इस राज्य के विभागों में निकली 350 से ज्यादा बड़े पदों पर भर्ती, करे अप्लाई

इस राज्य के विभागों में निकली 350 से ज्यादा बड़े पदों पर भर्ती: दोस्तों ये भर्तियां उत्तराखंड राज्य में निकली है, जिसमे उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड हाई कोर्ट की तरफ से ये भर्तियां निकाली गयी है।

इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है अगर आप इच्छुक है तो हमने इनके बारे में कम्पलीट जानकारी नीचे दी है जिससे की आप इनमे आसानी से अप्लाई कर सके। आइये इनके बारे में अब विस्तार से जानते है।

इस राज्य के विभागों में निकली 350 से ज्यादा बड़े पदों पर भर्ती (Uttarakhand Bharti)

दोस्तों उत्तराखंड राज्य में अभी हाई कोर्ट और पुलिस विभाग में भर्ती निकली हुई है जिसमे लगभग 350 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है, जिनके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और भर्तियां चल रही है।

हाई कोर्ट में भर्ती

उत्तरखंड हाई कोर्ट में असिस्टेंट के पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है, जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 25जनवरी से भरे जाने शुरू हो जायेगे, जिनके लिए आखिरी तारीख 22 फरवरी 2024 रहेगी।

विभागउत्तराखंड हाई कोर्ट
पद का नामजूनियर असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट
पदों की संख्या139
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख25 जनवरी 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख22 फरवरी 2024
एप्लीकेशन फीस जनरल वालो के लिए1000 रूपये
एप्लीकेशन फीस OBC, SC, ST वालो के लिए500 रूपये
योग्यताग्रेजुएशन पास
आयु सीमा21 से 35 साल
अप्लाई करने लिएयहाँ पर क्लिक करे 

पुलिस विभाग में भर्ती

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की तरफ से पुलिस इंस्पेक्टर के लिए भर्ती निकली है, जिसमे 222 पदों पर भर्ती निकली है जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म 31 जनवरी से भरे जाने शुरू हो चुके है और आखिरी तारीख 20 फरवरी 2024 रहेगी।

विभागउत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC)
पद का नामपुलिस इंस्पेक्टर
पदों की संख्या222
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीख31 जनवरी 2024
एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरी तारीख20 फरवरी 2024
योग्यताग्रेजुएशन पास + 6 महीने का कंप्यूटर सर्टिफिकेट
आयु सीमा21 से 28 साल
आयु सीमा (OBC, SC,ST)अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट
अप्लाई करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे 

उत्तराखंड में इन दो विभागों में अभी नौकरियां चल रही है, जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते है, और अगर कोई किसी तरह का सवाल है तो आप हमे कमेंट करके भी पूछ सकते है।

Leave a Comment