Rajput ko kaise kabu kare (बहुत आसान है राजपूत को काबू करना)

राजपूत को काबू कैसे करे, अगर ये सवाल आपके मन में आया है तो इसका सीधा सा एक जवाब है की राजपूत को काबू में करना आपके बस की बात नहीं है। 

एक बार राजपूत जिस चीज़ पर डट गए तो फिर पीछे हटने का नाम नहीं लेते है तो इससे अच्छा यही होगा की तुम ये उल्टी सीधी चीज़े गूगल पर ढूंढ़ना बंद करदो। 

rajput ko kaise kabu kare

लेकिन हा एक तरीका है इन्हे काबू करने का वो है प्यार से, अगर बात कही प्यार की आ जाये तो फिर उसके लिए सब कुछ कर सकते है लेकिन फिर भी सर नहीं झुका सकता। 

राजपूतो की बात निराली है, सबसे अलग है। अगर चाहोगे काबू करना, इन्हे तो तेरी पीढ़िया याद दिला देंगे। 

तो इस बात का निष्कर्ष यही है की ऐसी चीज़े गूगल पर सर्च करना बंद करो, प्यार से रहो, खुश रहो। ये बिना बात के कभी किसी पर हाथ नहीं उठाते, सभी से प्यार में रहते है और हमेशा खुश रहते है तो आप भी खुश रहे और राजपूत को काबू में करने की ना सोचे। 

राजपूतो से जुडी कुछ जरुरी बाते

  • राजपूत दिल के सच्चे होते है। 
  • ये कभी किसी से बिना बात झगड़ा मोल नहीं लेते। 
  • राजपूत हमेशा प्यार से रहते है। 
  • अपने से बड़ो की इज्ज़त करते है। 
  • सभी को राम राम बोलकर चलते है। 
  • माँ बहनो की इज्ज़त करते है। 
  • किसी बात पर अड़ जाये तो पीछे नहीं हटते। 

पशुपालन विभाग में नौकरी कैसे पाए 2021 में 

उसूलों के सरताज है हम, मां भवानी के अरदास है हम। 

राजपूताना- राजपूत हूं, जोश और होश दोनों साथ रखता हूं।।

 

भाई बोलने का हक़ सिर्फ हमने, अपने दोस्तों को दिया है। 

वरना दुश्मन तो आज भी हमे, बाप बोलकर बुलाते है।।

 

जब तक हमारे सिर पर, माँ भवानी की रहमत रहेगी। 

तब तक हर बन्दे में, राजपूत नाम की दहशत रहेगी।।

 

देख पगली गाजर का हलवा और राजपूत का जलवा दोनों होश उड़ा देते है। 

 

राजपूतो को अगर आजमाना है तो एक बार आजमा कर देख लेना। 

जुबान से भी, तलवार से भी।।

 

Leave a Comment