति की लड़कियों को उत्त्साहित करना। जिससे लड़कियों की स्कूल जाने की दर में बढ़ोतरी हो।
इस योजना का फायदा सिर्फ अनुसूचित वर्ग की लड़कियों को ही मिलेगा। गुजरात सरकार एस सी जाति की लड़कियों को 9 कक्षा की लड़कियों को साइकिल प्रदान करेगी जिससे की वे अपनी आगे की शिक्षा पूरी कर सके। दसवीं और इंटरमीडिएट शिक्षा का मुख्य दौर होता है लेकिन बहुत सी लड़किया सहूलियत नहीं होने की वजह से अपनी शिक्षा को बीच में ही छोड़ देती है। Saraswati sadhana Yojana का उद्द्श्ये सभी लड़कियों को साइकिल मुहैया करना है जिससे वे अपनी शिक्षा को पूरा कर सके। इस योजना पर काम शुरू हो गया है और गुजरात की बहुत सी लड़किया इसका लाभ उठा पायेगी।
Saraswati Sadhana Yojana Registration
इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको गुजरात की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होना। गुजरात की ऑफिसियल वेबसाइट sje.gujarat.gov.in है। जिस पर जाकर आपने अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इसका प्रोसेस आसान है आप चाहे तो अपने मोबाइल की मदद से भी Saraswati Sadhana Yojana Application Form भर सकते है। जैसे ही आप Gujarat Official Website पर आएंगे तो आपको सरस्वती साधना योजना रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है उसके बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आप अपनी डिटेल्स भर सकते है और अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
Saraswati Sadhana Yojana Eligibility
इस योजना का फायदा अनुसूचित वर्ग की सभी लड़किया नहीं उठा सकती उसके लिए सरकार ने कुछ eligibility रखी है। जो नीचे दी गए है तो अगर आप इसके लिए eligible है तो ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।
- इस योजना का लाभ सिर्फ उन्ही लड़कियों को मिलेगा जो कक्षा 9 में शिक्षा प्राप्त कर रही है और अगर आपने कक्षा 9 पास कर ली है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती।
- और यदि आप अनुसूचित जाति में आती है तो आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।
- यदि लड़की के माता पिता की पारिवारिक आय 120000 गांव में और शहरी क्षेत्र में 150000 से अधिक है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते। आपकी आय इनसे कम ही होनी चाहिए।
ऊपर बताई गए स्थित में ही लड़की फ्री साईकिल प्राप्त कर सकती है अनयथा वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती।
Sarswati Sadhana Yojana Benifits (सरस्वती साधना योजना लाभ)
- इस योजना से अनुसूचित जाति की लड़कियों को साइकिल प्राप्त होगी जिससे वो अपनी आगे को पूरा कर सके।
- हर साल लड़कियों की पढाई छोड़ने की दर बढ़ रही थी इससे उसमे गिरावट आएगी।
- Sarswati Sadhana Yojana से लड़कियों प्रोत्साहित होगी और स्कूल में जाने की लिए उत्तेजित होगी।
- योजना के बाद लड़कियों की शिक्षा की स्थिति में सुधार होगा।
- इस योजना के बाद 14 से 18 वर्ष की लड़कियों को शिक्षा का माहौल प्राप्त होगा।
फ्री साइकिल योजना गुजरात में लड़कियों के लिए एक वरदान साबित होगा। जिससे गुजरात में शिक्षा के स्तर में सुधार होगा लड़किया अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पायेगी। और बाकि लड़कियों को भी इससे उत्त्साहित होगी। इससे लड़कियों को स्कूल में जाने में भी सुविधा प्राप्त होगी।
आपको ये सरस्वती साधना योजना या फ्री साइकिल योजना कैसे लगी हमे जरूर बताये और इस योजना का लाभ लेने के लिए आप गुजरात सरकार के official website प अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।